5 बेहतरीन हैडफ़ोन की कीमत, रेट लिस्ट और रिव्यु

2000 में आने वाले 5 बेहतरीन वायरलेस हेडफोन्स और ईरफ़ोन रिव्यु हिन्दी मे

हेडफोन्स के बारे मे

Contents

जैसे आपको पता होगा इंडिया में स्मार्टफोन मार्किट काफी कॉम्पिटिटिव है और हर एक दिन धड़्डले से फ़ोन बिकते है. वैसेही फ़ोन के एक्सेस्सरीज़ जैसे ईरफ़ोन और हेडफोन्स की भी काफी मांग है.

और लेटेस्ट ट्रेंड पे जाए तो वायरलेस हेडफोन्स काफी reliable और उपयोग करने में आसान माने जाते है. इसलिए युवाओं में और लोगों में भी वायरलेस हेडफोन्स का काफी क्रेज है. 

और मार्केट में कई ब्रांड ने अपने अच्छे एअरफोन्स और हेडफोन्स भी लांच किये है. इसलिए एक सही और बेहतर ईरफ़ोन ढूंढ़ना मानो जटिल बन गया है. और जाहिर है आप भी इस समस्या में फसे है इसलिए आप इस आर्टिकल पे आये है. 

तो चलिए आप की परेशानी दूर करते हुए बढ़ते है अपने 5 Best Headphones Under 2000 की तरफ जो की सिर्फ 2000 की रेंज में आते है. 

Best headphones | Earphones under 2000 

1. OnePlus Bullets Wireless Z Bass Edition (Reverb Red)

1. OnePlus Bullets Wireless Z Bass Editio

OnePlus एक जानामाना ब्रांड और उसी ब्रांड का एक बेहतरीन हैडफ़ोन। जैसे की आपको बताऊ अगर आपको एक बेहतर साउंड और बिल्ड क्वालिटी का हैडफ़ोन चाहिए तो आप बेझिजक Oneplus की ब्रांड की तरफ जा सकते है. 

साउंड क्वालिटी की बात करें तो ये काफी बैलेंस्ड साउंड और पावरफुल बास निर्माण करता है. और बजट में होने पर भी इसके बिल्ड क्वालिटी में थोड़ी भी कमी नहीं है. ये वायरलेस हैडफ़ोन फ़ास्ट चार्ज के साथ आता है 

और सिर्फ १० मिनट में ये आपको १० घाटे तक बैटरी बैकअप दे सकता है जो की अपने आप में ही एक तारीफ़ करने वाली बात है. 

विशेषताएं

  • १० मिनट चार्ज करने पर १० घंटे तक बैटरी बैकअप
  • पावरफुल बास 
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • क्विक pair, मैग्नेटिक कण्ट्रोल
  • कलरफुल डिज़ाइन

2 . Mi Super Bass On-Ear Wireless Headphones with Mic, (Black & Red)

2 . Mi Super Bass On-Ear Wireless Head

जिअसे MI एक बजट में अच्छे अच्छे मोबाइल बनता है वैसेही इस बार Mi ने एक बजट रेंज में काफी बेहतर हैडफ़ोन लॉच किया है. जो की आपको २० घाटे तक बैटरी बैकअप के साथ फ़ास्ट चरिंग भी सपोर्ट करता है. 

और लेटेस्ट मॉडल में आपको लौ लेटेंसी भी मिलती है जिसके कारण आपको गेम खेलने में काफी आसानी होगी. इसकी कफोर्ट की बात करे तो वो भी काफी आरामदायक है इसके सॉफ्ट कुशन से आपके कानों पे जरा भी जोर नहीं पड़ता और आप लम्बे समय तक बिना उतारे गानों का मज़ा उठा सकते है. 

विशेषताएं

  • २० घटे तक बैटरी बैकअप 
  • ज्यादा रेंज और काम latency
  • बेस्ट फॉर बास लवर्स 
  • फुल्ली comfortable फॉर लॉन्ग use
  • bluetooth 5.0

3. MIVI Collar 2

3. MIVI Collar 2

जैसेकि अपने प्रधानमंत्री मोदीजी ने डिजिटल इंडिया का ऐलान किया है वैसेही इंडियन में भी डिजिटल devices और प्रोडक्ट बनाने चालू हो गए है. और उसी मूल पर अमल करते हुए अपने इंडिया का खुद का ब्रांड MIVI निर्माण हुआ. मिवि collar की बाते करे तो ये ईरफ़ोन बहुत ही बेहतर बिल्ड क्वालिटी और साउंड क्वालिटी अनुरूप करते है 

इसके विशेषताओं के बारेमे बोले तो ये सिर्फ ४० मिनट में फुल चार्ज होता है. और सिर्फ १० मिनट चार्ज करने पर १० घाटे तक बैटरी बैकअप देता है.

bluetooth 5.0 होने के कारण इसकी वल्लिंग सिस्टम और साउंड क्वालिटी काफी क्रिस्टल क्लियर और डिस्टॉरशन फ्री है और इसमें मीडिया कॉन्टेंट या फिर गेमिंग बहुत ही बेहतरी से होती है. 

विशेषताएं

  • फुल चार्ज सिर्फ ४० मिनट में 
  • १० चार्ज करने पर १० घंटे तक बैटरी बैकअप
  • लाइटवेट डिज़ाइन  
  • फ्रेश नई लुक
  • बेहतरीन कालिंग सिस्टम

4. boAt Rockerz 255 Sports in-Ear Bluetooth Neckband Earphone with Mic (Active Black)

4. boAt Rockerz 255 Sports i

अगर आप का काफी टाइट और २००० से भी काम है और आप कोई भी फीचर्स मिस भी करना नहीं चाहते तो boat rockerz आपके लिए ही बना है.

इसकी ख़ास बात है इसका बॉस और साउंड क्वालिटी जो की बहुत ही क्लियर और लाजवाब है. और अगर आपको bass पसंद आता है तो ये ईरफ़ोन आपके लिए ही बना है. और फीचर्स की बात करें तो इसके साथ सभी एडवांस और बेसिक फीचर्स आते है. 

विशेषताएं

  • मैग्नेटिक एअरटिप्स 
  • वाटरप्रूफ डिज़ाइन
  • पावरफुल बास
  • बेहतर बैटरी लाइफ

5. Realme Buds Wireless in-Ear Bluetooth with mic (Yellow)

5. Realme Buds Wireles

Realme की बात करें तो ये एक बजट में बेहतरीन फ़ोन बनती है और हालही में उन्होंने realme की तरफ से realme बुड़स wireless ईरफ़ोन लांच किया है. 

हैडफ़ोन की साउंड क्वालिटी की बात करें तो ये काफी बैलेंस्ड साउंड आपको प्रदान करता है. मना की इसमें उतना जोरदार bass नहीं है लेकिन अगर आप melodious गाने सुनना पसंद करते है और आप को बैलेंस्ड साउंड सुनाने की आदत है तो ये हैडफ़ोन आप ही के लिए बना है. 

इसकी विशेषताओं की बात करें तो इसमें भी आपको १० मिनट चार्ज करने पर १० घाटे तक बैटरी बैकअप मिलता है जो की एक बहुत ही अच्छा फीचर है. साथही लुक की बात करें तो ये काफी ट्रेंडी डिज़ाइन के साथकता है जो की युवाओं काफी पसंद किया ज्याता है. 

विशेषताएं

  • ट्रेंडी लुक 
  • लाइटवेट डिज़ाइन 
  • १० मिनट चार्ज १० घंटे तक बैटरी लाइफ 
  • इजी एंड क्विक pairing

वायरलेस इयरफोन्स के फायदे

देखे तो लोग इंटनेट पे कई चीज़े सर्च करते है आसान से आसान और जटिल से जटिल। कुछ लोगों में ये भी कन्फूशन है की हमें कोनसे हेडफोन्स लेने चाहिए वायरलेस हेडफोन्स या फिर वायर्ड हेडफोन्स। 

जो की बहुत ही आसान प्रश्न है. 

तो चलिए में आपको बतायूं की वायर्ड हेडफोन या वायरलेस हेडफोन्स की क्या कमियां या बिशेषताएँ है. 

Wired हेडफोन्स

वायर्ड हेडफोन्स की बात करें तो जाहिर है ये एक वायर से जुड़े होते है और अगर आपको इसे उसे करना है तो मोबाइल या फिर device आपने पास ही रखना पड़ता है. 

जो की सीमित दूरी तक होता है. इसके फायदे बताएं तो ये गेमिंग के लिए काफी अच्छे होते और इसमें आपकी गेमिंग की आवाज बहुत ही तेज और realtime आती है. 

इससे आपको गेमिंग में साउंड डिटेक्ट करने में आसानी होती है. 

Wireless हेडफोन्स

वायरलेस हेडफोन्स काफी इजी और सिंपल होते है इससे आप एक बार चार्जिंग करके घंटों घंटे उपयोग कर सकते है. 

माना जाता है की वायरलेस हेडफोन्स गेमिंग के लिए सही नहीं होते लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गयी है. और इससे ही आपको आजकल ऐसेभी ईरफ़ोन मिलेंगे जो की गेमिंग के लिए काफी सही है और इससे आपको गेमिंग साउंड में lag भी नहीं आती.

और इसमें फायदा तो ये है की इसमें कोई लम्बा वायर नहीं होता जो की जटिलता को बहुत की कम कर देता है और बहुत से लोगों में तो ये एक ट्रेंड सा बन गया है. 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने २००० के अंदर आनेवाले ५ बेहतरीन हेडफोन्स और ईरफ़ोन कर रिव्यु किया और उसके खामियों और विशेषताओं के बारेमे में भी खुल के बात की और हमें आशा है की अगर आप ईरफ़ोन या फिर हैडफ़ोन लेने वाले है तो आपको इस आर्टिकल से काफी मदद हुयी होगी।

और आपको हमारा काम पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है. और कुछ कमेंट करना हो तो नीच कमेंट सेक्टीन खुला है आप कमेंट भी कर सकते है. 

अंत में यहाँ पे दिए गए सरे हेडफोन्स हमने खुद से खरीद कर बारीकी से उसे रिव्यु किया है. और amazon पर ये हेडफोन्स काफी प्रचलित है तो आपका इस हैडफ़ोन लेने का मन है तो आप को किसीभी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं कारण पहले से लोगों ने इसे पसंद किया है आप रिव्यु भी देख सकते है. 

धन्यवाद 

आपका दिन शुभ हो. 

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है. और में एक Affiliate Marketer, और Blogger हूँ. और इस वेबसाइट पर में आपके लिए विविध चीज़ों का Unbiased रिव्यु करता हूँ.

Leave a Comment