
अगर आप अपने शरीर की चिंता करते है और अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना पसंद करते है तो जाहिर है आप अपने स्किन पर भी बहुत ध्यान देते होंगे। वैसे अगर आप इंडिया में रहते है तो आपको जाहिर है पता होगा की दिन ब दिन बढ़ते Pollution और ग्लोबल वार्मिंग से आपके त्वचा में अनावश्यक बदलाव आते होंगे.
और सूरज की तेज़ हानिकारक UV किरणों से भी त्वचा पर होने वाले हानिकारक परिणाम से भी आप वाकिफ होंगे. जैसे की रूखा सूखा पर, डार्क सर्कल्स, बेजान त्वचा और ऐसे ही खूब सारे हानिकारक परिणाम जो की आपको कॉन्फिडेंस बहुत ही कम कर देते होंगे.
ऐसे में अगर आप त्वचा के बारेमे में चिंता करते होंगे तो आपको पता होगा की विटामिन C सीरम त्वचा के लिए बहुत ही बेहतर और फायदेमंद होता है. इससे आपकी त्वचा को विटामिन C का पोषण मिलता है जो की आपकी त्वचा को पहली जैसे निखरता और चमकती, दमकती बनाता है.
और अगर आप फोड़ो और फुंसियों से भी जुज रहे है तो इसलिए भी ये काफी बेहतर और फायदेमंद है. संक्षिप्त में बताये तो रोज़ मरराती ज़िन्दगी में आपके त्वचा के लिए पोषक तत्वों की कमी विटामिन C सीरम पूर्ण करता है.
तो अगर आपने आपके त्वचा को निखारने का मन बना लिया है तो जाहिर है आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से एक अच्छा विटामिन C सीरम ढूंढ़ने लगोगे। परन्तु अगर आपको बताये मार्किट में पहले से ही काफी कंपनियां विटामिन C सीरम बनाती है और अगर आप एक अच्छा सीरम चुनना पसंद करते है तो जाहिर है आपका टाइम और काफी एनर्जी भी वेस्ट होगी. इसलिए आपकी चिंता को नष्ट करते हुए और इंडिया में बिकने वाले 5 चेहरा लाभ के लिए विटामिन सी सीरम का रिव्यू आज हम इस आर्टिकल में ले आये है.
और पढ़े : विटामिन सी सीरम घर पर कैसे बनाएं?
5 चेहरा लाभ के लिए विटामिन सी सीरम
1. WOW Skin Science Vitamin C Serum – Skin Clearing Serum
हमारे लिस्ट पर पहले स्थान पर WOW जैसे जाने माने ब्रांड की तरफ से विटामिन c सीरम आता है. इस सीरम की ख़ास बात बताये तो इसमें आपको एक्टिव विटामिन C मिलता है जो की आपके स्किन को अंदर से निखरा और ग्लोइंग बनता है.
इसमें आपको हेज़ल के भी तत्वा मिलते है जो की स्किन को क्लीन और स्वच्छ करने के लिए काफी महत्वपूणा मन जाता है.
इस प्रोडक्ट के फायदों की बात करे तो ये आपके मुहासे और फोड़ों को जड़ से साफ़ करने में मदद करता है. और कुछ सामान्य दुष्परिणाम जैसे dull स्किन और झिरियों को भी साफ़ करने में मदद करता है.
Features |
Active Vitamin C, Hyaluronic Acid, Witch Hazel Extract. |
Benefits |
Helps To Fade Pigmentation And Brighten Skin, Helps To Restore Health To Dull, Tired Skin, Helps To Keep Skin Moisturized And Supple |
2. DERMA ESSENTIA Vitamin C Serum
हमारे लिस्ट पर अगला सीरम Derma की और से आती है. अगर आपको कभी स्किन से रिलेटेड बीमारी हुयी है है तो अक्सर अपने derma के प्रोडक्ट को use करा होगा deram स्किन केयर में एक नामचित ब्रांड है और उसी तरह ये विटामिन C सीरम भी काफी कारगर है.
इस विटामिन सीरम की खास बात करे तो इसमें आपको एंटी अगिन और हाइड्रेशन जैसे महत्वपूर्ण फायदे मिलते है जो की आपके स्किन को बढ़ती उम्र से आनेवाले अनचाहे झुर्रियों से आज़ादी देता है और आपके स्किन को ग्लोइंग और निखरता है.
इसके कुछ फायदों के बारे में बोले तो इसमें आपको एक स्थिर रूप का विटामिन सीरम मिलता है और बिना किसी हानिकारक केमिकल की बिना ये सीरम बनाया गया है इसलिए काफी सुरक्षित और फायदेमंद है.
Features |
Vitamin C serum benefits , Antioxidant , Anti aging & Hydration. |
Benefits |
Purest and stable form of vitamin c thus most effective in boosting collagen synthesis, Restores skin barrier function & increases, moisture retention, Exhibits remarkable moisturizing, anti-wrinkle & anti-aging properties. |
3. Dot & Key Glow Revealing Vitamin C Serum
Dot & Key Glow Revealing Vitamin C Serum इस सीरम की बात करे तो इसमें आपको The Dot & key Vitamin C serum Concentrate has a glow revealing formula with kakadu plum and acerola cherry that eliminates dullness and dark spots. जैसे फायदे मिलते है.
और इसमें आपको पूर्ण रूप से नैचुरली बनाया हुआ विटामिन C सीरम मिलता है. ये सीरम सामान्य परिणामों से तो आज़ादी देता ही है परन्तु अगर आप ये रोज़ इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके फेस की त्वचा के लिए काफी पोषक है.
Features |
Vitamin C serum that boosts collagen production, accelerates repair and smoothens expression lines. |
Benefits |
The Dot & key Vitamin C serum Concentrate has a glow revealing formula with kakadu plum and acerola cherry that eliminates dullness and dark spots. |
4. WOW Skin Science Vitamin C+(Plus) Face Serum
हमारे लिस्ट पर चौथे स्थान पर WOW की तरफ से विटामिन C सीरम आता है इस सीरम की खास बात बताये तो इसमें आपको Dull स्किन के लिए काफी पोषक तत्व मिलते है. और अगर आप झुर्रियों और बढ़ते उम्र से होने वाली परेशनियों से भी जुज रहे है फिर भी ये सीरम आपके त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. इस सीरम के और फायदों के बारे में बोले तो ये Ferulic acid के साथ आता है जो की सूर्य से आने वाले खतरनाक किरणों से आपके त्वचा को बचाता है. और हाइड्रेट भी करता है जिसके कारन पुरे दिन आपकी त्वचा खिलीखिली और ताज़ा नज़र आती है.
Features |
Help revive your dull, aging skin and improve its luminosity with WOW Skin Science Vitamin C + Face Serum. |
Benefits |
Ferulic acid keeps skin damage in check and reduces fine lines and deep wrinkles. Makes the skin supple and firm. |
- 5 Best Multivitamin For Men In India इन हिंदी
- 5 Best Organic Honey In India | इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन आर्गेनिक शहद
- 5 Best Hair Dryer In India इन हिंदी
5. Mamaearth Skin Illuminate Vitamin C Serum
कहते है न लास्ट बट नॉट the लीस्ट वैसेही हमारे लिस्ट में आखरी स्थान पर Mamaearth की और से विटामिन C सीरम आता है अगर आप जरा फेस स्किन की श्रेणी से वाकिफ होंगे तो जाहिर है आपको Mamaearth के ब्रांड का नाम सुना होगा.
ये कंपनी बिना किसी हानिकारक केमिकल के एक अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट बनती है. और वैसे ही इसके विटामिन C सीरम की बात करे तो इसमें आपको नेचुरल रूप से बने तत्वों का विटामिन C सीरम मिलता है जो की किसी भी रूप से हानिकारक नहीं है और पूर्ण रूप से नेचुरल है.
इसके फायदों के बारे मे बोले तो इसमें आपको डार्क सर्कल, बेजान त्वचा और रूखी सूखी त्वचा जैसे परिणामों को दूर करने के लिए काफी बेहतर विटामिन मिलते है. और और ये आपके फोड़ों और फुंसियों के लिए भी काफी कारगर है इसलिए amazon पर कई लोगों ने इस खूब सराया है.
Features |
MADE WITH NATURAL INGREDIENTS: Dermatologically Tested, the serum is free from Sulfates, Paraben, SLS, Petroleum, Artificial Preservatives, & Colors. |
Benefits |
Vitamin C is a strong antioxidant that not just combats dark spots, but also helps in preventing melanin production. This reduces & reverses hyperpigmentation, acne spots, dark spots, etc. |
विटामिन सी सीरम के फायदे
१ चमकती त्वचा
विटामिन C सीरम का एक महत्वपूर्ण फायदा बोले तो ये आपकी त्वचा को अंदर से निखारकर और पोषण देकर चमकती और ग्लोइंग बनाता है.
२ फोड़ो और फुंसियों से आज़ादी
अगर आप फोड़ों और फुंसियों से तंग आ चुके है और अक्सर आपको फुंसियों से त्वचा ख़राब दिखने लगती है तो विटामिन सीरम इस प्रकार के कारणों पर भी कारगर है. और अगर इसका आप रोज़ इस्तेमाल करते है तो आपको फोड़ों और फुंसियों से पूरी तरीके से आराम दे सकता है.
सूरज की तेज़ हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा dull और नेजान होगयी है और त्वचा रंग भी डार्क होने लगा है तो ऐसे में विटामिन C काफी फायदे मंद है ये आपकी त्वचा के अनावश्यक oil को और डार्क रंग को साफ़ और निखरता है.
४ Vitamin C का महत्वपूर्ण पोषण
रोज मरराती ज़िन्दगी में देखें तो हमारे त्वचा के लिए हमें कुछ पोषक तत्वों की आवशकता पड़ती है जिससे हमारा शरीर त्वचा को बढ़ती उम्र में आनेवाले झुर्रियों और बेजान त्वचा से बचाता है और अगर आप विटामिन C सीरम का रोज़ उपयोग करते है तो जाहिर है आप इसके काफी लाग अपने त्वचा के लिए उठाएंगे.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन चेहरा लाभ के लिए विटामिन सी सीरम का रिव्यू किया और इसके फीचर्स और फायदों के बारे में भी खुलकर बातचीत की. अगर आपको एक बेहतर विटामिन C सीरम लेना है तो जाहिर है आपको इस आर्टिकल से काफी मदद हुयी होगी।
अंत में अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
इस आर्टिकल में मौजूद सभी प्रोडक्ट अमेज़न पर बेस्ट सेलर है और कई लोगों ने इसे खरीदकर पहलेसे ही अमेज़न पर अच्छे अच्छे रिव्यु भी डाले है इसलिए अगर आपको इन प्रोडक्ट में से कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप बेझिजक खरीद सकते है आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवशकता नहीं है.
धन्यवाद।
आपका दिन शुभ हो.
5 चेहरा लाभ के लिए विटामिन सी सीरम

अगर आप अपने शरीर की चिंता करते है और अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना पसंद करते है तो जाहिर है आप अपने स्किन पर भी बहुत ध्यान देते होंगे
Product Brand: Garnier, mamaearth, Derma
Product Currency: INR
Product Price: 500
Product In-Stock: InStock
4.9
Last update on 2022-03-08 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API