OnePlus के बारे मे
Contents
OnePlus एक बेहतरीन ब्रांड और उसी ब्रांड का एक बेहतरीन स्मार्टफोन। अक्सर जो लोग एक अच्छा खासा फ़ोन और हर एक मामले में जो बेहतर फीचर्स के साथ आता है वो लोग OnePlus ब्रांड को चुनना पसंद करते है.
OnePlus ब्रांड २०१३ में लांच होगा तहत और तबसे अपने हर कस्टमर को प्रभावित करने में OnePlus ने जरा भी कमी नहीं छोड़ी. सामन्यता OnePlus के मोबाइल्स अप्पर मिडरैंज़ केटेगरी में आते है. और क्वालिटी की बात करे तो OnePlus के हर एक फ़ोन की क्वालिटी flagship लेवल के फ़ोन की तरह होती है.
OnePlus कंपनी जो फ़ोन बनती है वो आपको फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स के साथ बोहोत की किफायती दाम में निर्माण करती है.
और आज हम OnePlus के ले टेस्ट मॉडल (OnePlus Nord 5G) का विश्लेषण और review करने वाले है.
फिजिकल ओवरव्यू (Physical Oveview)
तो फिजिकल ओवरव्यू के बारेमे बोले तो फ़ोन काफी सुन्दर और अकृषक है. फ़ोन के डिस्प्ले के कोने गोलाकार रूप में आते है. और उसमेंही २ कैमरा फिट कर दिए गए है. जो देखनेको काफी आकर्षक और बेहतरीन लगता है.
फ़ोन के backside भी काफी आकर्षक और मजबूत बनायीं गयी है. फ़ोन के पीछे ग्रीन कलर का ग्लॉसी फिनिश और उसके साथ प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास ५ भी दिया गया है. जो की अगर आप की हाथ से फ़ोन गिरता है तो इसपर किसी भी प्रकार का crack या टूटने की सम्भावना को काफी काम कर देता है.
साथही फ़ोन के साइड में वोल्यूम और पावर बटन आते है. और निचली तरफ स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे, और चार्जिंग पोर्ट आते है. सामान्य तौर पर देखे तोह ये काफी सही पोर्ट सिलेक्शन और हार्ड वेयर सिलेक्शन किया गया है. और काफी लोगों को ये पहलेसेही पसंद है.
फ़ोन की विशेषताएं और कमियाँ
फ़ोन के विशेताएं के बारेमे बोले तो ये लिस्ट काफी लम्बी है हर एक लेवेल्स में onelplus ने काफी अच्छा काम किये है.
कैमरा: ये फ़ोन ४ कमरे के साथ 48MP+8MP+5MP+2MP आता है. और मैं कैमरा 48mp का है. फ़ोन सभी बेसिक कैमरा फीचर के साथ,नाईट मोड, फुल HD रिकॉर्डिंग और 4K रिकॉर्डिंग के लिए भी सक्षम है.
स्टोरेज: इसका स्टोरेज भी बोहोत ज्यादा दिया गया है. इसका ROM २५६ज़ीबि के इंटरनल मेमोरी के साथ और १२ जीबी के ram के साथ आता है जो बोहोत्से लोगों के लिए काफी है.
बैटरी: फ़ोन की बैटरी भी काफी दमदार है और ये 4115mah के साथ आती है जो की आराम से आपको २ दिन तक लगातार बैकअप दे सकती है. और इसमें बैटरी optimisation AI भी है जो देर तक बैटरी चलने में मदद करेगी.
5G : ये फ़ोन 5G के साथ आता है इसका मतलब जब भी इंडिया में 5G अवेलेबल जोगा तभी इसमें आप 5G सिम लगाकर 5G का आनंद उठा सकते है और आपको 5G आने के बाद नए फ़ोन लेनेकी भी आवश्यकता नहीं है. तो नेटवर्क के मामले में ये Futureproof फ़ोन है.
डिस्प्ले: ये मोबाइल amoled स्क्रीन के साथ आता है जिसके कारन आपको हर एक कलर निखरकर और आकर्षक दिखता है. और डिस्प्ले साइज और रेसोलुशन की बात करे तो ६.४४ इंच के साथ 90hz डिस्प्ले आता है जो की देखने के लिए काफी सहज होता है.
प्रोटेक्शन: ये फ़ोन आगे और पीछे दोनों तरफ से गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है जिसका मतलब टूटने और स्क्रैच पड़ने की संभावना काफी काम हो जाती है.
प्रोसेसर: ये मोबाइल खासतौर पर हैवी टास्क के लिए बनाया गया है इसके कारण इसके काफी शक्तिशाली प्रोसेसर भी डाला गया है. और ये Qualcomm Snapdragon 765G 5G प्रोसेसर चिप के साथ आता है.
साथही फ़ोन १ साल के गारंटी के साथ आता है इसलिए आपको किसी चीज़ की चिंता भी करने की जरुरत नहीं है.
कैमरा सैम्पल्स
जैसेकि ऊपर हमने आपको कैमरा के बारे में बताया है उसी नीव रखते हुए मोबाइल काफी आकर्षक और बैलेंस्ड फोटो कीचता है जो की बिना किसी कलर छेड़छाड़ के ओरिजिनल लगते है.
और यही बात काफी लोगों को ऐच्छिक लगती है की ये साधारण chinese फ़ोन जैसे कैमरा में कलर को चेंज या घटाया नहीं है ये जैसा सिन है वैसे फ़ोन लेता है.
कैमरा के कुछ सैंपल नीच दिए गए है आप खुद जज कर सकते है.
Camera Sample 1
Camera Sample 2
Camera Sample 3
Amazon पर OnePlus Nord 5G के Reviews
जैसा की हमने आप को फ़ोन के बारेमे में बोलै है वैसेही काफी लोगों ने इसका रिव्यु अमेज़न पे दिए है और काफी लोगों को ये फ़ोन एक असरदार फ़ोन लगता है.
काफी लोग इसके डिस्प्ले से खुश है तो बोहोत्से लोगों को इसका फिजिकल ओवरव्यू काफी पसंद आया है और गेमिंग की बात करें तो ये तो किसीसे काम नहीं इसका हार्डवेयर काफी पावरफुल और सटीक है जो हर प्रकार के हैवी गेम या अप्प्स को रन करने के लिए काबिल है.
अगर ये रिव्यु आप खुद निहारना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से आप पढ़ सकते है.
Real mobile Images
हमें पता है की ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को अच्छा दिखने की लिए इमेज एडिटिंग और बोहोतसारे तरीको को आजमाती है लेकिंग इस ब्लॉग पर आपको कोय भी ब्रांड बेवक़ूफ़ नहीं बना सकता
माना की फ़ोन काफी सही है और फीचर्स भी काफी सही है लेकिंग फ़ोन के रियल फोटोज और इमेजेज देखना आपकी जरूरत एंव कर्त्तव्य है तो नीच कुछ फ़ोन के रियल फोटोज डेल है आप देख के ओवरव्यू जान सकते है और रियल qulaity का भी अंदाज़ा लगा सकते है.
Realworld Images 1
Realworld Images 2
Realworld Images 3
- 5 Best Organic Honey In India | इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन आर्गेनिक शहद
- 5+ Best Air Cooler In India (हिंदी में रिव्यु)
- Feecom Safran Morpho Idemia MSO 1300 E3 USB Fingerprint Scanner हिंदी में रिव्यु
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने OnePlus Nord 5G फ़ोन कर रिव्यु किया और आपको इसके विशेषताएँ और कमियों से भी रूबरू करवाया। और सभी बातों और फ़ोन के reviews के बेस पर हम आपको को बताना चाहते है की,
अगर आपको एक पावरफुल फ़ोन जो सभी मामले मे अव्वल और काबिल फ़ोन की आवश्यकता है तो है फ़ोन काफी सही है फ़ोन की वैसे कोई भी बात नेगेटिव अब तक महसूस नहीं हुयी है फिर भी oneplus के सालों के भरोसे से हम दावा करते है की ये फ़ोन आपको किसभी मामले में कमतर महसूस नहीं होगा और लॉन्ग टर्म इस्तेमाल के लिए भी ये फ़ोन काफी नेहतरीन और काबिल है.
और अगर आपको फिर भी किस quetion या संकोच है तो आप नीच दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है आपकी मदद के लिए हम हर वक़्त तत्पर है.
इतनी देर तक हमारे साथ मौजूद रहने के लिए आपको धन्यवाद।
आपको दिन शुभ हो.
images credits : https://www.amazon.in/
I always emailed this web site post page to all my contacts, for the reason that if like to read it after that my friends will too. Cedrick Bole
There may be noticeably a bundle to learn about this. I assume you made certain nice points in options also. Deon Jastrebski
I am so grateful for your post. Really thank you! Awesome. Edgar Whiteis
I am truly glad to glance at this webpage posts which contains lots of valuable data, thanks for providing such information. Abel Beales
Excellent, what a blog it is! This web site gives valuable facts to us, keep it up. Percy Haskew
Pretty! This has been an incredibly wonderful post. Thanks for supplying these details. Jamel Matterson