5 Best Gaming Laptop Under 60000 इन हिंदी

60000 के अंदर आने वाले 6 बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप

कुछ साल पहले इंडिया में गेमिंग का नामोनिशान नहीं था और किसी को esport की बात करें तो किसी को कुछ पता नहीं था. सिर्फ गिने चुने ही लोग थे जिन्हे CSGO या फिर DOTA आदि गेम्स में interest था. 

लेकिन जैसे ही JIO आया मानो इंडिया में इंटरनेट का सैलाब आया. आजकल इंडिया में बहुत से लोग लैपटॉप सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी use कर रहे है. और यूट्यूब तो मानो ट्रेंड सा बन गया है इसलिए. 

जो लोग गेमिंग या फिर वीडियो एडिटिंग के शौक़ीन है उन्हें जाहिर है एक अच्छे खासे लैपटॉप की जरुरत पड़ती है. जो की आपको अच्छे अच्छे गेम भी खिला सके और हैवी ऍप्लिकेशन्स रन करने के लिए भी काफी हो. 

तो इसी बात की नींव बनाते हुए आज हम इस आर्टिकल में इंडिया में बिकने वाले 6 Best Gaming Laptop Under 60000 Review करने वाले है. 

6 Best Gaming Laptop Under 60000

Contents

1. Lenovo Legion Y540 9th Gen Intel Core i5 15.6-inch Full HD Gaming Laptop

Buy Here

2. Acer Nitro 5 Intel Core i5-9th Gen 15.6-inch Display 1920 x 1080 Thin and Light Gaming Laptop

Buy Here

3. Lenovo IdeaPad Gaming 3 AMD Ryzen 5 4600H 15.6-inch Full HD IPS Laptop

Buy Here

4. HP Pavilion Gaming 9th Gen Intel Core i5 Processor 15.6-inch FHD Gaming Laptop

Buy Here

5. Lenovo Legion Y540 Intel Core i5 9th Gen 15.6 inch FHD Gaming Laptop

Buy Here

6. ASUS TUF Gaming FX505DT 15.6-inch FHD 144Hz Laptop

Buy Here

6 Best Gaming Laptop Under 60000 Review

1. Lenovo Legion Y540 9th Gen Intel Core i5 15.6-inch Full HD Gaming Laptop 

1. Lenovo Legion Y540 9th Gen Intel

इस लैपटॉप की बात करें तो lenovo ब्रांड की तरफ से आता है. और 9th जनरेशन i5 प्रोसेसर के साथ आता है. इस के ग्राफ़िक कार्ड की बात करें तो ये nVIDEA GTX १६५० ग्राफ़िक कार्ड के साथ आता है जो की आपको हाई से एक्सट्रीम लेवल की गेमिंग के लिए काफी है. डिस्प्ले की बात करें तो ये फुल HD पैनल के साथ आने वाला लैपटॉप है जो की 1080 सपोर्ट करता है और आपको बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. 

विशेषताएं 

Processor

9th Gen Intel Core i5-9300HF | Speed: 2.4 GHz (Base) – 4.1 GHz (Max) | 4 Cores | 8MB Cache

Memory & Storage

8GB RAM DDR4-2666, Upgradable up to 32GB | 512 GB SSD

Graphics

NVIDIA GeForce GTX 1650 4GB GDDR5 Dedicated Graphics

Display

15.6″ Full HD (1920×1080) | Brightness: 250 nits | Anti-Glare | 45% NTSC Color Gamut | IPS Technology | 60 Hz Refresh Rate

Audio

2 x 2W Harman Stereo Speakers | HD Audio | Dolby Atmos for Gaming Certification

2. Acer Nitro 5 Intel Core i5-9th Gen 15.6-inch Display 1920 x 1080 Thin and Light Gaming Laptop

2. Acer Nitro 5 Intel Core i5-9th Gen

हमारे लिस्ट पे २ स्थान पे आता है एक बेहतरीन कंपनी का बेहतरीन लैपटॉप जो की एसर की तरफ से है. इस लैपटॉप की विशेषताएं बताये तो इसमें लेटेस्ट जनरेशन i5 प्रोसेसर आता है जो की हैवी गेम्स और अप्लीकेशन रन करने के लिए काफी है. 

साथी ग्राफ़िक कार्ड की बात करें तो GTX 1650 ग्राफ़िक कार्ड भी आता है जो की ४ GB मेमोरी के साथ आता है. डिसप्लया की बात करें तो लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल HD पैनल मिलता है जो की आपको खूबसूरत ग्राफ़िक्स और गेम्स के लिए सही है  6 Best Gaming Laptop Under 60000 Review.

विशेषताएं 

Processor

Intel Core i5-9300H processor, turbo up to 4.10 Ghz

Memory & Storage

1 TB HDD 7200RPM + Additional 16GB Optane Memory

Graphics

NVIDIA GeForce GTX 1650 with 4 GB of dedicated GDDR5 VRAM

Display

15.6″ display with IPS (In-Plane Switching) technology, Full HD

Ram

8 GB of DDR4 system memory, upgradable to 32 GB

Audio

Waves MaxxAudio sound technology, featuring MaxxBass, MaxxVolume, MaxxDialogTM

3. Lenovo IdeaPad Gaming 3 AMD Ryzen 5 4600H 15.6-inch Full HD IPS Laptop

3. Lenovo IdeaPad Gaming 3 AMD Ryze

ये लैपटॉप AMD प्रोसेसर के साथ आता है जो की 4.0 GHZ के मैक्स फ्रीक्वेंसी के साथ आता है साथ ८ GB RAM जो की ३२०० mhz सपोर्ट करती है और गेमिंग के लिए काफी सही है. 

इसमें भी आपको GTX 1650 का ग्राफ़िक कार्ड मिलता है जो की ४GB मेमोरी सपोर्ट करता है.

इसमें आपको anti glare डिस्प्ले मिलता है जो की 60hz सपोर्ट करता है

विशेषताएं 

Processor

4th Gen AMD Ryzen 5 4600H | Speed: 3.0 GHz (Base) – 4.0 GHz (Max) | 6 Cores | 3MB L2 & 8MB L3 Cache

Memory & Storage

8GB RAM DDR4-3200, Upgradable up to 16GB | 512 GB SSD

Graphics

NVIDIA GeForce GTX 1650 4GB GDDR6 Dedicated Graphics

Display

15.6″ Full HD (1920×1080) | Brightness: 250 nits | Anti-Glare | IPS Technology | 60 Hz Refresh Rate

Audio

2 x 1.5W Stereo Speakers | HD Audio | Dolby Audio

4. HP Pavilion Gaming 9th Gen Intel Core i5 Processor 15.6-inch FHD Gaming Laptop 

4. HP Pavilion Gaming 9th Gen In

हमरे लिस्ट में कहते स्थान पर आता है HP की तरफ से i5 जनरेशन का एक बेहतरीन लैपटॉप। अगर गेमिंग की हिसाब से देखे तो इसमें आपको GTx का 1650 ग्राफ़िक कार्ड मिलता है जो की आपको मिड से हाई लेवल की गेमिंग आराम से करा देगा। 

डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो ये लैपटॉप फूल HD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो की खूबसूरत गेमिंग एक्सपीरियंस देगा. और RAM भी आपको स्टैंडर्ड रूप से ८ GB तक मिलती है जो की गेमिंग लैपटॉप चलने के लिए ठीक है. 

विशेषताएं 

Processor

2.4GHz Intel i5-9300h 9th Gen processor

Memory & Storage

1TB 7200RPM HDD

Graphics

NVIDIA GeForce GTX 1650

Display

15.6 inch 1920 x 1080 (Full HD)

Ram

8GB DDR4

Audio

Audio by B&O; Dual speakers; HP Audio Boost

5. Lenovo Legion Y540 Intel Core i5 9th Gen 15.6 inch FHD Gaming Laptop

5. Lenovo Legion Y540 Intel Core i5

Lenovo की बात करे तो Lenovo इंडिया में ट्रस्टेड ब्रांड है. और लेनोवो इंडिया मेंवैसी सर्विस भी प्रोवाइड करता है. अगर कभी आपके लैपटॉप में कोई परेशानी आये तो लेनोवो सर्विस हर एक सिटी में मौजूद है. और अगर आपको लैपटॉप को अपग्रेड भी कारन पड़ा तो वो बहुत आसान है. lenovo legion लैपटॉप की बात करे तो लेनोवो ने ये एक गेमिंग के नजरयेसे लैपटॉप बनाया है. 

और काफी पावरफुल प्रोसेसर i5 9300HF है जो की हैवी टास्क और गेमिंग के लिए उचित है. RAM भी आवशकता के अनुसार आप बढ़ा सकते है ये लैपटॉप 32 GB तक RAM सपोर्ट करता है. 

विशेषताएं 

Processor

9th Generation Core Intel I5-9300HF, 2.4 Ghz base speed, 4.1 Ghz max speed, 4 Cores, 8Mb Smart Cache

Memory & Storage

8GB RAM | Storage: 1TB HDD + 256 GB SSD | 4GB NVIDIA GTX 1650 Graphics

Graphics

4GB NVIDIA GTX 1650 Graphics

Display

15.6-inch screen with (1920X1080) full HD display | Anti Glare technology | 60Hz refresh rate | 250 Nits Brightness | IPS Display

Ram

8GB RAM

Audio

2 x 1.5W Stereo Speakers | HD Audio | Dolby Audio

6. ASUS TUF Gaming FX505DT 15.6-inch FHD 144Hz Laptop

6. ASUS TUF Gaming FX505DT 15

हमारा लास्ट बूत नॉट थे लीस्ट लैपटॉप है ASUS जैसे बेहतरीन ब्रांड से तो की सभी लैपटॉप्स में से हमारा favourite है. 

और इसके वजह भी है. आपको पता होगा की गेमिंग मतलब पावरफुल लैपटॉप और प्रोसेसर परन्तु आज के तारीख में आपको एक हाई refreshrate वाला डिस्प्ले भी चाहिए जो की इस लैपटॉप में आता है. आपको इसमें 144hz की स्क्रीन रेट भी मिलती है जिसके कारण आपको गेम्स का मज़ा दुगना होता है. 

और बाकि टर्म्स की बात करे तो इसमें आपको AMD 3750h रीज़न प्रोसेसर भी मिलता है. और ८ जब RAM के सहित काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है. 

विशेषताएं 

Processor

AMD Ryzen 7 3750H Processor, 2.3 GHz (6MB cache, up to 4.0 GHz, 4 Cores, 8 Threads)

Memory & Storage

8GB DDR4 2400MHz RAM, Upgradeable up to 32GB using 2x SO-DIMM Slot| Storage: 1TB 5400RPM 2.5-inch SATA HDD + 256GB M.2 NVMe

Graphics

Dedicated NVIDIA GeForce GTX 1650 GDDR5 4GB VRAM

Display

15.6-inch (16:9) LED-backlit FHD (1920×1080) 144Hz Refresh Rate, Anti-Glare IPS-level Panel with 45% NTSC

Audio

Built-in 2x 2W speaker with array microphone

गेमिंग लैपटॉप में आपको किन चीज़ो पे महत्व देना चाहिए?

अगर आप पहली बार गेमिंग लैपटॉप ले रहे है तो आपके मन में बार बार एक प्रश्न आएगा की हमें गेमिंग लैपटॉप की कैसे तुलना करनी चाहिए या फिर हमें किन चीज़ो पर महत्वा देना चाहिए।  

तो सबसे पहले अगर आप गेमिंग लैपटॉप सिर्फ हाई एन्ड गेम खेलने के लिए ले रहे है तो इसमें उसके ग्राफ़िक कार्ड का सबसे ज्यादा योगदान होता है. आपको अगर हैवी गेम चलने है तो ग्राफ़िक कार्ड सबसे महत्वपूर्ण है. और वो भी लेटेस्ट जनरेशन का हो तो सोने पे सुहागा। 

आज कल मार्किट में GTX सीरीज और RTX सीरीज के लैपटॉप तेज़ी बिक रहे हए जो की आपको मिड से हाई लेवल की गेमिंग करवा देंगे. 

बाद में आपको ध्यान देना चाहिए RAM पर जो की काम से काम ८ GB तक हो. 

साथ ही कैसे काम i5 प्रोसेसर तो होना ही चाहिए। और उसी तरफ सब बेहतरीन इंटरनल पार्ट के सहित एक फुल HD डिस्प्ले पैनल भी होना चाहिए जो की आपको बेहतरीन गेमिंग का अहसास देगी. 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले ६ बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप जो की सिर्फ 60000 की रेंज में आते है उस लैपटॉप्स का रिव्यू किया. हमें आशा है की इस आर्टिकल से आपको बेहतरीन लैपटॉप ढूंढ़ने में आसानी हुयी होगी. अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते है.

अंत में उपर दिए गए सभी लैपटॉप amazon पर पहले से ही लोगों के पसंद के है और कई लोगों ने पहले से ही खरीद कर उनका बेहतरीन रिव्यु amazon पर डाला है अगर आप किसी भी लैपटॉप में इंटरस्टेड है तो आप बेझिझक ले सकते है आप को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. 

धन्यवाद 

आपका दिन शुभ हो.

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है. और में एक Affiliate Marketer, और Blogger हूँ. और इस वेबसाइट पर में आपके लिए विविध चीज़ों का Unbiased रिव्यु करता हूँ.

Leave a Comment