USB Fingerprint Scanner के बारे मे
Contents
बढ़ते इंटरनेट पेनेट्रेशन और digitalisation से आज कल बहुत से काम ऑनलाइन हो गए है. और बहुत से सरकारी सेवायें भी आजकल ऑनलाइन वेरिफिकेशन से स्थापित की जाती है. जैसे आधार कार्ड वेरिफिकेशन, ऑनलाइन kyc और बैंक एकाउंट्स तक eKYC से प्रस्थापित की जा रही है.
ऐसे में अगर आप बहरा जाकर वेरिफिकेशन करते है तो आपको बोहोत्से पैसे और टाइम खर्च करने पड़ेगे और अगर ये आपके पास है तो आप अपना हर एक वेरफिकेशन घर बैठे और बहोत ही आसानी से कर सकते है.
और अगर आप RD सर्विस के बारेमे जानकारी हो तो आपको पता होता की इसका use आप RD सर्विस चलने के लिए भी use कर सकते है.
तो चलिए अब फिंगरप्रिंट स्कैनर के बारेमे में खुल के जानते है.
Feecom Safran Morpho Idemia MSO 1300 E3 USB Fingerprint Scanner क्या है
ये freecom कंपनी से आने वाला और एक बजट रेंज में आने वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इस होते पोर्टबल डिवाइस से आप अपने इ वेरिफिकेशन के लिए फिंगर प्रिंट स्कैन कर सकते है.
इस USB Fingerprint Scanner के बारेमे बोले तो इस एक इजी तो प्लग USB Fingerprint Scanner है. ये डिवाइस USB प्लग के साथ आता है. जो की आप डायरेक्टली अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करके इसका लाभ उठा सकते है. ये मुख्यतौर पे वेरिफिकेशन सेंटर या फिर घर में भी use हो सकता है.
Amazon पर कस्टमर रिव्यु
वैसे तो हमने इस फिंगरप्रिंट के बारेमे सभी जानकारी दी है मगर फिर भी आप इसके बारेमे में रिव्यु पढ़ना चाहते है तो आप अमेज़न कस्टमर रिव्यु पे पढ़ सकते है.
स्पेसिफिकेशन
Brand | Feecom |
Manufacturer | SAFRAN MORFO |
Model Name | Safran morphomso 1300 |
Product Dimensions | 9 x 6 x 3 cm; 45.36 Kilograms |
Resolution | 200 |
Batteries Required | No |
Connector Type | USB |
Memory Card Slot | ID Card |
Manufacturer | SAFRAN MORFO |
Country of Origin | China |
Item Weight | 45 kg 400 g |
इस फिंगरप्रिंट स्कैनर के बारेमे बोले तो Freecom ब्रांड से आता है जो की बजट रेंज में फिंगरप्रिंट स्कैनर बनाते है. और इसका मॉडल नंबर Safran morphomso 1300 है. इस डायमेंशन के बारे में बोले तो ये ९*६*३ cm के डिमेशन के साथ आता है. जो की बहुत ही छोटा और पोर्टेबल है.
इसके वर्किंग टाइप के बारे में बोले तो इसे किसी भी बैटरी या एक्सटर्नल सोर्स की आवश्यकता नहीं है ये डायरेक्टली USB से पावर लेकि काम करता है तो आपको ज्यादा कनेक्शन और बैटरी की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
ये काफी एक्यूरेट और करेक्ट है ये २०० के रेसोलुशन के साथ आता है जो की इस तरह के काम करने के लिए काफी है.
इसका वजन भी काफी काम है और हल्का होने के कारन टूटने या फिर ख़राब होने की आवष्कता काफी कम है.
यूट्यूब वीडियो
इस फिंगरप्रिंट स्स्कनर की हमने कुछ यूट्यूब रिव्यु भी डाली है अगर आप को वीडियो के मद्धम से प्रोडक्ट जानकारी लेनी है तो आप देख सकते है.
वास्तविक फोटोज
जैसे की हम हर प्रोडक्ट के वास्तविक फोटोज भी अपने आर्टिकल में शेयर करते है इस का एक ही कारण है की बोहोतसारे ब्रांड अपने प्रोडक्ट को अच्छा दिखाने के लिए फोटो ये फिर वीडियोस में बदलाव करते है और कस्टमर तक रियल इनफार्मेशन नहीं मिलती इस लिए कुछ फोटोज हमने इसमें इन्क्लुडे किये है आप देख सकते है.
- 5 Best Headphones Under 2000 रिव्यु हिन्दी मे
- 5 Best Gaming Laptop Under 60000 इन हिंदी
- 5 Best Multivitamin For Men In India इन हिंदी
Realworld Photos
निष्कर्ष (Conclusion)
अंत में हम कहेंगे के अगर आप ऑनलाइन काम ज्यादा करते है या फिर हर एक वक़्त आपको ऑनलाइन इ वेरिफिकेशन की जरुरत पड़ती है या आपका कोई फिजिकल दुकाम उपलब्ध है तो आपके लिए ही ये प्रोडक्ट बनाया है. और बोहोत से लोगों ने इस अमेज़न पे पसंद भी किया है.
मन की ये बजट में आनेवाला फिंगरप्रिंट स्कैनर है पर इसकी साइज या फिर कीमत के बारेमे में न पड़े. ये वैसे ही काम करता है जैसे एक्सपेंसिव फिंगरप्रिंट काम करते है और आपको बिना किसी परेशानी से ये आपके सारे ऑनलाइन काम कर देगा।
हमें आशा है की इस रिव्यु से आपको इसके बारेमे में जानकारी मिली होगी और आपको म मदद भी मिली होगी तो अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते है.
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.