दोस्तों, मुंहासे स्पेशल सिचुएशन में बहुत ही बेकार फीलिंग दिलवाते हैं।
एक मिनट के लिए सोचिए अगर आपको लड़की/लड़के वाले देखने आ रहे हों और आपके चेहरे पर मुंहासों का अंबार लगा हो, चेहरा ऑयली हो तो ? या फिर आपको कहीं पार्टी में जाना हो जहां पर आपके कुछ खास फ्रेंड्स आ रहे हों तो सोचिए सबके बीच आप कैसा फील करेंगे ?
दोस्तों चेहरे पर पिंपल का होना ठीक वैसा ही है जैसे मक्खन पर बैठी मक्खी। मुंहासे, चेहरे की चमक और लालिमा को पूरी तरह से भंग कर चेहरे के प्राकृतिक सौंदर्य को नष्ट कर देते हैं। दोस्तों आपको पता ही होगा, प्राकृतिक चेहरे में जो आकर्षण होता है वो लाख मेकअप करने पर भी नही आता है। अगर आप अपने मुंहासों और ऑयली स्किन से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्पूर्ण साबित हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम oily skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम ( pimple ke liye cream ) के बारे में बात करेंगे। अगर आपका भी चेहरा ऑयली है और आप चेहरे के मुँहासे से परेशान हो चुके हैं तो आज के आर्टिकल में दिए गए oily skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम का चुनाव करके अपने चेहरे से मुंहासे को गायब कर सकते हैं। आज के हमारे आर्टिकल के मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार हैं –
- पांच बेहतरीन oily skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम।
- पांचों क्रीम की खूबियां।
- इस्तेमाल के तरीके।
Oily Skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम प्राइस लिस्ट
Contents
Oily Skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम रिव्यु
1. Kaya Clinic Pigmentation Reducing Complex, Night cream for tanning, dark spots, scars/marks, All skin types 30 ml
फायदे
- यह एक ऐसी oily skin मुँहासे के लिए क्रीम है जिसे लगाने से आपके चेहरे पर निकले डार्क सर्कल्स धीरे धीरे साफ होने लगते हैं।
- इस क्रीम (pimple ke liye cream) को नियमित रूप से लगाने पर चेहरे की चमक और ब्राइटनेस बढ़ती है।
- oily skin मुँहासे के लिए(mahanse ke liye cream) क्रीम में मौजूद एजेलेइक एसिड और फाइटिक एसिड त्वचा के मुंहासे निकालने में मदद करते हैं।
- इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे पर 2 सप्ताह के अन्दर डार्क सर्कल्स खत्म होने लगते हैं और त्वचा दिखती है एकदम नैचुरल।
- ये क्रीम त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ साथ आपके चेहरे को रखती है बिल्कुल मुलायम और चिकना।
- इसका इस्तेमाल ऑयली स्किन, ड्राई स्किन और सामान्य स्किन पर किया जा सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल ?
- पहले अपने चेहरे को धोकर पोंछ लें
- अब प्रोडक्ट से बूंद भर क्रीम निकाल के, उसे 6 अलग अलग जगहों पर बिंदु की तरह लगा दें।
- अब अपने अंगुलियों से हल्का हल्का ऊपर की ओर मसाज करें, जब तक क्रीम पूरी तरह से त्वचा पर एब्जॉर्ब न हो जाए।
2. DERMATOUCH Bye Bye Acne Spot Oil Free Gel For Acne (All Skin) 30gm
फायदे
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा विकसित किया गया यह (pimple ke liye cream) क्रीम डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है।
- यह जेल क्रीम (mahanse ke liye cream) चेहरे की रेडनेस और इरिटेशन को कम करते – करते खत्म कर देता है।
- इसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार के चेहरे पर किया जा सकता है। चाहे वह ऑयली हो, ड्राई हो या सामान्य हो। पुरुष हो या महिला, कोई भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस क्रीम (oily skin ke liye cream) में मौजूद मेलाफ्रेश टी 96 एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी माइक्रोबियल है। यानी इसको लगाने पर किसी भी प्रकार का जलन नही होगा।
- कैनेडियन विलोहर्ब से बने होने के कारण इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं।
- बेहतर रिजल्ट के लिए हमे इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए।
इस्तेमाल
- पहले अपने चेहरे को धो लें। तब ट्यूब से थोड़ा सा जेल निकाल लें।
- चेहरे पर पांच छह जगह बिंदु की तरह लगा लें।
- हल्के हाथों से मसाज करें जब तक जेल पूरी तरह से चेहरे पर एब्जॉर्ब नहीं हो जाता।
3. The Pink Foundry Acne Spot Corrector & Drying treatment | Fast reduction of Pimples, Blackheads & Whiteheads | Clears Skin | with Salicylic Acid, Sulfur & Zinc | Safe & Dermatologically tested | 30ml
फायदे
- यह क्रीम ( oily skin ke liye cream ) डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित है। और पैराबीन फ्री प्रोडक्ट है।
- यह क्रीम (pimple ke liye cream) दाग धब्बों को साफ करके चेहरे की लाइट को बढ़ाने का काम करता है।
- इस क्रीम में जिंक ऑक्साइड, कैलामाइन, ग्लिसरिन, सल्फर, सलीसाइलिक एसिड होते हैं जो चेहरे पर से सफेद धब्बों, मुंहासे और सभी गंदगी को साफ करने का काम करते हैं।
- अगर आपके चेहरे पर चमक कम है और मुंहासे या दाग धब्बे हैं तो यह क्रीम आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
इस्तेमाल कैसे करें
- इस क्रीम (oily skin ke liye cream) का इस्तेमाल बॉटल को हिलाकर न करें। एक कॉटन के कपड़े से बने तीली को बॉटल में नीचे तक डालें।
- इस तीली को सीधे अपने मुंहासे, दाग धब्बों पर लगाएं।
- रात भर क्रीम को मुंहासे पर लगे रहने दें और सुबह उठकर धो लें।
4. Minimalist 2% Salicylic Acid Serum For Acne, Blackheads & Open Pores | Reduces Excess Oil & Bumpy Texture | BHA Based Exfoliant for Acne Prone or Oily Skin | 30ml
फायदे
- इस क्रीम ( oily skin ke liye cream ) की खास बात यह है कि यह ऑयली स्किन के लिए बहुत उपयोगी है। इसके साथ साथ सेंसिटिव और सभी तरह के चेहरों के लिए लाभदायक है।
- यह एक ऐसी oily skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम है जो पैराबीन फ्री, फ्रेगरेंस फ्री, सिलिकॉन फ्री, सल्फेट फ्री, एसेंशियल ऑयल फ्री और डाई फ्री है।
- इस क्रीम ( pimple ke liye cream ) को लगाने से ऑयली चेहरे, काले धब्बों और हर प्रकार की गंदगी चेहरे पर से कटने लगती है।
- चेहरे की अधिक तेलाहट को कम करके ग्लो को बढ़ाता है। यह क्रीम (oily skin ke liye cream) एंटी माइक्रोबियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी है।
- हम इस क्रीम (mahanse ke liye cream) को रोज रात के समय में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे की नैचुरल सुंदरता निखरती है।
इस्तेमाल कैसे करें
- त्वचा को धोने के बाद इसके दो बूंदों को चेहरे पर लगाएं।
- इसके बूंदों को मुंहासे पर छोड़े।
- बेहतर रिजल्ट के लिए सिर्फ दाग धब्बों और मुंहासों पर ही लगाएं। पूरे स्किन पर न लगाएं।
5. Juicy Chemistry Illuminating Face Oil for Glowing Skin 30 ml – 100% Certified Organic Saffron & Red Raspberry Skin Brightening Face Oil for Women & Men
फायदे
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित केसर के गुणों से युक्त यह oily skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम आपको लौटाती है चेहरे की खोई हुई लालिमा।
- ऑर्गेनिक तेलों से मिलकर बना यह क्रीम ( mahanse ke liye cream ) गहराई तक चेहरे को मॉश्चराइज करता है और चिकना बनाता है। साथ ही चेहरे की नमी को कम नही होने देता है।
- यह क्रीम (oily skin ke liye cream) सभी प्रकार के चेहरों के लिए कारगर है। अगर आपके चेहरे पर इवेन ( समान रूप से ) लाइट और चमक नही है तो यह क्रीम आपके चेहरे पर इवेन ब्राइटनेस लाने का काम करती है।
- यह क्रीम आर्टिफिशियल कलर फ्री, पेट्रोकेमिकल फ्री और सल्फेट फ्री है। किसी भी प्रकार के चेहरे के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस्तेमाल कैसे करें
- पहले अपने स्किन को धो लें और अपने हाथों को भी।
- फिर अपने हथेली पर इस तेलरूपी क्रीम को लेकर अच्छे से पूरे चेहरे पर मसाज करें।
- अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो धूप में निकलने पर सनस्क्रीन लोशन लगा कर बाहर निकले अथवा यह क्रीम बेअसर साबित हो सकता है।
निष्कर्ष
हमने आपको 5 बेहतरीन Oily Skin मुंहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताया। दोस्तों पांचों क्रीम (pimple ke liye cream) काफी अच्छे और असरदार हैं। अगर आप सचमुच मुंहासों, कील, धब्बों से परेशान हो गए हैं तो एक बार इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्यक्तित्व का एक हिस्सा चेहरा भी होता है। चेहरा यदि नैचुरल नही है और मुरझाया हुआ चेहरा है तो व्यक्तित्व का असर थोड़ा कम तो हो ही जाता है। हमेशा अपने आप को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने का प्रयास करें। हम आपको लगातार ऐसे ही जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से देते रहेंगे। दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा।
लगातार पूछे गए प्रश्न (FAQs)
प्रश्न : ऑयली स्किन वालों को कौन सी क्रीम यूज़ करनी चाहिए ?
उत्तर : ऑयली स्किन वालों के लिए इस आर्टिकल में बताए गए पांचों क्रीम लाभकारी हो सकते हैं। दिए गए निर्देशों के साथ इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन वालों की स्किन अच्छी हो सकती है। लेकिन अगर हम सबसे अच्छी क्रीम की बात करें तो चौथे नंबर पर जिस क्रीम के बारे में हमने इस आर्टिकल में बात किया है, वो काफी अच्छी है।
प्रश्न : मुंहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है ?
उत्तर : मुंहासे के लिए पांचों क्रीम अच्छी हैं लेकिन तीसरे नंबर पर जिस क्रीम के बारे में हमने बात किया है वो अच्छी साबित हो सकती है। क्योंकि इसका इस्तेमाल सीधे आपको मुंहासे या धब्बों पर करना होता है जिससे आपक चेहरा काफी साफ होने लगता है।
प्रश्न : मुंहासे एवं दाग जल्दी ठीक कैसे करें ?
उत्तर : 5 मुंहासे व दाग के लिए भी तीसरे नंबर पर दी गई क्रीम (mahanse ke liye cream) काफी अच्छी साबित हुई है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे से मुंहासे और दाग हफ्ते भर में साफ होने लगते हैं।
प्रश्न : चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है ?
उत्तर : चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम पांचवा नंबर वाला हो सकता है। इसको दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रयोग करने से 2 सप्ताह के भीतर अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिले हैं।
5 बेहतरीन Oily Skin मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम
एक मिनट के लिए सोचिए अगर आपको लड़की/लड़के वाले देखने आ रहे हों और आपके चेहरे पर मुंहासों का अंबार लगा हो, चेहरा ऑयली हो तो ?
Product Currency: INR
Product Price: 999
Product In-Stock: InStock
4.9
Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API