5 इंडिया की बेहतरीन ट्रिमर मशीन प्राइस लिस्ट और रिव्यु

ट्रिमर मशीन

समय समय पर फैशन बदलते रहते हैं कभी देखिये तो लम्बे बालों का फैशन कभी जीन्स पेंट का तो कभी ट्राउज़र्स का फैशन एक ट्रेंड है फैशन जिसको फॉलो करना पड़ता है नहीं तो आप ऑउटडेटेड हो जायँगे अभी जो चला चल रहा है

आपने देखा होगा दाढ़ी Beard रखने का वैसे भी हलकी दाढ़ी जिसकी होती है वो दमदार और बेहद स्टाइलिश नज़र आता है अब सवाल ये है की आपने दाढ़ी रख तो ली है और वो आपके चेहरे पर अच्छी भी लगती है मगर इसके साथ एक परेशानी है की आपको हर कुछ दिन में इसको सेट करना पड़ता है.

और पढ़े : हेयर ड्रायर प्राइस लिस्ट

और पढ़े : सबसे अच्छे परफ्यूम कौन से है?

जिसके लिए आपको अपने बार्बर के पास जाना होता है जो कई बार मुश्किल हो जाता है इसका एक हल है ट्रिमर मशीन जिसको आप कहीं भी अपने साथ लेकर जा सकते है अभी एक सवाल और ये है की कौन सी ट्रिमर मशीन ले तो इसका जवाब हम लाये हैं इस आर्टिकल में आपको मिलेगी 5 बेहतरीन ट्रिमर मशीन की जानकारी और उनकी रेट लिस्ट के साथ रिवीव तो पढ़िए आखरी तक

और पढ़े : ड्रिल मशीन के प्राइस लिस्ट

5 बेहतरीन ट्रिमर मशीन प्राइस लिस्ट

Contents

  1. Panasonic Corded/Cordless Rechargeable Trimmer
  2. Mi Corded & Cordless Waterproof Beard Trimmer
  3. SYSKA Corded & Cordless Stainless Steel Blade Grooming Trimmer
  4. Syska HT200 PRO Beard Pro Cordless Rechargeable Trimmer
  5. VEGA Men 10-in-1 Multi-Grooming Set with Beard/Hair Trimmer

आइये इन सब को एक एक कर के विस्तार से देख लेते हैं और चुनते हैं आपके लिए एक बेहतरीन ट्रिमर मशीन

5 बेहतरीन ट्रिमर मशीन प्राइस रिव्यु

1. Panasonic Corded/Cordless Rechargeable Trimmer

पैनासोनिक का नाम एक जाना माना नाम है इसपर भरोसा किया जा सकता है आसानी से और जब बात हो इसका कोई ना कोई प्रोडक्ट आने इस्तेमाल किया ही होगा आज हम बात करने वाले हैं इसके Panasonic Corded/Cordless Rechargeable Trimmer की जिससे आपको सहूलियत अपनी दाढ़ी Beard को सेट करने में इन ट्रिमर्स की सबसे अच्छी बात ये होती है की आप इनका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं सफर के दौरान हो या घर पर कभी भी आइये जान लेते हैं क्या क्या विशेषताएं हैं पेनासोनिक के इस ट्रिमर में 

  • एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किए गए पेनासोनिक के इस ट्रिमर को पकड़ना और इस्तेमाल करना बहुत आसान है  ये बहुत हल्के और बेहद पोर्टेबल है जिसको साथ में कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है दाढ़ी को आसानी से ट्रिम या मनचाहा आकार दिया जा सकता है
  • आप इसको अपने चहरे और अपनी सहूलियत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं इस ट्रिमर में 12 अलग अलग चरणों 2 से 18 मिमी तक की लंबाई सेटिंग्स के लिए एक टर्न डायल है
  • ये ट्रिमर आता है एक हाई क्वालिटी स्टेनलेस-स्टील ब्लेड के साथ जो बनाते हैं आसान और स्टाइलिश आपकी दाढ़ी को
  • आसान रखरखाव के लिए ब्लेड और गार्ड को अलग और साफ किया जा सकता है। आप नल के नीचे लगे गर्म पानी से अटैचमेंट को आसानी से धो सकते हैं। यह ब्लेड को दैनिक उपयोग के लिए साफ और स्वच्छ रखने में मदद करता है।
  • इस ट्रिमर को घर की सामान्य बिजली के चलाया जा सकता है जिसके लिए आपको इसके कॉर्ड का इस्तेमाल करना होगा साथ ही इसमें इनबिल्ड रिचार्जेबल बैटरी लगी हुई है जिको चार्ज कर के आप बिना बिजली के इस्तेमाल के कॉर्डलेस उपयोग कर सकते हैं
  • यह एक आसान ट्रिमर है जिसका वजन सिर्फ 499 ग्राम है। यह हल्के वजन का है और इसमें एक चिकना डिजाइन है। इसलिए, इसे आपकी यात्रा में साथ ले जाया जा सकता है। इसका पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे आपके चलते-फिरते उपयोग करने के लिए सरल और कुशल बनाता है।

और पढ़े : चश्मा फ्रेम कीमत लिस्ट

2. Mi Corded & Cordless Waterproof Beard Trimmer

जैसा की आपको पता Mi कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के ऊपर कितना रिसर्च करती है और इसका बाजार में नाम भी नया नहीं है अब ये फैशन को देखते हुए लाये हैं अपना Mi Corded & Cordless Waterproof Beard Trimmer एक बेहतरीन डिवाइस है जो आपके शेविंग के साथ ट्रिमिंग का अंदाज़ बदला देगा जो आपके अंदर लाएगा एक नया आत्मविश्वास आइये देख लेते हैं क्या क्या विशेषताएं हैं इस Mi Corded & Cordless Waterproof Beard Trimmer में 

  • इस ट्रिमर का ब्लेड जिस मटेरियल से बना है उसमें ऐसी तकनीक इस्तेमाल की गई है जिससे वो ब्लेड को खुद तेज़ कर देता है और आपकी त्वचा पर एक नरम एहसास के साथ काम करता है
  • 2 घंटे चार्ज टाइम के साथ 90 मिनट तक कॉर्डलेस उपयोग के साथ अल्ट्रा पावरफुल बैटरी
  • आसान सफाई के लिए पूरी तरह से धोने योग्य IPX7 यात्रा लॉक सुविधा के साथ कभीं भी साथ ले जाने की आज़ादी
  • इसके ब्लेड में लुब्रीकेंट की कोटिंग की जाती है जो आपके चेहरे पर एक स्मूथ टच देती है
  • इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये वाटर प्रूफ है इसको इस्तेमाल के बाद पानी से सीधे धो सकते हैं
  • इसका उपयोग इलेक्ट्रिक से सॉकेट द्वारा और इसमें बिल्ड इन बैटरी के द्वारा भी किया जा सकता है बिना तार के झनझट के

 और पढ़े : स्लीपवेल गद्दे की प्राइस लिस्ट

3. SYSKA Corded & Cordless Stainless Steel Blade Grooming Trimmer

सिस्का देश की एक एक ऐसी सौंपने है जिसने खुद को इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स के बाजार में अपना एक अलग स्थान बना लिया है LED लाइट हो या पंखे किचन में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स syska पर भरोसा आंख बंद कर के किया जा सकता है अब सिस्का लाये हैं Corded & Cordless Stainless Steel Blade Grooming Trimmer जो इस सेगमेंट में भी काफी पसंद किया जा रहा है आइये जान लेते हैं क्या क्या खूबियां हैं इस ट्रिमर में 

  • इस एक ट्रिमर से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं अपने Beard मैनेज करने के अलावा आप नाक और कान के अनचाहे बालों को भी ट्रिम कर सकते हैं इसमें आपको मिलते हैं 1mm से 10m की एक गाइड कोंब
  • नाक और कान के लिए विशेष अटैचमेंट्स के साथ आता है ये सिस्का का ट्रिमर जिसकी सहायता से आप नाक और कान के बालों को आसानी से ट्रिम का सकते हैं बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल आप अपनी eyebrows और चेहरे के अन्य अनचाहे बालों को हटाने के लिए भी कर सकते हैं सुरक्षित तरीके से
  • इसमें जो स्टेनलेस स्टील के ब्लेड इस्तेमाल किये गए हैं वो खुद की शार्पनेस का ध्यान रखते हैं समय समय पर आप इनकी धार को तेज़ कर सकते हैं बिना किसी झंझट के
  • सिस्का का ये ट्रिमर आता है 0.5MM के सटीक रेंज के साथ जो आपको देता है एक स्टाइलिश लुक
  • इसको इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ताकि ये हथेली में आसानी से पकड़ी जा सके और इस्तेमाल किया जा सके अपने ख़ास डिज़ाइन की वजह से इसका इस्तेमाल चेहरे के ऐसे जगहों पर भी किया जा सकता है जहाँ काटने की संभावना होती है
  • इस ट्रिमर का इस्तेमाल आप बिना रुके 60 मिनट तक कर सकते हैं इसमें लगे LED इंडिकेटर से आपको इसकी बैटरी की स्तिथि का पता चल जायेगा
  • इसका वज़न मात्र 260 ग्राम है

और पढ़े : वजन काटा किंमत

4. SYSKA HT200 PRO Beard Pro Cordless Rechargeable Trimmer

सिस्का भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है इसकी वजह है इसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और इसका किफायती होना और अच्छी बात ये भी है की इसके सरे प्रोडक्ट्स आसानी से आपको मिल जायँगे आप कहीं भी हों छोटे से छोटे शहरों में या बड़े से बड़े महानगरों में यही कारण है की सिस्का लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल हो सका है अब सिस्का ने ट्रिमर के क्षेत्र में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है एक बेहतरीन प्रोडक्ट है SYSKA HT200 PRO Beard Pro Cordless Rechargeable Trimmer आइये देख लेते हैं क्या क्या विशेषताएं हैं इस ट्रिमर की जो आपको अभी तुरंत आर्डर करने के लिए मजबूर कर देंगी 

  • Syska Beard Trimmer में है एडजस्ट करने का विकल्प जो Jog Dial Wheel के द्वारा किया जा सकता है जिसकी 20 अलग अलग तरह से सेट किया जा सकता है बारीक़ दाढ़ी सेट करने के लिए 0.5MM तक इसको कम किया जा सकता है
  • इस ट्रिमर में ऐसे स्टेनलेस स्टील ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी त्वचा पर नरम महसूस होती ही और साथ ही स्कीन फ्रेंडली तो है ही
  • इस ब्लेड की एक और ख़ास बात ये है की ये खुद ही अपने आपन अपने शार्पनेस का ख्याल रखती है यानी ये ट्रिमर अपने ब्लेड की धार को खुद तेज़ कर लेता है जिससे आपको हर बार मिलता है वही शानदार अनुभव
  • HT200 Pro झंझट से मुक्त एक बेहतरीन प्रोडक्ट है इसको आप बड़ी आसानी से खोल सकते हैं साफ करने के लिए पानी से साफ़ करणे के बाद कुछ ददर सूखने दें फिर ये आपके इस्तेमाल के लिए तैयार हो जायेगा
  • HT200 Pro में आपको मिलती है आज़ादी इसको कार्डलेस इस्तेमाल करने की इसमें लगे रिचार्जेबल बैटरी की वजह से जिसको पूरी तरह से रिचार्ज करने में आपको सिर्फ 6 घंटे लगते हैं और आप इसका इस्तेमाल पुरे 45 मिनट तक कर सकते हैं एक बार पूरा रिचार्ज करने के बाद
  • इस ट्रिमर का वज़न सिर्फ 240 ग्राम है

और पढ़े : पानी की मोटर की कीमत

5. VEGA Men 10-in-1 Multi-Grooming Set with Beard/Hair Trimmer

VEGA का नाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए  VEGA अपने प्रोडक्ट्स बनाते हैं उनके इस Grooming Set को ही देख लीजिये ये एक कम्पलीट सेट है जिसमें किसी पुरुष को अपने दिनचर्या में उपयोग होने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हर सामान उपलब्ध है जैसे हेयर ट्रिमर, शेवर, नोज ट्रिमर और भी बहुत कुछ आइये देख लेते हैं क्या क्या विशषताएँ हैं VEGA के इस 10-in-1 Multi-Grooming Set with Beard/Hair Trimmer में 

  • इसमें सेट में आपको मिलता है एक T-Blade, ट्रिमर, डिज़ाइन ट्रिमर, शेवर, नोज ट्रिमर, कंघियों के 5 अटैचमेंट्स  3-6mm, 3mm, 6mm, 9mm, 12mm
  • लगातार इसका  90 मिनटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है
  • इसको कॉर्ड और कार्डलेस दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं 
  • इसके साथ आपको मिलता है एक स्टोरेज केस  
  • इसको आप USB से चार्ज कर सकते है 

और पढ़े : जिम का सामान

निष्कर्ष

आपको कहीं किसी से मिलने जाना है या किसी ज़रूरी काम से कहीं जाना है और आपको अचानक आइना देखकर याद आता है की आपने शेविंग की नहीं है या अपनी दाढ़ी को सेट नहीं किया है आपका पूरा मूड ऑफ हो जाता है इस हालत में तब,

आपके पास इतना समय नहीं होता की आप किसी बार्बर के पास जाएँ और शेविंग या दाढ़ी की सेटिंग करवा सकें तब आपको लगता है काश आपने कोई ट्रिमर खरीद लिया होता तो आप के पास आज 5 बेहतरीन ट्रिमर मशीन प्राइस लिस्ट की पूरी जानकारी रीविव रेट लिस्ट सब मौजूद है फिर ऐसी परेशानी ना हो इस लिए आज ही आर्डर करें 

5 इंडिया की बेहतरीन ट्रिमर मशीन प्राइस लिस्ट और रिव्यु
5 इंडिया की बेहतरीन ट्रिमर मशीन प्राइस लिस्ट और रिव्यु

आपने देखा होगा दाढ़ी Beard रखने का वैसे भी हलकी दाढ़ी जिसकी होती है वो दमदार और बेहद स्टाइलिश नज़र आता है अब सवाल ये है की आपने दाढ़ी रख तो ली है

Product Brand: Philips, Syska, Panasonic

Product Currency: INR

Product Price: 1000

Product In-Stock: InStock

Editor's Rating:
4.9

Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है. और में एक Affiliate Marketer, और Blogger हूँ. और इस वेबसाइट पर में आपके लिए विविध चीज़ों का Unbiased रिव्यु करता हूँ.

1 thought on “5 इंडिया की बेहतरीन ट्रिमर मशीन प्राइस लिस्ट और रिव्यु”

Leave a Comment