आजकल तो आपने इंडिया में देखा की होगा की कैसे मोबाइल मार्किट बड़ी तेजी से बढ़ रही है इसलिए ,मोबाइल पर आने वाले गेम्स भी ज्यादा चल रही है. और चले भी नहीं कैसे कंप्यूटर जैसे ग्राफ़िक वाले बेहतरीन गेम आजकल आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर खेल सकते है.
और PUBG की तो बात की कुछ और है. इंडिया में pubg मोबाइल काफी खेली जाती है और कुछ दिनों पहले pubg मोबाइल बैन हो गयी थी लेकिन pubg ने फिर एक बार BGMI के स्वरूप में नई एंट्री ले ली है और PUBG प्लेयर काफी खुश नजर आ रहे है.
परन्तु अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल की बात करे तो आपको PUBG जैसे और कई ऑप्शन और उससे भी बेहतर गेम प्ले स्टोर पर खेल सकते है. लेकिन अगर एक अच्छा और दुनिया के सबसे अच्छे मोबाइल एंड्रॉयड गेम की तलाश है तो आपका इस आर्टिकल में स्वागत है इस आर्टिकल में हम इंडिया या के सही मगर दुनिया के सबसे अच्छे गेम के बारे मे चर्चा करने वाले है उम्मीद है आपको पसंद आएगा.
इंडिया के 5 सबसे अच्छे गेम कौन से है?
Contents
1. PUBG NEW STATE
वैसे तो BGMI इंडिया में काफी फेमस है. लेकिन अगर आप BGMI की बात करे तो ये गेम सिर्फ इंडिया तक सिमित है इसका मतलब आप सिर्फ इंडिया प्लेयर्स के साथ गेम खेल सकते है.
और अगर आपको वर्ल्ड लेवल के प्लेयर के साथ कम्पटीशन करना है अपने स्किल्स को बढ़ाना है और साथही आपको PUBG में एक नया लुक चाहिए तो इसलिए ही PUBG ने अपना नया गेम लांच किया है. जो PUBG NEW STATE के रूप में बहार आया है.
इस गेम के बारेमे बोले तो इस गेम में आपको भविष्य के ग्राफ़िक्स है और कई नए मैप्स भी ऐड किये गए है. इसमें आपको बेहतरीन कंप्यूटर गेम जैसे एनीमेशन और ग्राफ़िक भी मिलते है इसलिए ये गेम लांच होते ही काफी फेमस हो गया है इसलिए अगर आप इस गेम का मजा उठाना चाहते है तो आप बेझिजक इसे इंडिया में प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है.
2. BGMI
हमारा अगला गेम तो मनो इंडिया का NO १ गेम है. इस गेम के बारे में तो क्या बताये अगर आप एक gamer है और आपको मोबाइल पर गेम खेलना पसंद है तो शायद ही आप इसे न जानते हो.
इंडिया में इसके काफी ज्यादा उसेर्स है और इसलिए ये गेम काफी जल्दी फेमस भी हुआ है.
इस गेम में आपको PUBG जैसे की ग्राफ़िक्स और मैप्स मिलते है सिर्फ इसे नाम चेंज करके प्ले स्टोर पर डाला है. ग्राफ़िक्स,एनीमेशन और सभी इंटरफ़ेस आपको इस गेम में पुराने ban हुए PUBG मोबाइल जैसा दिखेगा सिर्फ इसमें ये खामी है की इस गेम को सिर्फ इंडिया के लोग ही खेल सकते है.
और अगर आपको बहार के लोगों के साथ खेलना है और अपने स्किल्स को बढ़ाना है तो इस गेम में ये काम आप नहीं कर सकते। लेकिन अगर अंत में देखे तो गेम काफी अच्छा और स्टेबल है और अगर आप इस गेम का मजा उठाना चाहते है तो आप बेझिझक इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते है.
3. SHADOW FIGHT 2
हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर और एक अमेजिंग गेम शैडो फाइट २ आता
इस गेम की तो बात ही कुछ और है अगर आप इस गेम को एक बार डाउनलोड करके खेलने लगे तो मानो आपको इस गेम की लत सी लग जायेगी और आपको काफी जबरदस्त मजा भी आएगा.
ये गेम भी ऑनलाइन से चलता है इसमें आपको कुछ पुराने काल के हथियार दिए जाते है और आपके दुश्मन को आपको मारना पड़ता है लेकिन इसमें एक खास बात है आपको इस गेम में कोई कलर्स नहीं दिखेंगे आपको सिर्फ आपके प्लेयर्स की शैडो दिखेगी और
यही इस गेम की खास बात है. ये खेलने में काफी आकर्षक और मजा देने वाला गेम है और अगर आप एक मोबाइल गेमर है तो जाहिर है आपको इसे एक बार तो ट्राय करना ही चाहिए है हमें पूरी तरह से विश्वास है की काफी लोगों को ये गेम पसंद आएगा और इस गेम का अगर आप मजा उठाना चाहते है तो बेझिजक आप इसे प्लेस्टोरे से डाउनलोड करके बड़ी आसानी से खेल सकते है.
4. CALL OF DUTY MOBILE
अगर आपको pubg की ही तरह battleground गेम खेलना पसंद है परन्तु आपको pubg से कुछ अलग और बेहतर ग्राफ़िक्स वाला गेम चाहिए और आप कॉल ऑफ ड्यूटी के फैन है तो आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं आपके खाली समय को और भी मनोरंजक बनाने और एक एडवेंचर जैसा फील दिलाने आपको प्ले स्टोर पर CALL OF DUTY MOBILE गेम मौजूद है.
इस गेम की खास बात करे तो ये गेम कंप्यूटर पर चलने वाला CALL OF DUTY गेम पर आधारित है और कंप्यूटर जैसे ग्राफ़िक्स और एनीमेशन इस गेम में आपको मिलेंगे.
इस गेम के मोड्स के बारे में बोले तो इसमें आपको कई प्लेइंग मोड्स मिलते है और कई मैप्स भी अवेलेबल है. अगर आपको एक battleground गेम खेलना पसंद आता है आप इसे बेझिझक प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर खेल सकते है.
5. ASPHALT 8
हमारे लिस्ट में आखिरी स्थान पर आपको ASPHALT 8 एक बेहतरीन गेम मिलता है. इस गेम की बात करे तो ये एक काफी पुराना गेम है. ये गेम २०१३ में लांच हुआ था लेकिन आज भी इसके फैन भरे पढ़े ये और उसी तरह इस गेम को आज भी पसंद किया जाता है. इस गेम की बात करे तो ये एक रेसिंग गेम है इस गेम में आपको दुनिया के बेहतरीन कारों का कलेक्शन मिलता है.
और जैसे गेम में आगे आप बढ़ाते जायेंगे आपको नए चैलेंजेज और कार्स दिखेंगे और ये फिर गेम एक लत लगाने वाला गेम है अगर आप इसे एक बार डाउनलोड करके खेलने लगे तो मानो लत सी लग जाती है. और अगर आप रेसिंग कार्स पसंद करते है और आपको रेसिंग गेम्स पसंद है तो मानो ये आपके लिए सोने पे सुहागा है हमें पूरी तरह विश्वास है की ये गेम आपको पसंद आएगा।
और इस गेम का आप माज उठाना चाहे तो आप बेझिझक इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर खेल सकते है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले और दुनिया की ५ बेहतरीन एंड्रॉयड गेम के बारेमे में चर्चा की और आपको हर एक गेम के फीचर्स के बारेमे में अवगत कराया अगर आप आपके एंड्रॉयड फ़ोन के लिए एक बेहतर ग्राफ़िक्स वाला और मजेदार गेम अपने खाली समय के लिए ढून्ढ रहे है तो जाहिर है इस आर्टिकल से आपको गेम ढूंढ़ने में मदद हुयी होगी.
और इसलिए अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है ऐसे आर्टिकल आप हमारे वेबसाइट पर फ्री में पढ़ सकते है और एक बेहतर प्रोडक्ट ढून्ढ सकते है.
और इसलिए अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है और हमारा उत्साह बढ़ा सकते है.
इस आर्टिकल में मौजूद सभी गेम्स एंडोरड पर चलने वाले है और अगर आप एक बेहतरीन एंड्राइड गेम ढून्ढ रहे है तो जाहिर है इस आर्टिकल से आपको 5 बेहतरीन गेम ढूंढ़ने में आसानी होगी.
अंत में धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.
आपने बहुत अच्छे गेम बताएं धन्यवाद।