कुछ साल पहले इंडिया में टीवी माने एक लक्ज़री आइटम जैसा सोचा जाता था. और एक बड़े साइज का LED टीवी होना मानो आमिर लोगों की निशानी माना जाता था लेकिन आज समय बदल गया है आज आप हर एक घर में बडासा टीवी देखते है. और बड़े स्क्रीन पे टीवी देखने का आनंद भी कई गुना बढ़ जाता है.
इसका कारण है टीवी की कीमतें कुछ साल पहले टीवी की कीमतें मानो आसमान छूती लेकिन वही टीवी आज मात्रा २० से ३० हजार में बिकती है. इसलिए बोहोत्से लोग आज कल LED टीवी लेना बहुत पसंद करते है.
और उसी तरह आपके दिल में भी एक बजट में बड़ा और बेहतरीन टीवी लेनी की आशा जगी होगी तो इसलिए आज हम सिर्फ ३०००० के अंदर बेहतर से बेहतर एलईडी टीवी प्राइस लिस्ट ऐसे टीवी ले आ रहे है जो आपको निशचित रूप से पसंद आएँगे।
तो चलिए शुरू करते है हमारी लिस्ट
5 एलईडी टीवी प्राइस लिस्ट
Contents
1. OnePlus Y Series 108 cm (43 inches) Full HD LED Smart Android TV 43Y1 (Black) (2020 Model)
टीवी की लाइफ हमेशा ज्यादा मानी जाती है और हमें टीवी कमसेकम ३ से ४ साल तक use करने की आदत बन गयी है इसलिए एक बेहतरीन ब्रांड के साथ जाना मानो स्वाभाविकता सी बन गयी है इसलिए हमने पहले नंबर पे OnePlus ब्रांड का टीवी लाया है.
टीवी के विशेहतायों के बारे मे बोले तो ये टीवी ४३ इनचेस के साथ और फुल HD LED पैनल के साथ आता है जिसके कारण आपको crystal clear वीडियो क्वालिटी मिलेगी. और इसमें Dolby साउंड सिस्टम आता है तो साउंड की क्वालिटी और भी निखरकर आती है.
और फीचर्स के बारे मे बोले तो ये Android TV 9.0 | OnePlus Connect | Google Assistant | Play Store | Chromecast | Shared Album | Supported Apps : Netflix, YouTube, Prime video | Content Calendar | OxygenPlay के सारे फीचर्स के साथ आती है. और अगर अंत में बोले तो टीवी काफी बेहतरीन और हाई क्वालिटी के साथ बनाया गया है तो अगर आप ये टीवी लेना चाहते है तो किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है.
विशेषताएँ (Specification)
Display |
Full HD (1920×1080) | Refresh Rate: 60 hertz |
Screen Size |
43 inches |
Sound |
20 Watts Output | Dolby Audio |
Connectivity Ports |
2 HDMI ports to connect set top box, Blu Ray players, gaming console | 2 USB ports to connect hard drives and other USB devices |
Smart Features |
Android TV 9.0 | OnePlus Connect | Google Assistant | Play Store | Chromecast | Shared Album | Supported Apps : Netflix, YouTube, Prime video | Content Calendar | OxygenPlay |
Pros
- बेहतर build क्वालिटी
- फुल HD पैनल
- किफायती दाम
Cons
- स्क्रीन साइज थोड़ा बड़ा होता तो अच्छा होता.
2. Mi TV 4X 125.7 cm (50 Inches) 4K Ultra HD Android LED TV (Black)
हमारी लिस्ट में दूसरी नंबर पे आने वाला टीवी MI ब्रांड की और से है. MI ब्रांड खासकर अपने मोबाइल और स्मार्टफोन्स के लिए फेमस है वैसे ही MI सौंपने बोहोतसारे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक में भी निवेश करती है और MI के टीवी के बारे मे बोले तो ये भी इंडिया में टॉप सेल्लिंग टीवी में आते है.
Mi के Mi TV 4X के बारे मे में बोले तो ये ५० इंच के बड़े स्क्रीन साइज में आता है. और डिस्प्ले के बारेमे बोले तो ये 4k टीवी है जो की crystal clear डिस्प्ले क्वालिटी और लाजवाब साउंड जो की डॉल्बी साउंड सिस्टम के साथ आती है. और ये भी टीवी बेहतरीन और स्ट्रांग बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है तो अगर आप इंटरेस्टेड है तो आप बेजहिजाक ले सकते है.
विशेषताएँ (Specification)
Display |
4K Ultra HD (3840×2160) | Refresh Rate: 60 hertz |
Screen Size |
50 Inches |
Sound |
20 Watts Output | Dolby+ DTS-HD. Viewing Angle:178° |
Connectivity Ports |
3 HDMI ports to connect set top box, Blu Ray players gaming console | 2 USB ports to connect hard drives and other USB devices |
Smart Features |
Built-In Wi-Fi | PatchWall | Netflix | Prime Video | Disney+Hotstar and more | Android TV 9.0 | Google Assistant | Data Saver |
Pros
- 4k टीवी
- ५० इंच साइज
- dolby साउंड सिस्टम
Cons
- अगर और थोड़ी कीमत काम होती तो अच्छा होता.
3. MI TV 4A Horizon Edition 108cm (43 inches) Full HD Android LED TV (Black)
MI TV 4A Horizon Edition एक फुल HD पैनल और 1920×1080 रेसोलुशन के साथ आने वाला टीवी है. टीवी की स्क्रीन साइज की बात करें तो ४३ इंच के साथ आती है. और साउंड के मामले में भी काफी ख़ास है. ये DTS साउंड के साथ आती है और २० वाट का साउंड आउटपुट भी है. बिल्ड क्वालिटी के बारेमे बोले तो है काफी बेहतरीन रूप से बनायीं है और स्क्रीन क्वालिटी भी काफी crystal क्लियर है.
जैसाकी ये स्मार्ट टीवी है इसके कुछ ख़ास स्मार्ट फीचर्स भी जैसे की एंड्राइड ९ Google Assistant | Google Play | Chromecast Built-in | Google Data Saver to watch 3X more on mobile data | Supported Apps: Netflix | Prime Video | Disney+ Hotstar | YouTube | 5000+ जैसेबेहतरीन फीचर्स का इस टीवी में समावेश भी किया है.
विशेषताएँ (Specification)
Display |
Full HD (1920×1080) | Refresh Rate: 60 hertz |
Screen Size |
43 inches |
Sound |
20 Watts Stereo Speakers | DTS-HD sound |
Connectivity Ports |
3 HDMI ports to connect set top box, Blue Ray players | 2 USB ports to connect hard drives and other USB devices | Bluetooth 4.1 |
Smart Features |
Android TV 9 | Google Assistant | Google Play | Chromecast Built-in | Google Data Saver to watch 3X more on mobile data | Supported Apps: Netflix | Prime Video | Disney+ Hotstar | YouTube | 5000+ |
Pros
- ४३ इंच स्क्रीन साइज
- DTS साउंड
- फुल HD रेसोलुशन
Cons
- NO Cons
4. LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 43UM7290PTF (Ceramic Black) (2019 Model)
हमारी लिस्ट में अगला टीवी लज की ओर से है. टीवी के बारेमे बोले तो है अमेज़न पे बिकने वाला और टॉप टीवी है इस टीवी को पहलेसेही बोहोत लोगों ने पसंद किया है और आप इसके कुछ रेविएवस भी अमेज़न पे देख सकते है. हमारी और से बोले तो ये एक बजट रेंज में आने वाला 4k एलईडी टीवी है.
जो की एक बेहतरीन ब्रांड और बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. साउंड क्वालिटी के बारेमे बोले तो ये २० वाट साउंड आउटपुट के साथ आता है जो की Amazon alexa भी सपोर्ट करता है. और कनेक्टिविटी के बारेमे बोले तो ये 3 HDMI ports to connect set top box, Blu Ray players, gaming console | 2 USB ports to connect hard drives and other USB devices के साथ आता है.
विशेषताएँ (Specification)
Display |
4K Ultra HD (3840×2160) | Refresh Rate: 50 hertz |
Screen Size |
43 inches |
Sound |
20 Watts Output | Powerful Sound, Amazon Alexa: Enabled |
Connectivity Ports |
3 HDMI ports to connect set top box, Blu Ray players, gaming console | 2 USB ports to connect hard drives and other USB devices |
Smart Features |
AI ThinQ (Needs Magic Remote that can be purchased separately) | Web OS | Magic mobile connection | Quad core processor | Cloud photo and video |
Pros
- LG ब्रांड
- 4k सपोर्ट
Cons
- स्क्रीन साइज बड़ी होती तो अच्छा होता.
5. Vu 108 cm (43 inches) Full HD UltraAndroid LED TV 43GA (Black) (2019 Model)
हमारा लास्ट टीवी Vu की तरफ से आता है. खासतौर पर बिल्ड क्वालिटी में और कीमत में भी ये एक बेहतरीन आने वाला टीवी है. पिछले ४ टीवी है वो कुछ तौर china से बने आते है लेकिन इस टीवी की ख़ास बात है की ये टीवी california बेस्ड कंपनी बनाती है और उसी तरह इंडियन मार्किट के हिसाब से इसकी प्राइस भी काफी काम है.
डिस्प्ले क्वालिटी के बारे मे बोले तो ये full HD पैनल के साथ आने वाला टीवी है. और इसकी स्क्रीन साइज ४३ इनचेस है. साउंड की बात करे तो 24 Watts output | Dolby Audio | DTS Studio Sound के साथ आता है. और ये एक एन्ड्रॉयड टीवी है जो की ले टेस्ट ऐंड्रॉयड ९ के साथ आता है. और सभी OTT प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. और अगर आप ये टीवी लेना चाहते है तो आप बेझिजक ले सकते है.
विशेषताएँ (Specification)
Display |
Full HD (1920×1080) | Refresh Rate: 60 hertz |
Screen Size |
43 inches |
Sound |
24 Watts output | Dolby Audio | DTS Studio Sound |
Connectivity Ports |
2 HDMI ports to connect set top box, Blue Ray players, gaming console | 2 USB ports to connect hard drives and other USB devices |
Smart Features |
Official Android Pie 9.0 | Google play store | Google Ecosystem (Movie, TV, Music, Games) | Google Games | Chromecast Built In | Bluetooth 5.0 |
Pros
- मेड इन कैलिफ़ोर्निया
- फुल HD रेसोलुशन
- All स्मार्ट फीचर्स.
Cons
- No Cons
- HP 14 10th Gen Intel Core i5 14-inch HD रिव्यू इन हिंदी
- OnePlus Bullets Wireless Z Bluetooth Earphones (2021) रिव्यू इन हिंदी
- OnePlus Y Series 108 cm (43 inches) Full HD LED Smart Android TV 43Y1 (Black) (2020 Model) रिव्यु इन हिंदी
निष्कर्ष (Conclusion)
तो इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले ३०००० के अंदर ५ बेहतरीन टीवी का रिव्यु किया. हमने अच्छे तरीके से टीवी के बारे मे उसकी विशेषताएँ और ख़ामियाँ भी विवरण कीया है अगर आप इस रेंज में टीवी लेना चाहते थे तो आपको बिलकुल मदद हुयी होगी और हमें आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आये तो आप इसे शेयर कर सकते है.
और टीवी के बारे मे और एक बार संक्षिप्त में बोले तो ये ५ टीवी हमने खुद रिव्यू की है और ये अमेज़न पे बेस्टसेलर के सेक्शन में आती है तो अगर आप ये टीवी लेना चाहते है तो बेझिजक ले सकती है आपको किसी प्रकार की चिंता करने के आवश्यकता नहीं है.
अंत में धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो.