अगर आप संगीत के शौक़ीन है या फिर आप संगीत में थोड़ा सा भी इंटरेस्ट है तो अपने गिटार के बारेमे तो सुनहि होगा। गिटार एक वादन है और इससे आप काफी बेहतर बेहतर प्रकार के संगीत को प्रस्तुत कर सकते है. चाहे हामरे टीवी सीरियल हो है मूवीज हर जगह गिटार का एक अनोखा रौब होता है और इसलिए हर कोई गिटार को बजाना सीखना या फिर देखना पसंद करता है.
और अगर आप कॉलेज में जाते है तो आपको पताही होगा की कॉलेज में गिटार को बजने वाले लोग हर वक़्त spotlight में रहते है और इसलिए गिटार चाहे बड़ों में चोटों में या फिर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट में काफी पसंद आता है.
और पढ़े : 6 सबसे अच्छे सोनी वीडियो कैमरा प्राइस लिस्ट
और इसलिए अगर आपने एक बेहतरीन गिटार खरीदने का और उसे सिखके बजाने का मन बना लिया है तो आप बिलकुल सही जगह है आज हम इस आर्टिकल में इंडिया में बिकने वाले कुछ बेहतर गिटार प्राइस का रिव्यु करने वाले है उम्मीद है आपको पसंद आएगा.
और पढ़े : विंडो एसी प्राइस लिस्ट
वीडियो
5 बेहतरीन गिटार प्राइस इन इंडिया
Contents
1. Kadence Frontier guitar with Online Guitar learning course, Wine Red Acoustic Guitar with Die Cast Keys, Set of Strings, Strap, Picks and Bag (Wine Red, Acoustic)
हमारी लिस्ट में पहले स्थान पर आपको काडेन्स की तरफ से एक बेहतरीन गिटार मिलता है और इस गिटार की बात करे तो ये एक बजट गिटार होने के साथ इसमें आपको प्रीमियम गिटार के फीचर्स भी मिलता है.
इस गिटार में आपको हाई क्लास ग्लॉसी डिज़ाइन मिलता है जो की प्रीमियम गिटार में पाया जाता है. साथही इसमें आपको स्ट्रीम लाइन कर्वे मिलता है जो की बॉडी और हेड जो बड़ी अच्छी तरह ग्रैब करता है. इस गिटार का साइज ४० इंच है जो की begineer के लिए या फिर स्टूडेंट्स के लिए काफी सही है.
इसमें आपको गिटार की स्ट्रिंग्स ब्रोंज फिनिश के साथ मिलती है जिससे इसका corrosion काफी कम होता है और गिटार सालों साल चलता है.
और पढ़े : 5 साल के बच्चों के लिए खिलौने
2. Kadence Frontier Jumbo Semi Acoustic Guitar With Die Cast Keys Super Combo (Bag, 1 pack Strings, Strap, Picks, Capo, Tuner (natural)
हमारे लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी आपको काडेन्स की तरफ से गिटार मिलता है और पहले की तरह ही ये beginner के लिए गिटार है. इस गिटार के बारेमे बोले तो इसमें आपको हाई क्वालियत की स्ट्रिंग मिलती है. जो की जंग प्रूफ है इसका मतलब आसानी से ये जंग नहीं पकड़ती।
साथही इसका डिज़ाइन काफी सिंपल और सोबर है और यही इसका अट्रैक्शन है. इसमें आपको faint कलर मिलता है जो की वुडेन फिनिश में आता है. इसमें जो रोज़वुड का ब्रिज है वो काफी मजबूत है और इसलिए इसमें आपको स्ट्रांग वाइब्रेशन मिलती है आवाज काफी अच्छी और पुरे आती है.
इसमें आपको अडजस्टेबले स्ट्रिंग मिलती है जो क काफी आवश्यक होती है तापमान के बढ़ाव और घटाव से इसके स्ट्रिंग कम ज्यादा होते है और इसलिए ये अडजस्टेबले स्ट्रिंग काफी काम आते है.
और पढ़े : Hacking Books In Hindi
3. Kadence Slowhand Premium Jumbo Semi Acoustic Guitar with Heavy Padded Bag, guitar cable, Pro Capo (Black Spruce Wood)
हमारे लिस्ट में अगले स्थान पर आपको काडेन्स की तरफ से एक सेमि जंबो एकॉस्टिक गिटार मिलता है. अगर आपको गिटार बजाते थोड़ा टाइम हो गया है और इसलिए आप एक मिडरैंगे वाला अच्छा गिटार ढून्ढ रहे यही तो ये गिटार काफी अच्छा है.
ये एक एकॉस्टिक सेमिल इलेक्ट्रिक गिटार है और इसलिए इसे बड़े बड़े प्रोफेशनल पसंद करते है. और इसलिए ये गिटार काफी अच्छी साउंड तैयार करता है. ये एक ४१ इंच का गिटार है. और इसलिए इसे कैर्री करना काफी आसानी है. साथही इसमें साथ आपको एक कैर्री करने के लिए बेहतरीन बैग भी मिलती है.
इसमें आपको एक अडजस्टेबले एक्शन मिलता है और टेम्परेचर पर कम ज्यादा तनाव होने पर आपको इस गिटार के स्ट्रिंग एडजस्ट भी कर सकते है. और ओवरआल देखे तो ये काफी अच्छा गिटार है.
4. Juarez JRZ-ST01, 6 Strings Electric Guitar, Right Handed with Bag/Case, 2 x Picks (3TS Sunburst)
हमारी लिस्ट में अगले स्थान पर आपको जुआरेज की तरफ से एक इलेक्ट्रिक गिटार मिलता है. अगर आप बजट में एक अच्छा इलेक्ट्रिक गिटार खरीदना चाहते है और जो की अच्छी क्वालिटी के साथ आये तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
इस गिटार के बारेमे बोले तो ये एक ६ स्ट्रिंग वाला इलेक्ट्रिक गिटार है. ये आपको ड्यूल टोन ग्लॉसी ब्लैक फिनीशी के साथ आने वाला गिटार है. ये आपको ३८ इंच के कट के साथ आता है. और अच्छे लुक के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के साथ आता है.
इस गिटार के साथ आपको एक स्ट्राप, एक बैग, स्ट्रिंग्स, और २ पिक्स मिलते है. और स्टील स्ट्रिंग के साथ ये गिटार आता है.
और पढ़े: ड्रिल मशीन के प्राइस लिस्ट
5. Yamaha FS100C Acoustic Guitar, Black
हमारी लिस्ट में अगले स्थान पर आपको यामाहा की तरफ से एक एकॉस्टिक गिटार मिलता है. इस गिटार के बारेमे बोले तो ये एक फुल ब्लैक फिनिश के साथ आता है.
इस गिटार की बात कर तो इसमें आपको स्ट्रांग रोज़वुड ब्रिज मिलता है. जो की आवाज को tune करने के लिए आवश्यक होता है. इसमें आपको २० snorking फ्रेट्स भी मिलती है. इसकी वेट की बात करे तो ये आपको ३ KG २०० ग्राम के वेट के साथ आता है. और राइट हैंड लोगों के लिए ये गिटार बना है.
और इसलिए आपको फोक songs के लिए के बेतरीन मिडरैंगे वाला एक गिटार चाहिए तो ये गिटार काफी अच्छा है.
निष्कर्ष
अगर आप संगीत के शौक़ीन है या फिर आपको गिटार बजाना काफी पसंद है और इसलिए आप एक बेहतरीन beginner के लिए गिटार ढून्ढ रहे है तो जाहिर है इस आर्टिकल से आपको काफी मदद हुयी होगी।
और इसलिए अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी सी भी मदद मिली होगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है और हमारा उत्साह बढ़ा सकते है.
इस आर्टिकल में मौजूद सभी अमेज़न प्रोडट्स अमॉज़न पर बेस्ट सेलर है और कई लोगों ने इसे पहलेसे ही खरीदकर अच्छे अच्छे रिव्यु अमेज़न पर डाले है और इसलिए अगर आपको इस आर्टिकल में से कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप बेझिजक खरीद सकते है. आपको किसीभी प्रकार की चिंता करने की आवशकता नहीं है.
अंत में
धन्यवाद्
आपका दिन शुभ हो.
और पढ़े :
5 बेहतरीन गिटार प्राइस इन इंडिया और रिव्यु
गिटार एक वादन है और इससे आप काफी बेहतर बेहतर प्रकार के संगीत को प्रस्तुत कर सकते है.
Product Currency: INR
Product Price: 9999
Product In-Stock: InStock
4.66