आमतौर पे कील, मुहांसे आने के कई कारण होते है. जैसे अनियमित चेहरे की स्वच्छता, अति तैलीय त्वचा, बैक्टीरियल, इन्फेक्शन, जेनेटिक्स आदि.
जो की कुछ आपके हाथ में होती है या कुछ नहीं. जैसे अगर आपके परिवार में आपके पिता या माता को पिंपल्स की प्रॉब्लम होती थी इसका मतलब कुछ हद तक आप भी इससे जुज सकते यही.
परन्तु सामान्य रुप से ये बेपरवा आदतों से और त्वचा का ध्यान सही तरह नहीं रखने से आपको कई त्वचा के समस्यायों का सामना करना पड़ता है. वो खाने से लेकर आपके चेहरे के त्वचा को साफ़ न रखने तक हो सकता है.
कील, मुहांसों के लिए 7 सबसे अच्छी क्रीम प्राइस लिस्ट
Contents
- 1 कील, मुहांसों के लिए 7 सबसे अच्छी क्रीम प्राइस लिस्ट
- 2 कील, मुँहासे क्या होते है?
- 3 कील, मुँहासे के लिए 7 सबसे अच्छी क्रीम्स का रिव्यु
- 3.1 1. Organic Harvest Vitamin B Day Cream with Spinach & Niacinamide for Oily & Combination Skin, Fights Pimples & Painful Acne, 100% Organic, Paraben & Sulphate Free – 50gm
- 3.2 2. Plumpkin Face Cream by Auli 60 GM | Face Hydrating cream , Remove Acne, Pimples, Scars | Organic
- 3.3 3. Minimalist Sepicalm 3% Oats Face Moisturizer for Oily, Acne Prone Skin, 50 ml | Overnight Repair Night Cream for Women & Men | Non comedogenic & Fragrance free
- 3.4 4. Organic Harvest Skin Illuminate Vitamin C Day Cream for Whitening & Brightening Skin, Eliminates Scars & Blemishes, Infused with Acai Berry & Daisy Flower, 100% Organic, Paraben & Sulphate Free – 50gm
- 3.5 5. The Derma Co Fruit AHA Skin Revitalizer Face Cream for Acne & Pimple Marks – 50 gm (dermaco)
- 3.6 6. Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream, For Pigmentation & Blemish Removal, With Mulberry Extract & Vitamin C – 30ml
- 3.7 7. SkinKraft Acne Total Clear Solution – Customized Face Serum – For Acne Prone Skin – Controls Acne
- 4 फोड़ें और मुहांसे क्यों होते है?
- 5 निष्कर्ष
- 6 FAQ’s
और ये अगर लम्बे समय तक चले तो आपके त्वचा पर बैक्टीरिया का प्रमाण भी बढ़ जाता है. जिससे फोड़ें, फुंसिया और मुहाँसोंकी शुरुवात हो जाती है.
और इसलिए हमने पिछले आर्टिकल में गोरी स्किन के लिए नाईट क्रीम के बारेमे रिव्यु किया और इस आर्टिकल में हम इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन पिम्पल क्रीम का रिव्यू ले आये है और अगर आपको चेहरे पर अक्सर पिम्पल्स या फिर मुंहासे आते है तो आपके लिए ये काफी अच्छे है.
कील, मुँहासे क्या होते है?
मुहांसे एक त्वचा की समस्या है. ये आमतौर पर त्वचा का सही तरह से ध्यान या फिर अति तैलीय त्वचा से होते है.
अगर आपको मुंहासे आना शुरू होने वाला है तो आपके चेहरे के त्वचा पर एक उभार सा आता ही और उस जगह त्वचा लाल होती है. और दर्द भी होने लगता है इसी अवस्था हो मुहांसे कहते है.
- और पढ़े :- इंडक्शन चूल्हा प्राइस लिस्ट
- और पढ़े :- सिलाई मशीन की रेट लिस्ट
कील, मुँहासे के लिए 7 सबसे अच्छी क्रीम्स का रिव्यु
1. Organic Harvest Vitamin B Day Cream with Spinach & Niacinamide for Oily & Combination Skin, Fights Pimples & Painful Acne, 100% Organic, Paraben & Sulphate Free – 50gm
हमारी लिस्ट में पहले स्थान पर आर्गेनिक हार्वेस्ट की और से क्रीम आती है. जैसे की इस आर्टिकल में हम मुहांसो के लिए क्रीम ढून्ढ रहे है इस वैसे ही बाजार में अगर आप क्रीम ले ने जाये तो उसमे आपको कई तरह के केमिकल्स और खतरनाक पदार्थ मिलते है.
जो की स्किन के लिए ख़राब होते है लेकिन अगर आप इस क्रीम की बात करे तो इसमें आपको पैराबेन्स या फिर सल्फेट जैसे कोई घातक केमिकल नहीं मिलते इसलिए अगर आप इस कई बार भी इस्तेमाल करते है तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
साथ ही इस क्रीम में आपको विटामिन बी भी मिलता है जो की ओवरआल त्वचा के लिए अच्छा होता है. और जैसे की हमने आपको बताये ज्यादातर वक़्त ऑयली स्किन से पिम्पल्स होते है.
ऐसे में भी ये क्रीम काफी अच्छी है आपके त्वचा का अतिरिक्त आयल साफ़ करके आपकी त्वचा को वाइट और स्पोट्फ्री बनाती है. और ये क्रीम १०० प्रतिशत ऑर्गेनिक प्रारूपों से बानी है इसलिए किसी भी प्रकार के नुकसान दायक केमिकल्स की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
2. Plumpkin Face Cream by Auli 60 GM | Face Hydrating cream , Remove Acne, Pimples, Scars | Organic
हमारे लिस्ट में दूसरे स्थान पर plumpkin फेस क्रीम आती है और इस क्रीम के विशेषताओं के बारे मे में बोले तो ये खासतौर से महँसो और फोड़ों फुंसियों के लिए बनायीं गयी है.
इसके खास फायदों की बात करे तो ये स्किन को हाइड्रेट करती है. जिससे बाद में आपके इस समस्याओंसे गुजरना ना पड़े. साथ ही ये क्रीम आपके dull और डार्क त्वचा को गोरा और निखरा रंग प्राप्त करता है. और आपकी त्वचा फ्रेश और ताज़ा अहसास दिलाती है. आपके मुहांसे और पोल्लुशण से हुए त्वचा के डैमेज को भरकर खिलखिला और ग्लोइंग बनाती है.
- और पढ़े :- जूसर मिक्सर प्राइस लिस्ट
3. Minimalist Sepicalm 3% Oats Face Moisturizer for Oily, Acne Prone Skin, 50 ml | Overnight Repair Night Cream for Women & Men | Non comedogenic & Fragrance free
हमारे लिस्ट में तीसरे स्थान पर मिनिमलिस्ट के और से ओट्स क्रीम आती है. आपको पता होगा की हमारे स्किन को ज्यादातर मॉइस्चरीज़र की आवशकता पड़ती है और ये भी पिम्पल्स का एक कारन हो सकता है. ये क्रीम ओट्स फेस मॉइस्चरीज़र के साथ आता है जो की ऑयली स्किन को साफ़ करके हाइड्रेट करता है.
ये क्रीम आप ज्यादातर रात में लगाने से काफी अच्छे इफ़ेक्ट दिखते है. रात भर लगाने से आपके त्वचा में ये क्रीम शोषित की जाती है और डार्क स्किन और पिम्पल्स को गोरा और साफ़ कर देती है. और इसका मॉइस्चरीज़र काफी सॉफ्ट और लाइट है जो की काफी जल्दी आपके त्वचा में सोखा लिया जाता है.
सेपिकलम के साथ बूस्टेड जो जलन को शांत करने के लिए खनिजों के साथ अमीनो एसिड को जोड़ती है और यूवीए / यूवीबी के कारण होने वाली लालिमा को शांत करती है और त्वचा को आराम देती है। इसके अलावा त्वचा को पोषण और शांत करने के लिए ओट एक्सट्रैक्ट, कोलाइडल ओट, स्क्वैलेन, विटामिन बी 5 और एमिनो एसिड भी शामिल है।
4. Organic Harvest Skin Illuminate Vitamin C Day Cream for Whitening & Brightening Skin, Eliminates Scars & Blemishes, Infused with Acai Berry & Daisy Flower, 100% Organic, Paraben & Sulphate Free – 50gm
आर्गेनिक हार्वेस्ट क्रीम की बात करे तो ये पूरित तरह से आर्गेनिक प्रारूपों के साथ आती है. और इसलिए इसमें आपको कोई भी नुकसान देयक केमिकल्स नहीं मिलते. साथ ही है स्किन व्हाइटनिंग फार्मूला के साथ आती है जो की आपके त्वचा को ग्लोइंग और गोरा कर देती है.
खासकर ये क्रीम चेहरे पर जमे काले निशान और फुंसियों को जड़ से साफ़ कर देती है. इसमें आपको एकै बेरी और डेज़ी फ्लावर के साथ आती है. जो चेहरे के कोशिकाओं को पोषण देकर चमदार बनाते है.
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट क्रीम के फायदे
कोशिका निर्माण में मदद: प्रदूषकों और हानिकारक एजेंटों के लगातार संपर्क में आने से हमारी दिखाई देने वाली त्वचा अपनी प्राकृतिक बनावट खो देती है। ऑर्गेनिक हार्वेस्ट विटामिन सी फेस क्रीम में मौजूद ऑर्गेनिक विटामिन सी सेल पुनर्जनन को बढ़ावा देता है, जिससे मृत त्वचा कोशिकाओं को ताजा त्वचा कोशिकाओं के साथ बदल दिया जाता है।
कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है: कोलेजन एक प्राकृतिक त्वचा प्रोटीन है जो दृढ़ और युवा त्वचा के लिए जिम्मेदार है। उम्र बढ़ने के साथ, यह प्रोटीन समाप्त होने की संभावना है। ऑर्गेनिक विटामिन सी यह सुनिश्चित करता है कि त्वचा को कोलेजन की पर्याप्त आपूर्ति हो, जिससे महीन रेखाएं और झुर्रियां कम हो जाएं।
सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त: चेहरे के लिए ऑर्गेनिक हार्वेस्ट विटामिन सी क्रीम की स्थिरता और सूत्रीकरण ऐसा है कि यह न तो बहुत मैट है और न ही बहुत चिकना है। यह इसे सभी प्रकार की त्वचा के लिए एक आदर्श रचना बनाता है, जिसमें निशान और दोष भी शामिल हैं।
5. The Derma Co Fruit AHA Skin Revitalizer Face Cream for Acne & Pimple Marks – 50 gm (dermaco)
अगर आप स्किन केयर के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो आपको डर्मा ब्रांड के बारे में तो पता ही होगा। स्किन केयर प्रोडक्ट्स में डर्मा एक नामचित ब्रांड है और वैसे ही इसके प्रोडक्ट स्किन पर काफी अच्छे होते है.
इस रेविटालिज़ेर क्रीम की बात करे तो ये पूरी तरह से आपके स्किन को हाइड्रेट और मुहांसे और फुंसियों वाली त्वचा को क्लीन करने के लिए काफी बेहतर है. और ये पूरी तरह से नुकसान देयक केमिकल्स से फ्री है इसलिए अगर आपकी स्किन सेंसिटिव भी है तो आपके लिए ये काफी बेहतर है.
6. Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream, For Pigmentation & Blemish Removal, With Mulberry Extract & Vitamin C – 30ml
अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है और आपको एक अच्छे और बेहतर ब्रांड की और से फोड़ों और फुंसियों के लिए क्रीम चाहिए तो Mamaearth एक बेहतरीन इंडियन ब्रांड है. आमतौर पर फोड़ों और फुंसियों की क्रीम्स में कुछ स्ट्रांग केमिकल रहते है जो आपके स्किन के लिए कुछ नुक्सान कर सकते है.
लेकिन आपको अगर बिना किसी खतरनाक केमिकल या फिर सल्फेट के बिना क्रीम चाहिए तो mamaearth एक बेहतरीन ब्रांड है. इसलिए ये इंडिया में काफी प्रचलित ब्रांड भी है.
साथही इसमें आपको मलबरी और विटामिन C की खूबियां भी मिलती है जो आपके स्किन के लिए अंदर से साफ़ कर पोषण देती है. और वैसेही ये क्रीम काफी साफ़ होती है इसमें आपको तैलीय गुण काफी मिलते है इसलिए इसे आप रोज़ भी इस्तेमाल कर सकते है.
7. SkinKraft Acne Total Clear Solution – Customized Face Serum – For Acne Prone Skin – Controls Acne
आपको पता होगा की आमतौर पर फोड़े और फुंसियां आपके त्वचा पे रहणे वाले हानिकारक bacteria और अतिरिक्त तेल से होते है. और ये बैक्टीरिया आपके त्वचा के pores में जाकर फंस जाते है. और इसलिए वे पोर्स बढे जो जाते है और, और तेल और bacteria बढ़ने लगते है.
इसी pores को साफ़ करने का और अतिरिक्त तेल को पूरी तरह से आपके त्वचा से निकालने का काम ये क्रीम करती है. और विअसेही ये क्रीम पूरी तरह बिना किसी खतरनाक केमिकल के सहित आती है. जिससे अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल लम्बे समय तक भी करेंगे तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी.
फोड़ें और मुहांसे क्यों होते है?
- अनियमित चेहरे की स्वच्छता : अगर आप चेहरे की स्वच्छता अनियमित रखते है तो पॉल्यूशन की वजह से आपके चेहरे पर गंदगी से मुंहासे आ सकते है.
- अति तैलीय त्वचा : अगर आपकी त्वचा अति तैलीय है तो ये भी आपके मुहांसो का एक कारण हो सकता है.
- बैक्टीरिया : वातावरण में फोड़ें और फुंसिया पैदा करने वाले बटेरिअ होते है और ये आपके चेहरे पर जमा होते है और अगर आपके चेहरे की स्वछता न करे तो आपको मुहांसे आ सकते है.
- इन्फेक्शन : मुहांसे कई प्रकार के वातवरणिक इन्फेक्शन से भी हो सकते है. इसलिए आकर इस तरह की अवस्था में आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
- जेनेटिक्स : अगर आपके परिवार में किसी को पहले पिम्पल्स की समस्या थी तो शक्यता है ये आपको भी हो सकता है.
और पढ़े
- इंदुलेखा हेयर ऑयल रिव्यु
- 10 बुखार की सबसे अच्छी दवाएं
- इंडिया के 5 सबसे अच्छे च्यवनप्राश
- रूप मंत्रा क्रीम की पूरी जानकारी
- इंडिया में बिकने वाले ५ सबसे अच्छे फेस वॉश
- शुद्ध Dabur Shilajit Gold फूल Review
निष्कर्ष
आजकल पोल्लुशण और अनियमित त्वचा की देखभाल और जंक फ़ूड से त्वचा पर फोड़ें और मुहांसो में समस्या बढ़ रही है और अगर आप इन समस्याके लिए एक बेहतर और अच्छी औषधि क्रीम ढून्ढ रहे यही तो जाहिर है आपको इस आर्टिकल से मदद हुयी होगी.
हमने इस आर्टिकल में इंडिया में बिकने वाली 7 बेहतरीन क्रीम का review किया और उनके विशेषताओं और खामियों के बारे में भी खुलकर बातचीत की. उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।
अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
इस आर्टिकल में मौजूद सभी प्रोडक्ट अमेज़न पर बेस्ट सेलर है और कई लोगों इसे खरीदकर बेहतर review भी डेल है इसलिए आपको इन प्रोडक्ट में से कोई भी प्रोडक्ट पसंत आता है तो आप बेझिजक खरीद सकते है.
अंत में
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.
- और पढ़े :- छोटे बच्चों की साइकिल
- और पढ़े :- 6 आकर्षक दिवाली लाइट्स
FAQ’s
-
कील मुंहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
इस आर्टिकल में आप कील, मुहांसो के लिए मिलने वाली सबसे अच्छी क्रीम के बारेमे पढ़ सकते है.
-
कील मुहांसों के लिए कौन सी क्रीम लगाएं?
कील मुहांसो के लिए ये सबसे बेहतरीन क्रीम है.
1. AULI Day Night Moisturizing Cream – Plumpkin | 50GM | Super Moisturising, Damage Repair,…
2. Minimalist 3% Sepicalm With Oats Moisturizer for Face | Lightweight Calming Moisturizer For…
3. Organic Harvest Vitamin C Face Cream For Women | Eliminates Scars & Blemishes, Infused with Acai…
4.The Derma Co Fruit AHA Revitalizer Face Cream for Acne & Pimple Marks – 50 gm (dermaco)
5.Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream, For Pigmentation & Blemish Removal, With Mulberry Extract -
मुहासे एवं दाग जल्दी ठीक कैसे करें?
इस आर्टिकल में दिए गए क्रीम्स अगर आप रोज़ सोने से पहले इस्तेमाल करते है तो बहोत आसानी से आप मुहांसे और दाग ठीक कर सकते है.
इस आर्टिकल में दिए गए क्रीम्स अगर आप रोज़ सोने से पहले इस्तेमाल करते है तो बहोत आसानी से आप मुहांसे और दाग ठीक कर सकते है. -
एक रात में पिंपल कैसे हटाए?
वैसे तो एक रात में पिम्पले हटाना मुश्किल है लेकिन २ दिन में आप इस आर्टिकल में दिए गए क्रीम को लगाकर पिम्पल हटा सकते है.
7+ मुँहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम और रिव्यु
आमतौर पे फोड़ों और फुंसियों आने के कई कारण होते है. जैसे अनियमित चेहरे की स्वच्छता, अति तैलीय त्वचा, बैक्टीरियल, इन्फेक्शन, जेनेटिक्स आदि.
Product Brand: Derma, Organic harvest
Product Currency: INR
Product Price: 500
Product In-Stock: InStock
4.8
Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API
NYC POST