5 बेहतरीन हाई क्वालिटी सोनी होम थिएटर की रेट लिस्ट और रिव्यु

सोनी होम थिएटर, होम थिएटर सोनी, सोनी का होम थिएटर, होम थिएटर सोनी कंपनी, sony ka home theatre, सोनी म्यूजिक सिस्टम प्राइस लिस्ट,

अगर आपको म्यूजिक, मूवीज, वेब सीरीज देखने का शौक है और आपको एक बेहतर क्वालिटी का होम एंटरटेनमेंट सिस्टम चाहिए तो शायद ही आपको सोनी जैसे बेहतरीन ब्रांड के आलावा कोई ब्रांड मिलेगा. 

चाहे महंगी टीवी हो, होम थिएटर हो या फिर हेडफोन्स इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में सोनी हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट के सहित बरसों से अपने कस्टमर का विश्वास जीतते आयी है. और होम थिएटर की बात करे तो सोनी जैसे क्रिस्प, क्लियर और बिना किसी डिस्टॉरशन जैसे साउंड क्वालिटी शायद ही आपको किसी और ब्रांड में मिले और इसलिए चाहे थोड़ा ज्यादा पैसे ही न जाए लेकिन सोनी कंपनी के फ्यान्स इस कंपनी के प्रोडक्ट लेना पसंद करते है. 

परन्तु अगर आप मार्किट में सोनी के होम थिएटर लेने जायेंगे तो वैसे ही आपको उसकी कीमत काफी ज्यादा चुकानी पड़ेगी लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन खरीद ते है तो आपका काफी पैसा बच सकता है. और अमेज़न पर सेल के दौरान तो इसकी कीमत काफी कम हो जाती है. 

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन सोनी होम थिएटर का रिव्यु ले आये है उम्मीद है आपको पसंद आएगा. 

सोनी होम थिएटर रेट लिस्ट

Contents

1. Sony HT-RT3 600 Watt Real 5.1 Channel Wireless Bluetooth Soundbar with Dolby (Black)

हमारे लिस्ट में पहले स्थान पर SONY की तरफ से HT-RT3 होम थिएटर आता है. इस होम थिएटर की विशेषता बताये तो इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है. डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को और भी क्लियर और क्रिस्प बनाता है जिससे फाइनल आने वाले क्वालिटी काफी जबरदस्त निकलकर आती है. 

ये होम थिएटर आपको सामान्यता २५००० से ३०००० की रेंज में अमेज़न पर मिलता है लेकिन अगर आप सेल की बात करे तो और भी आकर्षक प्राइस के साथ ये आता है. 

साथ ही इसमें आपको 5.1 चैनल सपोर्ट मिलता है जिससे एक ही रूम में पूरी तरह से थिएटर का एक्सपीरियंस देता है. 

विशेषताएं

  1. डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है
  2. 5.1 चैनल की साथ आता है. 
  3. 600 वाट की पावर के साथ आता है. 
  4. USB, ब्लूटूथ और HDMI के साथ आता है. 
  5. १ साल की वारंटी के साथ आपको इंस्टॉलेशन और डेमो फ्री मिलता है.

2. Sony SA-D40 4.1 Channel Multimedia Speaker System with Bluetooth (Black)

हमारी लिस्ट में अगले स्थान पर सोनी का SA-D40 मॉडल आता है. अगर आपका बजट टाइट है और फिर भी आपको सोनी जैसे बेहतरीन ब्रांड का होम थिएटर लेना है तो इस स्थिति में स्थिति में ये होम थिएटर काफी अच्छा है. 

ये सेल में आपको मात्र ७ से ८ हजार की रेंज में मिलेगा. और इस होम थिएटर की विशेषता बताये तो इसके साथ आपको 4.1 चैनल मिलता है. जिससे एक्सपीरियंस और भी जबरदस्त हो जाता है. इसमें आपको अलग से ८० वाट का सबवूफर मिलता है और ८० वाट के स्पीकर। और बेस की बात करे तो उसकी तो बात ही क्या करे अगर आप बास लवर है तो ये होम थिएटर आपको काफी पसंद आएगा. 

और ओवरआल बोले तो ये काफी बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देता है. 

विशेषताएं

  1. बाकि सोनी के होम थिएटर से उलट ये बजट में आता है. 
  2. 80 वाट के पावरफुल बेस के साथ आता है. 
  3. टीवी और कंप्यूटर के लिए खास बना हुआ है. 
  4. ब्लूटूथ और USB जैसे सभी आवश्यक फीचर्स के साथ आता है. 
  5. 160 वाट के पावर के साथ आता है. 
  6. 4.1 सिस्टम के साथ आता है.

3. Sony HT-S40R Real 5.1ch Dolby Audio Soundbar for TV with Subwoofer & Wireless Rear Speakers

अगर आपको वाकई मैंने एक true होम थिएटर चाहिए और आपका बजट भी ३०००० तक है तो मनो ये आपके लिए ही बना है. कई लोगों का बजट १० से १५ हजार होता है लेकिन जो सही में ऑडियो का जबरदस्त एक्सपीरियंस लेना चाहते है और क्वालिटी में भी कोई कंजूसी करना नहीं चाहते तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. 

इस होम थिएटर की विशेषता के बारे में बोले तो इसमें आपको 5.1 चैनल का सपोर्ट मिलता है. जिससे आपका सराउंड साउंड का इफ़ेक्ट और काफी पावरफुल आउटपुट मिलता है. इसके बेस की तो बात ही कुछ और है. इसमें आपको ३०० वाट का ताकतवर बास मिलता है जो की आपके खिड़की दरवाजे बड़ी आसानी से खांका सकते है. और फुल वॉल्यूम पे तो ये कांच तक तोड़  देता है. 

इसलिए ये काफी पावरफुल है और आप इसे फुल वॉल्यूम पे तो सुन ही नहीं पाओगे. 

संक्षिप्त में बताये तो अगर आप एक ture एक्सटेर्टेन्मेंट को experience करना चाहते है और बास भी आपका कड़क चाहिए तो ये काफी जबरदस्त होम थिएटर है. 

विशेषताएं

  1. 5.1 चैनल के साथ आता है. 
  2. 600 वाट के पावर आउटपुट के साथ आता है. 
  3. १ साल के वारंटी के साथ इंस्टॉलेशन और डेमो फ्री मिलता है. 
  4. डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है. 
  5. काफी पावरफुल और जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ आता है.

4. Sony HT-S500RF Real 5.1ch Dolby Audio Soundbar for TV with Rear Speakers & Subwoofer,

हमारी लिस्ट में अगले स्थान पर सोनी की तरफ से HT-S500RF होम थिएटर आता है. और ये हमारी लिस्ट में से सबसे बड़ा और भयानक पावर वाला होम थिएटर है. आप यकीन नहीं करेंगे पर इसमें आपको १००० वाट की शक्तिशाली पावर आउटपुट मिलती है. 

ये मानो तो असली में होम थिएटर है. और अगर आपको थिएटर में मूवी देखना पसंद है और आप घरमे ही इसका आनंद उठाना चाहते है तो मेरी माने तो इससे बढ़िया होम थिएटर आपको इंडिया में नहीं मिलेगा.

माना इसकी प्राइस आम आदमी के हिसाब के बाहर है लेकिन अगर आप शौक को ऊपर रखते है और आपको एक पावरफुल होम थिएटर चाहे पार्टी के लिए चाहे मूवीज के लिए चाहे हमारे किसीभी सेलिब्रेशन में तो मानो ये सबसे बढ़िया ऑप्शन है. 

विशेषताएं

  1. 1000 वाट के खतरनाक पावर आउटपुट के साथ आता है. 
  2. ये डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है. 
  3. आवश्यक फीचर्स जैसे HDMI, ब्लूटूथ और ऑप्टिकल केबल के साथ आता है. 
  4. ये 5.1 चैनल के साथ आता है. 
  5. ये १३ KG के वेट के साथ आता है.

5. Sony HT-S20R 400 Watt Real 5.1 Channel Wireless Bluetooth Soundbar

हमारी लिस्ट में आखिरी स्थान पर सोनी की तरफ से HT-S20R मॉडल का होम थिएटर आता है. इस होम थिएटर की विशेषता के बारे में बोले तो इसमें आपको 5.1 चैनल का सिस्टम मिलता है. और 200 वाट का पावरफुल बास मिलता है. माना की ये हमारे पिछले होम थिएटर से थोड़ा छोटा है लेकिन अगर आप एक हाई लेवल के बजट में एक पूरी तरह पैसा वसूल प्रोडक्ट चाहते है तो ये होम थिएटर आपके लिए बना है. 

साथ ही इसमें आपको डॉल्बी डिजिटल का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आवाज और क्रिस्प और काफी क्लियर हो जाती है. और डॉल्बी का एक्सपीरियंस तो कुछ और ही होता है. इसमें आपको सारे फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, HDMI, स्क्रीन टच डिस्प्ले मिलता है. और साथ ही १ साल के वारंटी के साथ कंपनी आपको फ्री इंस्टॉलेशन और डेमो भी देती है. 

अंत में इसे आप खरीदते है तो आपका जरा भी पछतावा नहीं होगा ीलता आपका एक्सपीरियंस काफी बढ़िया होगा. 

विशेषताएं

  1. 5.1 चैनल के साथ आता है. 
  2. डॉल्बी डिजिटल को सपोर्ट करता है. 
  3. 400 वाट के पावरफुल आउटपुट के साथ आता है. 
  4. HDMI, ब्लूटूथ और सभी आवश्यक फीचर्स के साथ आता है. 
  5. १ साल के वारंटी के साथ और इंस्टालेशन और फ्री डेमो के साथ आता है.

निष्कर्ष

अगर आप अक्सर मूवीज, गाने या फिर वेब सीरीज घर में ही देखना पसंद करते है और आपको घर में ही थिएटर जैसा एक्सपीरियंस चाहिए तो जाहिर है सोनी के जैसा और कोई ब्रांड नहीं है. और इसलिए हमने इस आर्टिकल में इंडिया में बिकने वाले 5 बेहतरीन सोनी कंपनी के होम थिएटर का रिव्यू की और उसके विशेषता के बारेमे भी खुलकर बातचीत की. 

अगर आप सोनी कंपनी का एक बेहतर होम थिएटर ढून्ढ रहे है तो जाहिर है आपको इस आर्टिकल से काफी मदद मिली होगी इसलिए अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है और हमारा उत्साह बढ़ा सकते है. 

इस आर्टिकल में मौजूद सभी प्रोडक्ट अमेज़न पर बेस्ट सेलर है और कई लोगों ने इसे खरीदकर अच्छे अच्छे रेवेव भी डाले है. इसलिए इसी में से आपको कोई भी होम थिएटर पसंद आता है तो आप बेझिझक खरीद सकते है आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है. 

अंत में 

धन्यवाद

आपका दिन शुभ हो.

5 बेहतरीन हाई क्वालिटी सोनी होम थिएटर की रेट लिस्ट और रिव्यु
5 बेहतरीन हाई क्वालिटी सोनी होम थिएटर की रेट लिस्ट और रिव्यु

अगर आपको म्यूजिक, मूवीज, वेब सीरीज देखने का शौक है और आपको एक बेहतर क्वालिटी का होम एंटरटेनमेंट सिस्टम चाहिए तो शायद ही आपको सोनी जैसे बेहतरीन ब्रांड के आलावा कोई ब्रांड मिलेगा.

Product Brand: SONY

Product Currency: INR

Product Price: 20000

Product In-Stock: InStock

Editor's Rating:
4.99

Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है. और में एक Affiliate Marketer, और Blogger हूँ. और इस वेबसाइट पर में आपके लिए विविध चीज़ों का Unbiased रिव्यु करता हूँ.

Leave a Comment