इंडिया में गिफ्टिंग का माहौल काफी चलता है. चाहे कोई ख़ुशी का अवसर हो, बर्थडे हो, सालगिरा हो, या फिर कोई फेस्टिवल हमें गिफ्टिंग का काफी शौक है.
परन्तु अगर आप ऑफलाइन बाजार में जाएंगे तो कई सारे महंगे महंगे गिफ्ट आपको मिलेंगे जो की उतने प्राइस के होते भी नहीं है लेकिन दुकानदार अक्सर गिफ्ट का सामान महंगे दामों पे बेचता है और ऑफलाइन में आपको उतनी वैरायटी भी नहीं मिलती.
और इसलिए अगर आपने अपने अपनों के लिए या फिर दोस्त हो या गर्लफ्रेंड किसी को भी ऑनलाइन गिफ्ट ढूंढने का मन बना लिए है तो आपको हमारी साइट पर स्वागत है.
हम इस आर्टिकल में आपको अच्छे से अच्छे गिफ्ट वो भी सस्ते दामों में मिलने वाले उन सभी गिफ्ट का रेवेव करने वाले है और आपसे गिफ्ट पाने वाले भी खुश होकर आपको याद रखने वाले है. तो इसलिए आज हम इस आर्टिकल में ६ बेहतरीन गिफ्ट आइटम लिस्ट का रिव्यू करने वाले है उम्मीद है आपको पसंद आएगा.
6 बेहतरीन गिफ्ट आइटम लिस्ट
Contents
1. Heeran Art Polystone Home Decor Decoration Idol Statue Showpiece Gift Gifting Item Blue and Golden DB2(6L)
अगर आपके मन में एक स्पेशल गिफ्ट की आशा है और अपने दोस्तों या फिर फॅमिली मेंबर के लिए आप एक अच्छा स्टेचू मूर्ति देना चाहते है तो ये आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है.
इस गिफ्ट बॉक्स में आपको भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति मिलती है ये मूर्ति की खास बात बताये तो ये मूर्ति पूरी तरह से हैंड मेड है और मेड इन इंडिया है. साथही इस मूर्ति में नेचुरल कलर्स इस्तेमाल किये गए है.
और चाहे टेबल पर या फिर किसी भी जगह ये मूर्ति काफी सुन्दर लगाने वाली है और इसलिए ये मूर्ति गिफ्टिंग के लिए काफी अच्छी है.
2. International Gift Silver Finish Laxmi Ganesh Sarswati God Idol With Beautiful Velvet Box Exclusive Gift For Diwali, Corporate Gift
गणेशा को काफी शुभ मन जाता है और आपके परिवार पर आनेवाले संकट को समाप्त करने का काम गणेश जी का है. और इसलिए
अगर आप गणेश जी की भक्त है या फिर आपके परिवार वाले गणेश जी के भक्त है तो गिफ्टिंग में ये गणेश जी की मूर्ति कैफ खूबसूरत और अच्छी है.
इस बॉक्स की बात करे तो इसमें आपको वेलवेट का बेहतरीन बॉक्स मिलता है. लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की मूर्ति मिलती है. मूर्ति की बात करे तो आपको तनो मूर्ति पर सिल्वर की फिनिश मिलती है. और आपके घर में ये काफी सुन्दर दिखने वाली है.
और इसलिए ये भी एक बेहतर गिफ्ट ऑप्शन है.
3. Collectible India Laxmi Ganesh Saraswati Idol Diya Oil Lamp Deepak – Metal Lakshmi Ganesha Showpiece Statue – Traditional Diya for Diwali Puja – Diwali Home Decoration Items Gifts
हमारी लिस्ट में अगले स्थान पर आपको और एक खूबसूरत और अच्छी भगवान् की मूर्ति मिलती है.
इस मूर्ति की बात करे तो इसमें आपको लष्मी, गणेश और सरस्वती देवी मिलती है. अगर आप गणेश जी के भक्त है तो आपके लिए तो ये काफी बेहतरीन गिफ्टिंग ऑप्शन है.
इस मूर्ति की बात करे तो यही आपको मेटल के साथ मिलती है. और इसपर आपको ग्लोडन फिनिश मिलती है जो की सही में काफी अच्छी लगाती है.
इस मूर्ति के आगे आपको दिए जलाने के लिए भी दिए मिलते है जिसे आप टेबल पर या फिर मदिर में स्थापित कर सकते है.
और इसलिए ये एक बेहतरीन गिफ्टिंग ऑप्शन है.
4. Amazon Brand – Solimo 12-inch Plastic & Glass Wall Clock – Classic Roulette (Silent Movement, Black Frame)
आजकल की फ़ास्ट योग में घडी किसीको नहीं लगाती हर एक आदमी घडी का गुलाम है. और घडी हमें रोज़ मरराती ज़िन्दगी में दशकों बार लगाती है. ऐसे में अगर आप किसी को एक घडी गिफ्ट करते है तो कितनी अच्छी बात है ना.
वो उसे हर बार आपकी याद दिलाती रहेगी. और इसलिए घडी गिफ्टिंग में काफी अच्छा ऑप्शन होती है. इस घडी की बात करे तो इसमें आपको अमेज़न ब्रांड मिलता है.
जो की काफी अच्छा है और कई लोगों ने इसे खरीदकर पहलेसेही अच्छे अच्छे रिव्यु ऐमज़ॉन पर डाले है. ये घडी आपको ब्लैक कलर में मिलती है और इसके डायल में वुडन फिनिश भी मिलती है और गिफ्टिंग के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.
5. PREK Seven Chakra Crystal Gemstone Bonsai Money Tree with Golden Wire and 300 Beads Figurine Standard Size – Multicolour, 1 Piece
अगर आप किसी को कुछ अनोखा और सुंदर गिफ्ट देना चाहते है तो यही एक क्रिस्टल मनी ट्री काफी सुन्दर है.
इस गिफ्ट की बात करे तो इसमें आपको सात चक्रो के जेमस्टोन मिलती है और गोल्डन वायर के साथ ये पेड़ बना गया है. और चाहे आप लिविंग रूम में रखे या फिर बेडरूम ने ये आपकी रूम को चार चाँद लगाने वाला है.
अगर आपको पता न होगा तो बताऊ सात चाकर हमारे शरीर के बारे में विविध गतिविधियों को जताते है. और इसी नींव पर इस गिफ्ट ऑप्शन को बनाया गया है. इसमें आपको सात विविध कलर के ब्रांचेज मिलती है जो की अगेन अनोखी और कुछ अलग लगती है.
और इसलिए ये एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन है.
6. LEVERET Multipurpose Plastic Big Revolving Spice Rack 16 in 1 / Masala Rack Set/Condiment Set/Spice Container
अगर आपको किसीको कुछ उपयोगी और काम आनेवाला गिफ्ट देना है तो ये गिफ्ट ऑप्शन काफी सही है. इसमें आपको रिवॉल्विंग यही की घूमने वाला सिस्टम मिलता है. और ये एक मल्टीपर्पसे रैक है.
इसका इस्तमाल आप किचन में आप चीज़ों को सही तरफ से रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको १६ छोटे रैक मिलते है. और इसमें आप विविध तरफ के मसाले रख सकते है.
अगर आप इसे किचन में इस्तेमाल करते है तो ये काफी खूबसूरत दिखने वाला है और transparent होने से इसे आपको चीज़ों को ढूंढने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी.
और इसलिए गिफ्टिंग के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने ऐमज़ॉन पर बीकने वाले कुछ बेहतरीन 5 गिफ्ट आइटम लिस्ट का रिव्यु किया.
अगर आपको किसी अपने के लिए या फिर दोस्त के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट ढून्ढ रहे है तो जाहिर है इस आर्टिकल से आपको काफी मदद हुयी होगी.
और आपके लिए गिफ्टिंग के आइडियाज भी आए होंगे. इसलिए अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है और हमारा उत्साह बढ़ा सकते है.
इस आर्टिकल में मौजूद सभी प्रोडक्ट्स अमेज़न पर बेस्ट सेलर है और कई लोगों ने इसे पेहलेस से ही खरीदकर अच्छे अच्छे रिव्यु अमेज़न पर डाले है और इसलिए आपको इस आर्टिकल में से कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप बेझिजक इनमेसे कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है अपने किसीभी प्रकार की चिंता करने के आवश्यकता नहीं है.
अंत में
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.