अक्सर दो प्रकार के लोग पाए जाते है या तो कॉफ़ी पसंद करते है या फिर चाय. मगर दोनों ही मानो अपने अपने मनचाहे ड्रिंक की लत सी लग जाती है.
और जैसे की अपने इस आर्टिकल पे क्लिक किया है तो जाहिर है आपको कॉफ़ी बहोत पसंद आती होगी। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में सिर्फ कॉफ़ी के बारेमे विवरण करेंगे.
अगर आप कॉफ़ी लवर है तो, चाहे सुबह की पहली किरण हो या शाम की की राहत देने वाली हवा. चाहे चिलचिलाती ठण्ड हो या गर्मी, कुछ लोग अक्सर कॉफ़ी को लेना काफी पसंद करते है. और खासकर अगर आप कुछ प्रोडक्टिव काम भी करते है तो कॉफ़ी हमेशा आपको एक जगह पे अपने मन को समेटने का काम करती है.
और पढ़े : 5 बेस्ट कॉफ़ी मशीन प्राइस लिस्ट और रिव्यु
इसलिए कई लोगों को काम करते वक़्त एक कॉफ़ी का कप लेना भी बहोत पसंद है.
इसलिए आज हम इस आर्टिकल में इंडिया में बिकने वाली ५ बेहतरीन कॉफ़ी ब्रांड का review करने वाले है. जो की अगर आप एक कॉफ़ी लवर है तो आपको बहोत पसंद आएंगे.
कॉफ़ी पिने के क्या फायदे है?
Contents
कॉफ़ी की बात करे तो कॉफ़ी और इनमे छुपे प्रारूपों का बहोत बार वैद्यानिकों ने परीक्षण किया है और मानवी शरीर पर कॉफ़ी पिने से होने वाले फायदों के बारेमे में भी काफी डीटेल में स्टडी भी की गयी है.
और इसके बहुत ही अच्छे नतीजे वैज्ञानिकों के सामने निकले है.
अगर आप दिन में १ से २ कप हररोज़ कॉफ़ी पिटे है तो इससे आपके शरीर पर बहोत ही अच्छे परिणाम होते है जैसे की
- दिमाग तेज़ होना : अगर आप रोज़ कॉफ़ी पीते है तो ये एक प्रिसिद्धा तत्वा है तो हमारा दिमाग तेज़ करने में कॉफ़ी मदद करती है.
- काम करने में मन लगना : अगर आपको काम करने में मन नहीं लग रहा है तो कॉफ़ी एक बहोत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो आपके काम को बहोत ही प्रोडक्टिव बना देता है.
- दिमाग की कंसंट्रेशन पावर बढ़ती है : अगर आपकी कॉनट्रेशन पावर को कुईं है और अक्सर आपका ध्यान भटक जाता है फिर भी एक कप ॉफ़ी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
- दिमागी तनाव कम होना : अगर आपको किसीभी प्रकार की दिमागी तनाव हो तो कॉफ़ी मन को रिलैक्स करने का काम भी बहोत की बखूबी से करती है.
- बॉडी रिलैक्स होना : और कॉफ़ी पिने के बाद आपकी बॉडी काफी रिलैक्स हो जाती है और मन भी शांत होता है.
इंडिया में बिकने वाली ५ सबसे अच्छी कॉफी
1. Nescafe Gold Blend Rich and Smooth Coffee Powder, 100g Glass Jar
इस कॉफ़ी की बात करे तो ये इंडिया में बिकने वाली और जानीमानी ब्रांड nescafe की तरफ से आती है इसकी खास बात बताये तो ये काफी स्मूथ और रिच है इसलिए अगर आप ये कफ इस्तेमाल करेंगे तो आप बहोत ही प्रीमियम टास्ते प्रदान होगा.
2. TGL Co. The Good Life Company Morning Motivation Instant Coffee Powder (100 gm) | Freeze Dried from 100% Arabica Coffee Beans
इस कॉफ़ी की बात करे तो ये TGL ब्रांड की और से आती है जो की फाइन और रिच कॉफ़ी बनाने में काफी मशहूर है. इस कॉफ़ी में आणि वाले कॉफ़ी पाउडर पूरी तरह से Arabica से अति है जो की बेहतर कॉफ़ी बीन्स के लिए मशहूर पर इसलिए आपको इसका टास्ते काफी strong और रिच लगेगा। और आप अगर ब्लैक कॉफ़ी लेना पसंद करते है तो जाहिर है ये आपको काफी पसंद आएगी.
3. Continental Coffee Black Edition Freeze Dried Pure Instant Coffee Powder 100g Jar
ये कॉफ़ी contenental की तरफ से आती है जो की प्रीमियम कॉफ़ी बनाने में मशहूर है. इस ब्रांड की कॉफ़ी आमतौर से काफी प्रीमियम और रिच अहसास दिलाते है और काफी strong होती है इसलिए अगर आप strong कॉफ़ी लेना पसंद करते है तो जाहिर है आपको ये पसंद आएगी.
4. Lavazza Espresso Epicure Edition, 250 g with Combo of Caffe Espresso Coffee Tin and Carmencita Classic Moka Pot (2 Cups)
जैसे की हमने इस आर्टिकल में आपको विविध रूप से बनाने वाली कॉफ़ी के बारेमे बताया। ये कॉफ़ी Lavazza की तरफ से आती यही और खासकर Espresso बनाने के लिए काफी बेहतर है.
और काफी प्रीमियम और हाई क्वालिटी का होने से इसकी कीमत भी आपको बहोत ज्यादा दिखेगी परन्तु अगर आप इस प्रीमियम क्वालिटी के कॉफ़ी का स्वाद लेना चाहते है और अपने कॉफ़ी में और एक फ्लेवर चखना चाहते है तो आपके लिए ये बेस्ट है.
5. Lavazza Caffè Espresso Ground Coffee, Medium Roast, 250 g
ये भी कॉफ़ी आपको Lavazza ब्रांड की और से आती है और जैसे की ऊपर आपको हमने बताया ये काफी प्रीमियम और रिच क्वालिटी की कॉफ़ी होती है जो की २० से ३० बार रिफाइंड की जाती है.
और काफी रेयर लोकेशन से बनायीं जाती है इसलिए इसका स्वाद काफी कड़क और तेज होता है और अगर आपको ऐसा स्वाद पसंद है तो बखूबी आप इसे खरीद सकते है.
कॉफ़ी के प्रकार
मुलतौर पर हमको कॉफ़ी बीन्स से कॉफ़ी मिलती है और इसके बनाने की हिसाब से अक्सर कॉफ़ी ड्रिंक के प्रकार कराये जाते है.
AMERICANO (या एस्प्रेसो अमेरिकन)
एस्प्रेसो जोड़ा गर्म पानी (100-150 मिली) के साथ। अक्सर एक कैपुचिनो कप में परोसा जाता है। (कॉफी के माध्यम से बहने वाले सभी पानी के बजाय एस्प्रेसो को गर्म पानी में जोड़ा जाता है जिससे अधिक निकासी हो जाती है।)
CAFE LATTE
एक लंबी, हल्की ‘दूध वाली कॉफी’ (लगभग 150-300 मिली)। उबले हुए दूध के साथ एक एस्प्रेसो और उसके ऊपर केवल थोड़ा सा दूध का झाग डाला गया। लट्टे गिलास या कॉफी कप में परोसें। स्वाद का सिरप जोड़ा जा सकता है।
कैफ़े लट्टे बनाने का तरीका वीडियो देखें!
CAFE MOCHA
चॉकलेट और व्हीप्ड क्रीम के साथ एक कैफ़े लट्टे, गिलास में लगभग 2 सीएल चॉकलेट सॉस डालकर बनाया जाता है, इसके बाद एक एस्प्रेसो शॉट और स्टीम्ड दूध होता है।
मिंट चॉकलेट मोचा की रेसिपी देखें!
CAPPUCCINO
एक कॉफी पेय जिसमें एस्प्रेसो और दूध के झाग का मिश्रण होता है (पेय का आकार लगभग 160-240 मिली)। एक कैपुचीनो कप में परोसें।
Cold Coffee
ब्रू कॉफी कोल्ड ब्रू कॉफी ठंडे पानी में ताजा पिसी हुई कॉफी बनाकर तैयार किया गया एक चिकना, ठंडा पेय है। कोल्ड ब्रू प्रक्रिया में, समय गर्मी की भरपाई करता है।
कॉफ़ी के साथ खाने वाले बिस्कुट
अक्सर कई लोग कॉफ़ी के साथ एक अच्छा बिस्कुट लेना पसंद करते है अगर आप भी उनमे से है तो निचे हमने कुछ बेहतरीन और प्रीमियम क्वालिटी के सिर्फ कॉफ़ी के साथ खाने वाले बिस्कुट लिस्ट किये गए है आप देख सकते है.
1. CookieMan Mocha Cookies | 600g Large Gift tin | Crispy Crunchy cookies | Classic cookies | Crunchy Chocolaty delight | Eggless Cookies | Anytime snack biscuit | Coffee Lovers’ Delight
2. Frontier Biscuits – Cashew Pistachio Cookies, 300 g | Best paired with Tea & Coffee | For Birthday, Wedding, Corporate Gift
3. Frontier Biscuits – Chocolate Chips Cookies, 300 g | Best paired with Tea & Coffee | For Birthday, Wedding, Corporate Gift
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन कॉफ़ी का review किया और उसके विशेषताओं और खामियों के बारेमे में भी खुलकर बातचीत की. अगर आपको कॉफ़ी पीना पसंद है तो आपको ये आर्टिकल काफी [पसंद आया होगा. और अगर आपको हमारा काम पसंद है तो आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते है.
इस आर्टिकल में मजूद सभी प्रोडक्ट ऐमज़ॉन बेस्टसेलर है और कई लोगों ने इसे खरीदकर काफी अच्छे review अमेज़न पर प्रदान किये है इसलिए अगर आप इस प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड है तो आप इसे बेझिजक ले.
अंत में
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.
और पढ़े :
5 सबसे अच्छी कॉफी : सिर्फ कॉफ़ी के दीवानो के लिए
अक्सर दो प्रकार के लोग पाए जाते है या तो कॉफ़ी पसंद करते है या फिर चाय. मगर दोनों ही मानो अपने अपने मनचाहे ड्रिंक की लत सी लग जाती है.
Product Brand: Nescafe
Product Currency: INR
Product Price: 500
Product In-Stock: InStock
4.7
Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API