5 बेहतरीन उषा सिलाई मशीन की रेट लिस्ट, कीमत और रिव्यू

Title 5 बेहतरीन उषा सिलाई मशीन की रेट लिस्ट, कीमत और रिव्यू-compressed

मशीनों ने इंसानी ज़िन्दगी को इतना आसान बना दिया है की हर एक काम के लिए एक अलग मशीन हैं कपडे धोने के लिए वाशिंग मशीन बर्तन धोने के लिए डिशवाशर ऐसी कई मशीने हैं अब इनमें से कई मशीने ऐसी हैं जिनके बिना शायद काम ही ना हो सके और कुछ ऐसी हैं जो ना भी हों तो कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ता जहाँ तक बात सिलाई मशीनों की है तो इनको हम जीने के लिए ज़रूरी मशीनों की लिस्ट में रख सकते हैं.

 और फिर जब बात हो सिलाई मशीन की तो उषा सिलाई मशीन का नाम बिना सोचे ही आ जाता है आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं 5 बेहतरीन उषा सिलाई मशीन की रेट लिस्ट की इस आर्टिकल में आपको मिलेगी उषा सिलाई मशीन की कीमत और कैसा होता है अनुभव इनको इस्तेमाल करने का आइये आगे बढ़ते हैं

5 बेहतरीन उषा की सिलाई मशीन रेट लिस्ट

Contents

5 बेहतरीन उषा की सिलाई मशीन रेट रिव्यु

1. Usha Janome Wonder Stitch Plus Automatic Sewing Machine, White 

ये एक ऐसी सिलाई मशीन है जो आपके सिलाई के दौरान अनुभव को ख़ास और आरामदायक बनती है इस मशीने में आपको मिलता है

  • इस मशीन में आपको तीन डायल पैटर्न मिलते हैं लम्बाई में सिलाई के लिए और चौड़ाई में सिलाई के लिए
  • आर्म फ्री सिलाई यानी बिना हाथों का इस्तेमाल किये सिलाई करने की आज़ादी
  • बटन होल स्टिच सहित 23 बिल्ट-इन-स्टिच
  • स्ट्रेच स्टिचिंग, बटन फिक्सिंग, रोल्ड हेमिंग, सैटिन स्टिच, जिप फिक्सिंग और स्मोकिंग जैसे 12 एप्लिकेशन।
  • इन-बिल्ट 58 स्टिच फंक्शन

इस मशीन की अन्य जानकारी

ये सिलाई मशीन जितनी ज़्यादा आकर्षक है देखने में उतना ही आसान भी है इसका इस्तेमाल करना कोई भी बड़ी आसानी से इसका उपयोग कर सकता है आइये जान लेते हैं इसकी अन्य जानकारियों को

  • इस मशीन का वज़न 6.99 किलोग्राम है इसका लम्बाई चौड़ाई इस प्रकार है ‎ 38.1 x 20.5 x 28.8 cm
  • इसको बिजली के इस्तेमाल से चलाया जा सकता है
  • इसका रंग सफ़ेद है
  • इसकी बॉडी मज़बूत प्लास्टिक से बनी हुई है

क्या कीमत है Usha Janome Wonder Stitch Plus Automatic Sewing Machine की

ये मशीन जो आराम और सुविधा हमको देती है उसके सामने इसकी कीमत आपको लगेगी की शायद कंपनी ने कुछ कम रखी खैर कैसे किसी चीज़ की कीमत तय की जाती है ये एक अलग बात है आज हम बात का रहे हैं की इस उषा की सिलाई मशीन की कीमत कितने है तो आपको बता दें की इस की कीमत है सिर्फ 16,489 रूपए आपको इसको कई पेमेंट मोड़ के ज़रिये मंगवा सकते हैं जैसे

  • कैश ऑन डेलिवरी
  • UPI पेमेंट्स
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड के द्वारा
  • नेट बैंकिंग के द्वारा
  • आपको EMI का भी विकल्प मिल जायेगा

2. Usha Janome Marvela 60- Watt Sewing Machine (White/Blue Decals)

बात है सिलाई मशीन की और जब उषा का नाम जुड़ जाता है किसी सिलाई मशीन से तो जुड़ जाता है भरोसा खुद ब खुद  Usha Janome Marvela 60- Watt Sewing Machine में आपको मिलता है

  • कलर कोडेड फेस प्लेट और 7 इन-बिल्ट टांके वाली AZ सिलाई मशीन हैंडल के साथ कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल
  • सुई बार पर एक ऑटो ट्रिप बॉबिन वाइन्डर और थ्रेड कटर है।
  • सुई बार पर स्विच थ्रेड कटर के साथ सिलाई लाइट चार चरण में  बटन होलिंग
  • सिंगल टच रिवर्स सिलाई के साथ परिपत्र सिलाई के लिए हाथ के साथ
  • इस मशीन की सिलाई गति: 550 एसपीएम है

इस मशीन की अन्य विशेषताएं

ये मशीन आपको देगी सिलाई करने का एक अनोखा अंदाज़ जिससे आपका सिलाई करने का अनुभव बदला जाने वाला है इस महसीन की कुछ अन्य खूबियां हैं जैसे

  • ये आपको दो रंगों में मिल जाएगी सफ़ेद और नील रंग में
  • इस मशीन का वज़न 5.5 किलो ग्राम का है
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बिजली की ज़रूरत पड़ेगी
  • इस मशीन की लम्बाई चौड़ाई है  33 x 16 x 24 cm
  • इसकी बॉडी मज़बूत प्लास्टिक से बनी हुई hai

क्या कीमत है Usha Janome Marvela 60- Watt Sewing Machine की

हमने देखा की इस मशीन में क्या क्या खूबियां हैं यक़ीनन आपका मन भी हो रहा होगा की कैसे इस मशीन को ख़रीदा जा सकता है मगर उसके पहले आपके मन ये सवाल भी आ आ रहा होगा की आखिर कीमत कितनी होगी इस मशीन की तो आपको जानकर हैरानी होगी की इस मशीन की कीमत सिर्फ 9270/- रूपए है

इस मशीन को ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं जिसके लिए आपको पेमेंट के कई सारे विकप्ल मिलते हैं जैसे

  • कैश ऑन डेलिवरी
  • UPI पेमेंट्स
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड के द्वारा
  • नेट बैंकिंग के द्वारा
  • आपको EMI का भी विकल्प मिल जायेगा

3. Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White/Blue)

एक तो भरोसा उषा का और जापानी तकनीक का कमाल और की चाहिए अगर आप सिलाई मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये ना सिर्फ एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है किसी के लिए और अगर आप इसका इस्तेमाल खुद भी करना चाहें तब भी ये एक बहुत सही चुनाव साबित होगा आपके लिए आइये देख लेते हैं कैसी है ये Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White/Blue) सिलाई मशीन

  • इस मशीन के साथ आपको मिलता है मुफ़्त सिलाई किट की कीमत ₹500/- (इसमें 18 एन थ्रेड स्पूल, 12 एन बटन, 1 एन कैंची, 5 एन सुई और 1 एन मापने वाला टेप शामिल है)
  • कॉम्पैक्ट फ्री आर्म के साथ ऑटोमैटिक ज़िग-ज़ैग सिलाई मशीन।
  • धागा तनाव नियंत्रण: मैनुअल
  • 7 बिल्ट-इन टांके और 14 स्टिच फंक्शन जिसमें 4-स्टेप बटन होलिंग शामिल है; लेस फिक्सिंग, क्विल्टिंग, स्मॉकिंग और रोल्ड हेमिंग सहित सात फंग्शन
  • ऑटो ट्रिपिंग प्रणाली, कढ़ाई के लिए फ़ीड ड्रॉप, मैनुअल सुई थ्रेडिंग
  • सिलाई की गति 550SPM (प्रति मिनट टांके), सिलाई लंबाई नियंत्रण, तीन गुना सिलाई की ताकत
  • वारंटी, 2 साल के निर्माताओं की वारंटी

इस मशीन की अन्य विशेषताएं

ये मशीन ख़ास उसके लिए जो सिलाई से प्यार करता है ये ना सिर्फ उनके लिए है जो सिलाई जानते बल्कि उनके लिए भी बेहद सरल और सुविधाजनक है जो अभी सिलाई करना सिख रहे हैं क्या क्या हैं इस मशीन की विशषताएँ आइये देख लेते हैं

  • इस मशीन की बॉडी मज़बूत प्लास्टिक से बनाई गई है जिसकी वजह से ये आपके साथ एक लम्बे समय तक रह सकती है
  • इसका वज़न 6.5 किलो है
  • इसकी लम्बाई और चौड़ाई इस प्रकार है 368.3 x 203.2 x 292.1 Meters
  • ये बिजली से चली जाती है

क्या कीमत है Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White/Blue) की

ऐसी कोई वजह शायद आप नहीं तलाश कर सकें की क्यों ना इस मशीन को ख़रीदा जाये मगर खरीदने के लिए आपको ये तो पता होना ही चाहिए की क्या हैकिमत ऐस मशीन की तो आपको बता दें की इस मशीन की कीमत 8999/- रूपए है

इस मशीन को ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं जिसके लिए आपको पेमेंट के कई सारे विकप्ल मिलते हैं जैसे

  • कैश ऑन डेलिवरी
  • UPI पेमेंट्स
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड के द्वारा
  • नेट बैंकिंग के द्वारा
  • आपको EMI का भी विकल्प मिल जायेगा

4. Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White)

किसी को भी बाजार में भरोसा कायम करने में सालों का समय लग जाता है वैसा ही उषा के साथ भी है जब भी ज़िक्र आता है कहीं बातों में सिलाई मशीन का तो सबसे पहले दिमाग में जो नाम खुद से चला आता है वो है उषा सिलाई मशीन इसी को भरोसा कहते हैं आइये देख लेते हैं की कैसी है Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White)

  • बटन होल स्टिच सहित 13 बिल्ट-इन टांके, स्ट्रेच स्टिचिंग, बटन फिक्सिंग, रोल्ड हेमिंग, सैटिन स्टिच, जिप फिक्सिंग और स्मोकिंग सहित 21 एप्लिकेशन। ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन सिस्टम; 4-चरण बटन छेद
  • इसमें आपको मिलता है ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच, पैटर्न और स्टिच लंबाई चयन के लिए दो डायल, सिलाई गति: 550 एसपीएम
  • ये मशीन हल्की है और कैरी करने वाले हैंडल के साथ आती है
  • सर्कुलर सिलाई के लिए अलग करने योग्य विस्तार के साथ फ्री आर्म के साथ स्वचालित ज़िग-ज़ैग सिलाई मशीन
  • इस मशीन में आपको मिलता है वारंटी: 2 साल की वारंटी

अन्य विशेषताएं इस मशीन की

ऐसा नहीं है की बाजार में और कोई मशीन ही ना मिले आपको मगर आप इस मशीने के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं आइये जान लेते है क्या है अन्य विशेषताएं इस मशीन की

  • इस मशीन की बॉडी को AB से बनाया गया जो की एक बहुत मज़बूत पदार्थ होता है
  • इस मशीन का वज़न मात्रा 7.42 है
  • इसकी लम्बाई और चौड़ाई 35 x 23 x 45 Centimeters

क्या कीमत है Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White) की

जब आप कोई सामान को खरीदते है तो कई बार उसकी कीमत से आप संतुष्ट नहीं होते फिर आप धीरे धीरे उस सामान का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं जो अनुभव होता है आपको उस सामान के इस्तेमाल करने से वो आपको संतुष्टि देता है तब आप उसकी ज़्यादा कीमत के लिए शिकायत नहीं करते अब जहाँ तक बात है `Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White) की तो इसकी कीमत 12397/- रूपए है

इस मशीन को ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं जिसके लिए आपको पेमेंट के कई सारे विकप्ल मिलते हैं जैसे

  • कैश ऑन डेलिवरी
  • UPI पेमेंट्स
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड के द्वारा
  • नेट बैंकिंग के द्वारा
  • आपको EMI का भी विकल्प मिल जायेगा

5. Usha Janome Allure DLX Electric Sewing Machine -White

उषा के नाम से तो भारत में हर कोई परिचित है मगर ये Janome क्या है ये शायद काम लोग जानते होंगे ये जापान की एक कंपनी है जो भारत में उषा के साथ मिलाकर काम कर रही है इसी साझेदारी की ये सिलाई मशीन हैं Usha Janome Allure DLX Electric Sewing Machine -White आइये देख लेते हैं क्या है इस मशीन की ख़ास बात

  • ये मशीन कास्ट आयरन से बनी हुई है
  • ये सफ़ेद रंग में उपलब्ध है
  • इसका इस्तेमाल बिजली से किया जा सकता है
  • इसका वज़न 6 किलो 740 ग्राम है
  • इसकी लम्बाई और चौड़ाई इस तरह से है  44.5 x 34.79 x 23.3 cm

क्या कीमत है Usha Janome Allure DLX Electric Sewing Machine -White की

इस सिलाई मशीन की कीमत 14299/- रूपए है आप इसको ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं जिसके लिए कई सारे पेमेंट के विकल्प उपलब्ध है जैसे

  • कैश ऑन डेलिवरी
  • UPI पेमेंट्स
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड के द्वारा
  • नेट बैंकिंग के द्वारा
  • आपको EMI का भी विकल्प मिल जायेगा

सिलाई मशीन के पायदान

आपने देखा होगा सिलाई मशीने दो किस्म की होती हैं एक तो वो जिसको हाथों से चलना पड़ता है और एक होती है जिसमे पायदान लगे हुए होते हैं इस पायदान के ज़रिये चलाया जाता है इन मशीनों को चलाया जाता है अब सिलाई मशीने भी इलेक्ट्रिक से चलने वाली आ गईं हैं तो उनके पायदान भी इलेक्ट्रिक से चलने वाले बाजार में मिलने लगे हैं जो आसानी से मशीन के साथ लगाए और इस्तेमाल किये जा सकते हैं 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आज हमने जाना 5 बेहतरीन उषा की ऐसी सिलाई मशीनों के बारे में जिनकी मांग बाजार में बहुत है और इनका इस्तेमाल भी बड़ा आसान है आप घरेलु उपयोग के लिए या अपनी दुकान के लिए भी इन मशीनों का उपयोग कर सकते हैं उम्मीद है आपके सिलाई मशीन खरीदने के फैसले में ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा. 

FAQ’s

सिलाई मशीन उषा की क्या रेट है?

सामान्यता अच्छे क्वालिटी की उषा सिलाई मशीन आपको १० से १५ हजार तक मिल सकती है. 

सिलाई मशीन का रेट कितना है?

सामान्यतः आम सिलाई मशीन का रेट ५००० से १०००० तक होता है. 

सिलाई मशीन कौन सी खरीदनी चाहिए?

अगर ब्रांड की बात करे तो सालों से उषा कंपनी सबसे अच्छी सिलाई मशीन बनती आ  रही है और इसलिए उषा सिलाई मशीन सबसे अच्छी सिलाई मशीन है. 

सबसे अच्छी सिलाई मशीन कौन सी कंपनी की होती है?

उषा कंपनी की सिलाई मशीन सबसे अच्छी होती है.

बेस्ट सिलाई मशीन कौन सी है?

Usha Janome Allure Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine ये सबसे अच्छी सिलाई मशीन है. 

5 बेहतरीन उषा सिलाई मशीन की रेट लिस्ट, कीमत और रिव्यू
5 बेहतरीन उषा सिलाई मशीन की रेट लिस्ट, कीमत और रिव्यू

5 बेहतरीन उषा सिलाई मशीन की इस आर्टिकल में आपको मिलेगी उषा सिलाई मशीन की कीमत और कैसा होता है अनुभव इनको इस्तेमाल करने का आइये आगे बढ़ते हैं.

Product Brand: Usha

Product Currency: INR

Product Price: 10000

Product In-Stock: InStock

Editor's Rating:
5

Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है. और में एक Affiliate Marketer, और Blogger हूँ. और इस वेबसाइट पर में आपके लिए विविध चीज़ों का Unbiased रिव्यु करता हूँ.

Leave a Comment