होम थिएटर की जरुरत हमें कहा नहीं पड़ती चाहे त्योहारों में अच्छे अच्छे गाने बजाने के लिए चाहे दिवाली या फिर सेलिब्रेशन में गानों का आनंद लेने के लिए चाहे एक बेहतर एलइडी टीवी को कनेक्ट करने के लिए,
और चाहे कभी ऐसेही हर रोज हो या, शाम में अपने उत्साह को बढ़ाने के लिए हमें काफी बार एक अच्छे होम थिएटर की जरुरत पड़ती है.
परन्तु अगर आप ऑनलाइन होम थिएटर खरीदने जाएंगे तो जाहिर है आपको कई ब्रांड के होम थिएटर और उनके भी अलग वेरिएंट से कंफ्यूज हो सकते है और ऐसे कई ब्रांड है जो सिर्फ chinese मूल के होते है जो कुछ हफ्तों में एकदम बेकार हो जाते है और अगर आपको ये होम थिएटर अपने टीवी को कनेक्ट करने है तो ऐसे chinese होम थिएटर से आपकी टीवी में भी प्रॉब्लम आ सकती है.
इसलिए इस प्रॉब्लम को दूर करने और एक बेहतरीन क्वालिटी और ब्रांड का होम थिएटर ढूढ़ने में आज हम आपकी मदद करने वाले है. इस आर्टिकल में हम इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन और पूरी तरह से हाई क्वालिटी के होम थिएटर का रिव्यु करने वाले है उम्मीद है आपको पसंद आएंगे.
[ होम थिएटर प्राइस लिस्ट ]
Contents
1. boAt AAVANTE Bar 2050 160W 2.1 Channel Bluetooth Soundbar | |
2. boAt Aavante Bar 1500 2.1 Channel Home Theatre Soundbar with 120W | |
3. JBL Bar 2.1 Deep Bass, Dolby Digital Soundbar with Wireless Subwoofer | |
4. Philips Audio in-SPA 5190B/94 5.1 Channel 90W Multimedia Bluetooth Speaker System | |
5. Infinity (JBL) Sonic B200WL, 160W Soundbar with Wireless Subwoofer, |
5 बेस्ट होम थिएटर प्राइस लिस्ट
1. boAt AAVANTE Bar 2050 160W 2.1 Channel Bluetooth Soundbar
अगर आप chinese प्रोडक्ट से परेशान हो गए है और इसलिए आपको एक अच्छे क्वालिटी का मेड इन इंडिया प्रोडक्ट चाहिए तो Boat आवन्ते एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आजकल हम chinese प्रोडक्ट के ख़राब क्वालिटी से काफी परेशानी होती है. इसलिए हम अगर एक बेहतर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट पे जाए तो Boat से अच्छा और बेहतर कोई आसपास भी नहीं है.
वैसे ये सिर्फ इंडियन ब्रांड नहीं है. Boat पूरी दुनिया में हैडफ़ोन और होम थिएटर मार्किट में ३ रे नंबर पर है. और हमें इस पर नाज होना चाहिए.
वैसे इस प्रोडक्ट के बारेमे बोले तो हर एक आवश्यक फीचर आपको इस होम थिएटर में मिलेगा. इसमें आपको 160 वाट की जबरदस्त पावर कैपेसिटी मिलती है जो की फुल वॉल्यूम पे आपके शरीर को भी कप कपा देता है.
और इसके बास क्वालिटी के बात ही नहीं ये आपको फुल वॉल्यूम पे भी बिना डिस्टॉरशन का साउंड देता है. और अमेज़न पर भी इसके काफी अच्छे अच्छे रिव्यु आपको मिलेंगे वैसे तो इसके कई फीचर्स हमने आपको निचे दिए है.
परन्तु अगर संक्षिप्त में बताये तो ये एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है.
विशेषताएं
- 160 वाट की पावर
- 2.1 चैनल होम थिएटर
- मेड इन इंडिया प्रोडक्ट
- ब्लूटूथ 5.0, AUX, HDMI
- कार्डलेस सब वूफर
- किफायती दाम
- इजी रिमोट कंट्रोल
- 3D effect
2. boAt Aavante Bar 1500 2.1 Channel Home Theatre Soundbar with 120W
हमारी लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी आपको boat की तरफ से होम थिएटर मिलेगा। अगर आपको ज्यादा बड़ा होम थिएटर नहीं चाहिए या फिर आपको ज्यादा लाउड होम थिएटर नहीं चाहिए तो आप बेझिजक इस मॉडल के साथ जा सकते है. इस आर्टिकल में पिछले मॉडल में आपको १६० वाट की पावर मिलते है लेकिन इस होम थिएटर में आपको १२० वाट पावर मिलती है.
लेकिन हमारी माने तो ये भी इसके बड़े मॉडल से ज्यादा कम नहीं है. जाहिर है थोड़ी आवाज इसकी कम है लेकिन अगर आप इसके फुल वॉल्यूम में तो इस रूम में सुन ही नहीं पाएंगे इतना पावरफुल है ये. और जैसे की आपको पता होगा बोट के ब्रांड की बदौलत ये फिर पूरी तरह से इंडियन और हाई क्वालिटी प्रोडक्ट है.
इसके विशेषता के बारे में बोले तो इसमें आपको ६० वाट का बास और ६० वाट के स्पीकर मिलते है. और ये 2.1 चैनल के साथ आता है. अगर आप अपने led टीवी के लिए या फिर ऐसे ही ब्लूटूथ पर गाने सुनने के लिए होम थिएटर ढूंढ रहे है तो ये काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
साथही ये आपको अमेज़न पर काफी किफायती दाम में भी मिलता है. ये आपको सेल की अंदर ५००० में और नार्मल रूप पे ८००० तक मिलता है.
लेकिन आपको बताऊ ये पूरी तरह से पैसा वसूल प्रोडक्ट है और अगर आप इसे खरीदते है तो आपको कोई भी चिंता करने की जरुरत नहीं है.
विशेषताएं
- 120 वाट पावर
- 60 वाट वूफर पावर
- ब्लूटूथ सपोर्ट
- बेस्ट फॉर led टीवी
- किफायती दाम
- अमेज़न पर बेस्ट सेलर
- एंटरटेनमेंट eq मोड्स
- प्रीमियम ब्लैक फिनिश
- boat Crystal Clear sound
- 3D Effect
3. JBL Bar 2.1 Deep Bass, Dolby Digital Soundbar with Wireless Subwoofer
हमारी लिस्ट में अगले स्थान पर JBL जैसे जबरदस्त ब्रांड की और से होम थिएटर आता है. अगर आप एक अच्छे क्वालिटी का साउंड सुनना ये फिर हैडफ़ोन लेना पसंद करते है तो कही न कही आपने JBL का नाम तो सुना हो होगा. ये होम थिएटर मार्केट में काफी पुराण ब्रांड है और उसी तरह इसके प्रोडक्ट भी प्रीमियम क्वालिटी के साथ और प्रीमियम कीमत के साथ आते है.
ज्यादातर इसे म्यूजिक के शौक़ीन या फिर प्रीमियम क्वालिटी का प्रोडक्ट पसंद करने वाले लोग खरीदते है.
इसके विशेषता के बारे में बोले तो ये आपको जबरदस्त 300 वाट के पावर के साथ आता है. और 2.1 चैनल के साथ आता है. इसमें आपको सभी तरह के आवश्यक फीचर्स मिलते है. जैसे की ब्लूटूथ, HDMI, AUX.
और अगर आपके पास डॉल्बी डिजिटल के साथ आने वाला डिवाइस है तो मानो सोने पे सुहागा इसमें से आपको ऐसे क्रिस्प और पावरफुल और क्लियर आवाज सुनाई देगी की आप सुनते ही रहोगे.
और डॉल्बी का तो मजा ही अलग होता है.
और इसलिए अगर आपको एक प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट के साथ एक सबसे अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस चाहिए तो आप इसे बेझिझक खरीद सकते है.
विशेषताएं
- प्रीमियम JBL साउंड
- जबरदस्त ३०० वाट की पावर
- 2.1 चैनल सिस्टम
- ब्लूटूथ, hdmi, AUX सपोर्ट
- प्रीमियम डिज़ाइन
- डॉल्बी डिजिटल सपोर्ट
4. Philips Audio in-SPA 5190B/94 5.1 Channel 90W Multimedia Bluetooth Speaker System
होम थिएटर और ऑडियो devices मार्केट में फिलिप्स भी काफी जाना माना ब्रांड है. और फिलिप्स कंपनी के भी ऑडियो devices काफी जबरदस्त क्वालिटी के साथ आते है.
अगर आपको ज्यादा बड़ा होम थिएटर नहीं चाहिए और आपको मध्यम रूप का होम थिएटर चाहिए तो ये होम थिएटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. ये आपको 90 वाट के पावर कैपेसिटी के साथ मिलता है. और आप अपने आवश्यकता अनुसार इस वाल माउंट भी कर सकते है.
ये आपको दिखने में छोटा लगेगा लेकिन ये छोटा पचेट बड़ा धमाका है. इसके फुल Volume पे वभी आपको काफी साफ़ और क्लियर आवाज मिलेगी. और ये पूरी तरह से मैट ब्लैक डिज़ाइन में आता है. जो की निश्चित ही आपके घर की शोभा बढ़ाने वाला है. ये होम थिएटर 5.1 सिस्टम के साथ आता ही जिससे आपको सराउंड साउंड और चारो तरफ से आवाज आती है. और अगर आप इसे मूवी देखने में इस्तेमाल करते है तो उसका मजा ही अलग है.
इसके विशेषता के बारे में बोले तो ये भी सभी फीचर्स के साथ आता है. जैसे ब्लूटूथ, AUX, USB. और कंट्रोल करने के लिए इसके साथ आपको एक इजी रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जिससे आप इसके मोड आपके आवश्यकता के अनुसार चेंज कर सकते है. और साउंड का मजा उठा सकते है.
विशेषताएं
- 90 वाट की पावर
- फिलिप्स जैसा भरोसेमंद ब्रांड
- वाल माउंट किया जा सकता है
- मैट ब्लैक डिज़ाइन
- 5.1 सिस्टम होम थिएटर
- इजी रिमोट कंट्रोल
- AUX, ब्लूटूथ, USB सपोर्ट
5. Infinity (JBL) Sonic B200WL, 160W Soundbar with Wireless Subwoofer,
हमारी लिस्ट में आखिरी स्थान पर भी एक जाने माने ब्रांड JBL की तरफ से होम थिएटर आता है. आगा आपको एक अच्छे ब्रांड का होम थिएटर लेना है और उतने पैसे भी नहीं खर्च करने तो आपको मध्यम लेवल में ये होम थिएटर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
इसमें आपको 160 वाट की पावर कैपेसिटी मिलती है. जो की अपने में ही काफी जबरदस्त है. और इसे फुल वॉल्यूम पे तो आप १ रूम में सुन ही नहीं पाओगे. और इसके बास के बात करे तो इसके तो बात ही अलग है. JBL ब्रांड के साउंड और बेस क्वालिटी सबसे अच्छी मानी जाती है. और उसी तरह ये पेश भी करता है.
इसके विशेषता के बारे में बोले तो ये 2.1 सिस्टम के साथ आता है. जो की टीवी के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. साथथी इसमें आपको सभी तरह के फ़टुरेस मिलते है. जैसे ब्लूटूथ, HDMI, AUX.
और इसके साथ ये आपको किफायती दाम में भी मिलता है. जो की सबसे बढ़िया बात है. और इसलिए अगर आप इसे चुनते है तो काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
विशेषताएं
- 2.1 सिस्टम
- 160 वाट पावर
- Bluetooth, Optical Input, USB & AUX Connectivity (Black)
- JBL का भरोसा
- किफायती दाम
- प्रीमियम ब्लैक फिनिश
- १ साल की वारंटी
- पावरफुल bass
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन होम थिएटर का रिव्यू किया और इसकी विशेषताओं के बारे में भी खुलकर बातचीत की. अगर आप अपने घर के लिए एक अच्छे और सालों साल चलने वाला होम थिएटर ढून्ढ रहे है तो जाहिर है इस आर्टिकल से आपको काफी मदद हुयी होगी.
इसलिए अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है. और हमारा उत्साह बढ़ा सकते है.
इस आर्टिकल में मौजूद सभी प्रोडक्ट अमेज़न पर बेस्ट सेलर है और कई लोगों ने इसे खरीदकर अच्छे अच्छे रिव्यु भी अमेज़न पर डाले है इसलिए अगर आपको इसमें से कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप बेझिजक खरीद सकते है आपको किसीभी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है.
अंत में
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.
5 इंडिया के बेस्ट होम थिएटर प्राइस लिस्ट और रिव्यु
होम थिएटर की जरुरत हमें कहा नहीं पड़ती चाहे त्योहारों में अच्छे अच्छे गाने बजाने के लिए चाहे दिवाली या फिर सेलिब्रेशन में गानों का आनंद लेने के लिए चाहे एक बेहतर एलइडी टीवी को कनेक्ट करने के लिए.
Product Brand: Boat, JBL
Product Currency: INR
Product Price: 9999
Product In-Stock: InStock
4.89
Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API