आजकल मोबाइल के के बारे मे बोले तो ये एक जैसे मानव शरीर का अद्वितीय अंग सा बन गया है. और हो भी ना कैसे कारण एक छोटे से डिवाइस से आप अपनी कितनी मुश्किलें आसान कर सकते है.
२०२१ एक तीसरी इंटरनेट Revolution है और हर कोई चीज़ अब ऑनलाइन हो गयी है. तो एक अच्छा खासा डिवाइस होना हर किसकी इच्छा एवं आवश्यकता बन गया है. तो आज हम इसी विषय पर विवरण और review करेंगे.
१५००० में आने वाले बेहतरीन स्मार्ट फोन Review
Contents
खासतौर पर मोबाइल ३ श्रेणी में बाटे जाते है.
- Feature फ़ोन
- Midrange फ़ोन
- FLagship फ़ोन
तो आज इस आर्टिकल में हम मिडरेंज खाने के १५००० में आने वाले बेहतरीन फ़ोन के रिव्यू करेंगे.
8+ Best Smartphones Under 15000 Review इन हिंदी Review
1. Redmi Note 9 (Pebble Grey, 4GB RAM 64GB Storage) – 48MP Quad Camera & Full HD+ Display
जब रेडमी कंपनी भारत में आयी थी तो मनो तहलका मच गया था उसी तहलके को जारी करते हुए रेडमी ने नोट सीरीज की शुरुवात की थी.
और उसी जोश होश से रेडमी ने रेडमी नोट ९ एक नया स्मार्टफोन निकला है. ये फ़ोन ४ जीबी RAM के साथ आता है जो मनो अब स्टैण्डर्ड सा बन गया है फ़ोन के बारे में बोले तो इसकी कुछ ख़ास विशेषताएं भी है.
ये डिस्प्ले की मने तो फूल HD १०८० डिस्प्ले के साथ आता है जो की वीडियोस और कंटेंट consume करने के लिए बेहतरीन है. साथ ही लेटेस्ट एंड्राइड १० के साथ आता है.
जो की फुल्ली सिक्योर्ड और फ़ास्ट है. इसका प्रोसेसर Mediatek Helio G ८५ है. जो की ऑक्टाकोर और १२ nm पे based है. और अगर आप गेमिंग करते तोह आपके लिए ये बेहतरीन फ़ोन साबित हो सकता है.
2. Redmi Note 9 Pro (Interstellar Black, 4GB RAM, 64GB Storage)- Latest 8nm Snapdragon 720G & Alexa Hands-Free
रेडमी नोट ९ का अगला version रेडमी नोट ९प्रो है. अपने बेस मॉडल से ये काफी बेहतरीन और पावरफुल है. इस फ़ोन में snapdragon प्रोसेसर लगा है. जो की हाई पर्फोर्मस और गेमिंग प्रोसेसर है. गमेरस के लिए मनो तो ये एक बेहतरीन ख़ुशख़बरी है. आज कल बोहोतसारे मल्टीप्लयेर गेम्स है जो चलने के लिए एक पावरफुल फ़ोन होना एक मानो एक आवश्यकता सी है.
कैमरा के बारे में बोले तो ये ४ कमरे के साथ आता है.और ultrawide, सुपर macro ९६० फ्रेम्स तक कैप्चर कर सकता जो की अपने आप में ही एक विशेषता है. ये टोटल ४ कमरे ४८ मेगापिक्सेल के साथ है.जो की किसभी लाइटिंग कंडीशन में फोटो खींचने के लिए बेहतरीन है.
और स्पेशल फीचर के बारे में बोले तो मोबाइल अलेक्सा inbuilt आता है इसके कारन आप बिना हाट लगाए वौइस्कमांड से बोहोत सरे काम कर सकते है. अलेक्सा एक अमेज़न का ही प्रारूप है जो की वौइस् recognition रिएक्शन के ऊपर काम करता है
3. Nokia 5.3 Android One Smartphone with Quad Camera, 6 GB RAM and 64 GB Storage
नोकिआ ये एक नोचित कंपनी है. १०- १५ साल पहले मनो तो नोकिआ एक अव्वल नंबर की कंपनी थी लेकिंग बढ़ते रेवोलुशन और developement की बतौर कंपनी मनो बिछड़ सी गयी थी.
लेकिन आज भी इसकी जड़ें इंडियन फ़ोन मार्किट में गहरे रूप से अटल है. नोकिआ nokia 5.3 फ़ोन एक बेहतरीन पूर्णतरहसे एंड्राइड फ़ोन है किसी प्रकार के अनचाहे अप्प और नहीं डाली गयी है. इसकी बैटरी ४००० mah के साथ आती है जो की कंपनी दावा करती है की २ दिन तक backup दे सकती है.
साथही प्रोसेसर की बात करे तो स्नैपड्रगन ६६५ के साथ आता है जो एंट्री लेवल गेमिंग प्रोसेसर है. इससे आप बोहोत अच्छी तरह से गेमिंग और इंटरनेट उसे कर सकते है.
साथही कंपनी आपको २ साल तक एंड्राइड अपडेट और ३ साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा करती है. जो इस फ़ोन को सिक्योर्ड और लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन फ़ोन बना देती है.
4. Realme 7 (Mist Blue, 64 GB) (6 GB RAM)
Realme एक बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनी है. जो की आधी इंडियन और आधी चीन की कंपनी है. ये कंपनी मुख्यतौर पर मिडरैंगे समरफोने पर ज़्यादा महत्वा देतीहै.
Realme ७ एक अच्छा मिडरैंगे फ़ोन है जो की एकपावरफुल प्रोसेसर और ram के साथ आता है. Realme 7 में 6 GB और 8 GB ram varient है. जो की बड़े तौर पे फ्लैगशिप फ़ोन में नज़र आते है.
कमरे के बारेमे बोले तो ये ४केमेरे के साथ आता है. जो की 64MP + 8MP + 2MP + 2MP ऐसे रूप से configure किये है. ये मोबाइल widephoto, नाइट विज़न भी सपोर्ट करता है जिसके कारण आपको रात में फोटो निकलनेमे आसानी होगी.
बैटरी भी इसकी बोहोत पावरफुल है. जो की ५०००mah के साथ आती है. जो की आराम से आपको २दिन तक का बैटरी बैकअप देनेके लिए सक्षम है.
5. OPPO F11 (Fluorite Purple, 6GB RAM, 128GB Storage)
Oppo F11 ये एक अकृषक डिज़ाइन के साथ आने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है. ये फ़ोन १५००० के बजट में उम्दा टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के साथ आता है. ये फ़ोन फ्लिपकार्ट पे १३९९९ में अवेलेबल है. जो की १२८ जीबी स्टोरेज और ४ज़ीबि ram के साथ आता है.
इसमें आपको 4020 mAh की बैटरी मिलती है जो १ दिन आराम से आपको बैकअप देगी. साथ ही बैटरी वूक फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करती है उसके कारण आपको पूरा फ़ोन केवल ४५ मिनट में चार्ज हो सकता है.
और है फीचर अपने में ही एक बेहतरीन वैल्यू प्रोवाइड करता है.
कैमरा की बात करे तोह ये भी बेहतरीन है. जो की ड्यूल कैमरा के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा ४६+५ के configuration के साथ आता है जो लाइट फोटो निकालने के लिए बोहोत ही सक्षम है.
ये मोबाइल mediatek p70 प्रोसेसर के साथ आता है जो की हाईपरफॉरमेंस गेमिंग प्रोसेसर माना जाता है.
6. Micromax IN Note 1 (White, 64 GB) (4 GB RAM)
करीब १० साल से इंडियन स्मार्टफोन इंडस्ट्री पे राज करने के बाद मॅक्रोमक्स फिर एक बार अपने मोबाइल से इंडियन लोगों को तृप्त करने आया है. साल पहलेतक मॅक्रोमक्स नामोनिशान इंडियन फ़ोन इंडस्ट्री में नहीं था लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री मोदीजी ने आत्मनिर्भर भारत की गुहार लगाईं है वैसेही मिक्रोमक्स नेअपनी जड़ें इंडियन स्मार्टफोन इंडस्ट्री में ज़माने का प्रयास चालू किया है.
और उसी तरह मॅक्रोमक्स का पहला स्मार्टफोन मॅक्रोमक्स इन नोट १ २०२० लांच किया है.
फ़ोन के बारेमे बोलेतो फ़ोन किसीभी मामलेमे कमतर नहीं है पूरीतरह से स्वदेश में बना ये एक इंटरनॅशनल लेवल को टक्कर देने वाला स्मार्टफोन है.
ये फ़ोन १२८ज़ीबि स्टोरेज के साथ और ८ज़ीबि ram के साथ आता है. कैमरा के बारेमे बोले तो ये भी किसीसे काम नहीं है. micromax ४ कैमरा के सेटअप के साथ आता है प्राइमरी कैमरा ४८ mp है. और साथ ही wideangle सपोर्ट नाईट विज़न सपोर्ट, डेप्थ सेंसिंग ये सरे फीचर्स के साथ आता है. फ़ोन की बैटरी भी काफी जबरदस्त है.
और ५००० mah के साथ आती है जो की आराम से आपको २ से ३ दिन तक जा सकती है. डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी सही है. और फ्लैगशिप लेवल १०८० डिस्प्ले रेसोलुशन के साथ आती है.
एन्ड्रॉयड १० के लेटेस्ट अपडेट के आने वाला ये फ़ोन २ साल तक updates देने का वादा भी करता है. यूजर इंटरफ़ेस काफी इजी और सहज है जिसके कारन आपको कोई भी एड्स और बिन मतलब के अप्प्स की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
7. Redmi Note 9 Pro (Aurora Blue, 4GB RAM, 128GB Storage)
रेडमी नोट ९ प्रो एक हाई परफॉरमेंस और हाई एफ्फिसिएंट फ़ोन है. इसका बेस वेरिएंट यनेके ४ज़ीबि ram और १२८ज़ीबि स्टोरेज के साथ आता है. इसका कैमरा मुलतौर पर AI बेस्ड है जो की पोर्ट्रेट मोड, नाईट मोड, ९६० fps स्लो मोशन, आदि फीचर्स के साथ आता है.
इस फ़ोन का कैमरा ४ कैमरा configuration के साथ आता है. जिसका प्राइमरी सेंसर 48mp का है.
डिस्प्ले के बारेमे बात कर तोह ये fullhd 1080p डिस्प्ले के साथ आता है. जो की क्रिस्टल क्लियर कुलाइटी पिक्चर दिखने में सक्षम है.
साथही ये फ़ोन एंड्राइड १० बेस्ड सॉफ्टवेयर के साथ और 720g प्रोसेसर के साथ आता है.
8. Samsung Galaxy M21 (Raven Black, 4GB RAM, 64GB Storage
सैमसंग ये एक कोरियाई कंपनी है. और इंडिया में सैमसंग फ़ोन काफी तहल्केसे बिकते है. वैसेही m २१ सैमसंग कंपनी का नया मॉडल है जो की भारत में बोहोत ही जोरोसे पसंद किया जाता है. ये फ़ोन ट्रिपल कैमरा के साथ आता है जो की प्राइमरी सेंसर 48mp के साथ आता है. कैमरा डेप्थ मोड, नाईट मोड, wideangle मोड ये सरे मोड सपोर्ट करता है.
डिस्प्ले के बारेमे बोले तो ये भी फ़ोन १०८० डिस्प्ले के साथ आता है जो की मूवी और मीडिया consume करने की लिए बेहतरीन है. स्क्रीन quality काफी शानदार है. ये amoled टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसके कारन आपको डेप्थ कलर और डार्क कलर काफी रियल नज़र आते है.
इसकी बैटरी बोहोत ही बेहतरी वह भी ६००० mah के साथ आती है जो की आराम से आपको ३ दिन तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. प्रोसेसर भी काफी पॉवरफुल Exynos 9611,2.3GHz,1.7GHz Octa-Core processor आताहै जो हैवी टास्क करनेके लिए बेहतरीन है.
- 5 Best Hair Dryer In India इन हिंदी
- 5 Best Refrigerator In India Under 15000 (5 बेस्ट रेफ्रीजिरेटर इन इंडिया अंडर १५०००)
- Realme Narzo 30A फ़र्स्ट लुक और रिव्यू हिन्दी मे
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने विविध १५००० के अंदर आने वाले स्मार्टफोन का रिव्यु किया और जो इस रेंज में बेहतरीन स्मार्टफोन आते है उसके बारेमे मुत्तौर पर विवरण और रिव्यु किये. हमें आशा है की आपको १५००० के अंदर एक बेहतरीन और पावरफुल स्मार्टफोन लेने में सहायता मिली होगी। और अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो निचे कमेंट कर सकते है और इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है.
इतनी देर तक हमारे साथ बने रहने किए लिए आपका धन्यबाद
आपका दिन शुभ हो.
images credits : https://www.amazon.in/