अगर हम चेहरे की त्वचा की बात करे तो ये हमरे बाकि त्वचा से काफी नाज़ुक और पतली होती है. और अगर आपको अपने चेहरे की त्वचा को साफ़ रखें पसंद है तो जाहिर है आपको कुछ सिर्फ चेहरे के लिए बने प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पड़ेंगे. अगर आप चेहरा साफ़ करने की लिए सामान्य साबुन या फिर डिटर्जेंट इस्तेमाल करते है तो लम्बे समय में ये आपके त्वचा के लिए बहोत हानिकारक रहता है और इसमें कुछ अतितीव्र केमिकल रहते जो की आपके त्वचा को नुकसान कर सकते है.
इसलिए आज हम इस आर्टिकल में इंडिया में बिकने वाले ६ बेहतरीन फेस वाश ले आये है जो की आपके त्वचा को साफ़ करके और शूल ढोल मिटटी और पोल्लुशण को हटके फिर से चमकती और दमकती बनाने में कारगर है.
फेस वॉश क्या होता है?
Contents
फेस वाश एक चेहरे के लिए बनी क्रीम है जो कि चेहरा साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. जैसे की आपको पता होगा हमरे चेहरे की त्वचा बाकि अंगों से नाजुक होती है और अगर आप चेहरा साफ़ करने के लिए आम साबुन लगते है तो आपके त्वचा को काफी हानि पहुंच सकती है.
इसलिए हम चेहरे के लिए फेस वाश इस्तेमाल करते है. जो की काफी नाजुक त्वचा के लिए अच्छा और वैसिही अच्छी तरह से साफ़ करता है.
फेस वॉश को कैसे चुने?
जैसे की हमें पता है की इंडिया में काफी गर्मी और पोल्लुशण रहता है इसलिए एक अच्छा फेस वाश होना जरूरत बन गया है.
परन्तु अगर हम इसमें भी डीप जाये तो बहुत सी लोगों की त्वचा अलग अलग होती है. जैसे की ड्राई त्वचा, ऑयली त्वचा आदि.
परन्तु मुख्य रूप में ये २ प्रकार की होती है. ड्राई स्किन और ऑयली स्किन. और अगर आप फेस वाश की बात करे तो ड्राई स्किन के लिए अलग फेस वाश होता है और ऑयली स्किन के लिए अलग फेस वाश होता है. जो की हमने नीचे डिटेल में बताया है.
इंडिया के सबसे अच्छे फेस वाश कौन से है?
1. Garnier Men Power White Anti-Pollution Double Action Facewash, 100gm
हमारे लिस्ट में पहला स्थान Garnier Men Power White Anti-Pollution Double Action Face Wash को मिला है और मिले भी क्यों न ये इंडिया में बिकने वाला पुरुषों के लिए सबसे अच्छा और बेहतर फेस वाश है. और काफी लोगों ने इसे अमेज़न पे पसंद किया है.
इस फेस वाश की विशेषताओं के बारे में बोले तो इसमें आपको डबल एक्शन फार्मूला मिलता है. पोल्लुशण या फिर सूर्य की तेज किरणों से होने वाला सांवलापन आदि समस्याओं को पूरी तरह ठीक कर देता है.
इसमें आपको एक्टिव चारकोल मिलता है जो की आपके चेहरे के सुक्ष्म छिद्रों में छुपे धुल और मिटटी को पूरी तरह साफ़ करता है. और आपके डेड स्किन सेल्स यानि की आपके त्वचा के ऊपरी परत पे जमे मृत त्वचा को भी पूरी तरह साफ़ करता है.
डबल एक्शन फार्मूला के साथ आने से इसमें आपको ICY clay भी मिलता है जो की हर एक फेसवाश के बाद आपको तारो ताज़ा एहसास दिलाने के लिए काफी है. ICY क्ले मुलतौर आपको छोटे छोटे बर्फ का आनंद दिलाता है जैसे ही आप फेस वाश को धोवोगे आपको आपके फेस पे एक अजीब से ठंडक और ताज़गी महसूस होने लगती है और ये इस फेस वाश की काफी जबरदस्त उपलब्धि है.
Pros
- फेस वॉश करने के बाद एक अजीब सी ठंडी बर्फ का अहसास
- पूरी तरह से धूल मिट्टी की सफाई
- पूरी तरह से सूर्य के तेज किरणों से बचाव
- चमकती और दमकती त्वचा
- मृत त्वचा को काफी हद तक हटाता है
- सवालपन कम करता है.
Cons
- थोड़ा मेहेंगा है.
- और अमेज़न पे काफी आउट ऑफ़ स्टॉक रहता है.
2. Mamaearth Vitamin C Face Wash with Foaming Silicone Cleanser Brush Powered by Vitamin C & Turmeric – 150ml
हमारे लिस्ट में दूसरे सतहों पर मामाअर्थ की और से फेस वाश आता है. और अगर आप अपने त्वचा की ख्याल रखें पसंद करते है तो जाहिर है कही नहीं कही अपने मामाअर्थ ब्रांड का नाम सुना होगा.
मामाअर्थ एक बेहतरीन ब्रांड के जो की नेचर से आने वाले बेहतरीन प्रारूप सामग्री का उपयोग करके आपके केमिकल फ्री प्रोडक्ट प्रदान करता है. और इसी तरह ये फेस वाश की बात करे तो इसमें आपको बिना किसी खतरनाक केमिकल के बिना फेस वॉश मिलता है जो की आजकल बहुत ही अच्छा माना जाता है.
इसके विशेषताओं के बारेमे बोले तो ये विटामिन C और हल्दी के गुणों के साथ आता है जो की चेहरे की विटामिन C कमी पूरी करके आपको काफी तारो ताज़ा अहसास दिलाता है. और हल्दी की बात करे तो हल्दी एन्टीबाटेरिअल गुणों के साथ आती है जो की चेहरे पर छिपे फोड़ों और फुंसिया प्रदान करने वाले कीटाणु को साफ़ करता है. और आपको फोड़ों और फुंसियों से भी बचाता है.
इस फेस वाश की सामग्री के बारेमे बोले तो ये Aqua, Cocamidopropyl Betaine, Glycerin, Caprylic/Capric Triglyceride, Sodium Methyl Cocoyl Taurate, Disodium Cocoamphodiacetate, Sodium Cocoyl Isethionate, Decyl Glucoside, Olive Oil, Sodium Metabisulfite, Cucumber Extract, Turmeric Extract, Aloe Vera Extract, Citric Acid, Lemon Oil & Sodium Ascorbyl Phosphate.
प्रकार के विविध सामग्री के साथ आता है जो की चेहरे के लिए काफी आवश्यक है.
Pros
- केमिकल फ्री
- पूरी तरह से ऑर्गेनिक
- परबीन फ्री
- काफी बेहतर फेस वाश
- 4.3 अमेज़न पर रेटिंग
Cons
- No Cons
3. Pond’s Pure Detox Anti-Pollution Purity Face Wash With Activated Charcoal, 100 g
इस फेस वाश की बात करे तो ये इंडिया में जानी मानी कंपनी पॉड्स की तरफ से आते है. पोंड्स कंपनी इंडिया में चेहरे के लिए बने प्रोडक्ट के लिए काफी प्रचलित होती है. और इनमे से कई प्रोडक्ट इंडिया में दशकों से इस्तेमाल किये जाते है.
इसलिए पोंड्स ब्रांड पर लोगों का काफी भरोसा है. और उसी तरह पोंड्स भी इंडिया में काफी छी तरह से काम करता है इस फेस वाश की बात करे तो ये एंटी पॉल्यूशन फेस वॉश है जो की पोल्लुशण और मिट्टी को डिटॉक्स करने के लिए काफी अच्छा है.
इस फेस वाश में आपको एक्टिवेटिड चारकोल भी मिलता है जो की आपके चेहरे पर जमी मिटटी और धुल को पूरी तरह साफ़ करके आपके चेहरे को दमकता और चमकता बना देता है.
Pros
- फोड़ों और फुंसियों को कम करता है.
- धुल और मिट्टी को गहराई से निकालता है.
- चेहरे को साफ करके एक अच्छी खुशबू से साथ तारो ताज़ा अहसास दिलाता है.
- काफी किफायती है.
Cons
- अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इतनी अच्छी तरह से काम नहीं करेगा.
4. WOW Skin Science Apple Cider Vinegar Foaming Face Wash – with Organic Certified Himalayan Apple Cider Vinegar – No Parabens, Sulphate, Silicones & Color (with Built-in Brush) – 150mL
WOW कंपनी मूल तौर पर इंडिया की कंपनी है और कई सैलून से ये काफी बेहतर प्रोडक्ट इंडिया में प्रदान कर रही है आपको काफी WOW कंपनी के प्रोडक्ट इंडिया में मिलेंगे जैसे फेस वाश से लेके पुरे स्किन केयर इंडस्ट्री और काफी हद तक हेल्थ सप्लीमेंट्स भी WOW प्रदान करता है.
WOW के सारे प्रोडक्ट्स पेहले से ही थर्ड कंपनियों के द्वारा प्रमाणित और काफी ट्रस्ट के साथ आते है. और अमेज़न पर भी काफी अच्छे रिव्यु पाते है. इस फेस वाश की बात करे तो इसमें आपको विविध रूप के आर्गेनिक सामग्री मिलती है जो की साइड इफ़ेक्ट फ्री होती है. और केमिकल की बात कर तो इसमें आपको किसी भी प्रकार के नुकसानकारक केमिकल मिलाये गए नहीं है. इसलिए आप इसे रोज़ इस्तेमाल कर सकते है. इसके खास सामग्री की बात करे तो इसमें आपको आपले Apple Cider vinegar with trusted and certified hologram के साथ मिलता है.
Pros
- केमिकल के बिना आता है.
- धूल और प्रदूषण को गहराईसे साफ़ करता है.
- पूरी तरह से ऑर्गेनिक सामग्री के साथ आता है.
- काफी किफायती दाम में आता है.
Cons
- बाकि फेसवाश से थोड़ा मेहेंगा है.
5. WOW Skin Science Brightening Vitamin C Foaming Face Wash with Built-In Face Brush for Deep Cleansing – No Parabens, Sulphate, Silicones & Color, 150 ml
हमारे लिस्ट में पांचवे स्थान भी WOW की ही तरफ से स्किन ब्राइटनिंग और फोमिंग फेस वाश आता है. जो की पोल्लुशण और मिटटी को गहरायी से साफ़ करने के लिए बेहतर है. इस फेस वाश की खास बात करे तो ये पहले ही इंडिया में बने काफी बेहतर WOW ब्रांड से आता है और ये आपके त्वचा को निखारने का भी काम करता है.
यानि की प्रदुषण से अगर आपकी त्वचा सांवली हो गयी है तो काफी अच्छी तरह से ये साफ़ करके आपको गोरा बना देता है. साथथी ये विटामिन C के साथ आता है जो की फेस के लिए काफी आवश्यक है और आपके चेहरे पर बने छोटे छोटे छिद्रों से आपके त्वचा को पोषण देता है और अंदर से निखारता है.
और इसमें भी आपको बिना किसी खतरनाक केमिकल के बिना आता है इसलिए अगर आपको अपने चेहरे पर आर्गेनिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पसंद है तो ये आपको काफी आकर्षक लगेगा.
Pros
- खतरनाक केमिकल के बिना आता है.
- काफी अच्छी क्लीनिंग करता है.
- आपके सांवलेपन को भी घटाता है.
Cons
- थोड़ा मेहेंगा है.
6. Bella Vita Organic Vitamin C Face Wash For Oily to Normal Skin women & men, Hydration, Brightening, Pore Cleansing, Detan, Pigmentation, Blemishes, Acne & Sensitive Skin, Sulfate & Paraben Free – 225ml
हमारे लिस्ट में अंतिम स्थान पर Bella Vita Organic की तरफ से फेस वाश आता है और ये भी एक इंडिया ब्रांड है. इसकी खास बात करे तो ये काफी कम कीमत में आपको प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट्स प्रदान करता है. इसलिए इसे काफी करता है.
इस फेस वाश के बारेमे बोले तो ये एक आयुर्वेदिक फेसवाश है जो की आयुर्वेदिक तत्वों के साथ आता है. और मुलतौर पर अगर आप महिला है तो ये आपके लिए काफी सही यही.
पुरुषों के लिए ये फेस वॉश नहीं है. इसमें आपको Coffee Beans,Neem Extract, Basil Extracts, Aloe Vera Extract, Menthol, Vitamin E जैसे अनोखे तत्व मिलते है जो की त्वचा को साफ करने में काफी बेहतर है.
Pros
- काफी कियायती दाम
- काफी बेहतर और प्रीमियम क्वालिटी।
- काफी अच्छी तरह से ढोल और मिट्टी को हटाकर साफ कर देता है.
Cons
- ये पुरुषों के लिए नहीं है.
ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे फेस वाश.
No products found.
ड्राई या सुखी स्किन के लिए सबसे अच्छे फेस वाश.
- DERMATOLOGIST-VERIFIED CUSTOMIZED FACE WASH FOR DRY SKIN:...
- GENTLE FACE WASH FOR EVERYDAY USE: Does not irritate or...
- TARGETS DRYNESS AND OFFERS A SMOOTH TEXTURE: This face wash...
- BACKED BY SCIENCE: All SkinKraft products are designed by...
- Target Audience Keywords: Men
- Face wash for men with dull skin of all types, including...
- Removes pollution, dirt, and impurities while also...
- How To Use: Apply on wet face with gentle movements,...
- Enriched with natural ingredients such as absorbing charcoal...
- Contents: 1x Garnier Men TurboBright Facewash, Volume: 100 g
क्या फेस वाश के साइड इफेक्ट्स होते है?
हाँ आपको सवाल सही है कुछ कंपनियां फेस वाश में काफी खतरनाक केमिकल जैसे परबीन और सलफेट इस्तेमाल करते है इसलिए अगर आपको एक अच्छा फेस वाश चाहिए तो आपको काफी ढूढ़ना पड़ेगा इसलिए इस आर्टिकल में हमने आपके आवशकता के अनुसार पूरी तरह से आर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट ले आये है.
इसलिए आप चाहे तो बेफिक्र खरीद सकते है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले ८ बेहतरीन फेस वॉश का रिव्यू किया जो की चेहरे के लिए काफी बेहतरीन और अच्छे है. और आपको इसके विशेषताओं और कमियों के बारे में भी खुलकर बातचीत की.
अगर आपको त्वचा की समस्या है और अक्सर आपको धुल और मिट्टी से आपकी त्वचा को बेजान और सांवली होने लगती है तो आपके लिए ये काफी अच्छी डील साबित हो सकती है. और हमें उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से काफी मदद भी हुई होगी।
इसलिए आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
इस आर्टिकल में मौजूद सभी प्रोडक्ट्स आर्गेनिक और खतरनाक केमिकल के बिना आते है. और पहलेसे ही कई लगों ने इस खरीदकर अच्छे अच्छे रिव्यु भी अमेज़न पर डालें है. इसलिए इनमे से आपको कोई भी प्रोडक्ट खरीदना है. तो आप बेझिझक खरीद सकते है आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
अंत में
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.
इंडिया में बिकने वाले ५ सबसे अच्छे फेस वॉश रिव्यु हिन्दीमे
अगर आपको अपने चेहरे की त्वचा को साफ़ रखें पसंद है तो जाहिर है आपको कुछ सिर्फ चेहरे के लिए बने प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पड़ेंगे.
Product Brand: mamaearth, ponds
Product Currency: INR
Product Price: 200
Product In-Stock: InStock
4.9
Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API
mai aap ka blog padha krta hu aur aap ka content accha hota hai
Wonderful and awesome website I just found through searching and I am glad that I found it.