जैसी आपको पता होता की इंडिया में ज्यादातर साल भर में गर्म माहौल रहता है. और बहुत सी जगह माहौल काफी तरीन गर्म रहता है और गर्मी में तो मानो पूरा शरीर चाहे, आप घर में रहो या बाहर पूरा पसीना पसीना हो जाता है.
और ऐसी चिलचिलाती गर्मी में अगर आपके घर में ही ठंडी हवा का आनंद उठा सके तो कितनी अच्छी बात है ना?
वैसे तो इस गर्मी में AC एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन अगर आप जरा सोचे तो AC की कमियां भी आपके समझ में आएगी। जैसे कि ज्यादा बिजली खपत, ज्यादा मेंटेनन्स और कूलर से करीब करीब ३ गुना महंगी ऐसे में AC लेना एक मिडल क्लास फैमिली के लिए सिरदर्द सा बन जाता है.
और कूलर की बात करे तो, इंडिया में काफी कंपनियां है जो की प्रीमियम क्वालिटी के कूलर्स बनाती है और कई लोग ऑनलाइन कूलर्स लेना ही पसंद करते है.
लेकिन जैसाकि आपको पता आजकल कलर भी काफी फीचर्स के साथ आते है और अगर आप एक अच्छा कूलर लेना चाहते है तो आपको काफी टाइम और एनर्जी भी ख़तम करनी पड़ेगी इसलिए आज हम आपके लिए इंडिया में बिकने वाले 5 बेहतरीन एयर कूलर प्राइस लिस्ट ले आये है. तो चलिए शुरू करते है रिव्यु फॉर सबसे सस्ता कूलर in india.
और पढ़े : Bajaj Px 97 Torque New 36l Personal Air Cooler Review
5 बेहतरीन एयर कूलर प्राइस लिस्ट और रिव्यु
Contents
1. Bajaj Platini PX97 Torque 36-Litres Personal Air Cooler
हमारे लिस्ट पर पहले स्थान पर बजाज जैसे बेहतरीन ब्रांड की तरफ से एयर कूलर आता है. इस कूलर के बारेमे बोले तो सिर्फ १०० वाट तक बिजली की खपत करता है और ऐसे में अगर आप ज्यादा देर तक एयर कूलर चलाना चाहे तो आप बेझिझक चला सकते है.
इस की वाटर कैपेसिटी के बारेमे बोले तो वो भी काफी सही है जो की ३६ लीटर मिलती है और अगर आप एक बार टैंक फूल कर दे तो १ से डेढ़ दिन आराम से निकाल लेता है.
एयर इस में एक और अच्छी बात बताएं तो ये हनीकांब पैड के सहित आता है जिससे आपको ज्यादा ठंडी हवा प्रदान करता है.
विशेषताएं
Water Capacity |
36 litre |
Dimension |
45.5 x 43.5 x 82 Centimeters |
Power Consumes |
100 watt |
Honeycomb Pads |
Yes |
2. Crompton Ozone 75-Litres Desert Air Cooler
हमारे दूसरे स्थान पर क्रॉम्पटन की तरफ से एयर कूलर आता है ये कूलर अमेज़न पर काफी लोगों पसंद किया है जैसे की आप देख सकते है ये काफी कॉम्पैक्ट कूलर है और इसी कारण ज्यादा जगह भी नहीं घेरता।
अगर आप कूलिंग की बात करे तो काफी जबरदस्त कूलिंग देता है और अगर आप का १५० सवारे फुट का कमरा है तो आराम से ठंडा कर देता है.
साथी ये ७५ लीटर के वाटर कैपेसिटी के साथ आता है जिसके कारण अगर आप एक बार टैंक फूल करदे तो आराम से २ दिन तक चला सकता है.
विशेषताएं
Water Capacity |
75 litre |
Dimension |
61 x 40.5 x 120 |
Power Consumes |
190 watt |
Honeycomb Pads |
Yes |
3. Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler
हमारे लिस्ट पर तीसरे स्थान पर सिम्फनी की तरफ से एयर कूलर आता है symphony कूलर्स की अच्छी बात बताएं तो इस कूलर्स के मोटर्स काफी पॉवरफुल रहती है और अगर आपका रूम थोड़ा बड़ा भी है तो ये काफी जल्दी ठंडा करा देता है. इस कूलर की वाटर कैपेसिटी की बात करे तो ये मात्रा १२ लीटर तक झेल सकती है और जाहिर है दिन में अगर आप continue कूलर चलते है तो आपको दो बार वाटर टैंक फुल करना पड़ेगा.
और इसमें आपको hownycomb पैड्स मिलते है जिसके कारण आपको काफी ठंडी हवा मिलती है और बार बार पैड्स बदलने की जरुरत भी नहीं पड़ती.
साथही ये छोटा होने के बावजूद काफी पावरफुल मोटर के साथ आता है इसलिए ये १९० वाट था पावर पे चलता है.
विशेषताएं
Water Capacity |
12 litres |
Dimension |
30.0 cm x 33.0 cm x 84.5 cm |
Power Consumes |
190 watt |
Honeycomb Pads |
Yes |
4. Symphony Ice Cube 27 Personal Room Air Cooler
हमारे लिस्ट पर चौथे नंबर पे भी सिम्फनी के तरफ से कूलर आता है सी कूलर की बात करें तो मन की इसका साइज काफी छोटा है लेकिन ये काफी हद तक रूम को ठंडा कर सकते है.
और आप अगर बैचलर है और आपके लिए एक पर्सनल एयर कूलर चाहिए तो ये काफी बेहतर है और जाहिर ये उसी तरफ ये काम जगह भी घेरता है.
इस के वाटर कैपेसिटी के बारे में बोले तो ये २७ लीटर है और एक बार टैंक फुल करने पर आपको आराम से १ से २ दिन तक चल सकता है.
इसका पावर cunsumption भी काफी कम है इसके कारण आगर आप दिनभर में भी इस कूलर को चलते है तो उतना फर्क अनहि पड़ेगा.
जैसी की आपको पता होगा आजकल के कूलर्स में honeycomb पैड्स आते है इसमें भी आपको ये फीचर मिलेगा और इसके कारण आपको काफी हद तक ठंड और तेज हवा दे सकता है.
विशेषताएं
Water Capacity |
27 litre |
Dimension |
30.5 x 45 x 83.1 |
Power Consumes |
105 watt |
Honeycomb Pads |
Yes |
5. Symphony Hi Cool i Modern Personal Room Air Cooler
जैसे की आपको पता होगा symphony कूलर्स के मोटर्स काफी पावरफुल होती है इसलिए इस भी मॉडल में आपको काफी पावरफुल मोटर मिलती है.
अगर वाटर कैपेसिटी की बात करे तो ये ३१ लीटर तक वाटर capacity सपोर्ट करता है और आराम से १ दिन तक बिना रुके चल सकता है. इस के कूलिंग पैड्स की बात करे तो ये हनी कोंब पैड्स के साथ आता है और इसके कारण काफी ठंडी और तेज हवा प्रदान करता है.
और इसके डिज़ाइन की बात करे तो ये काफी शानदार और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है और जाहिर है ये आप के घर में आने के बाद आपके घर की शोभा ही बढ़ाएगा.
विशेषताएं
Water Capacity | 31 litre |
Dimension | 38 x 50 x 91.5 |
Power Consumes | 185 watt |
Honeycomb Pads | Yes |
एक बेस्ट एयर कूलर कैसे चूस करें? How to choose the best air cooler in india?
आजकल आप ऑनलाइन air cooler खरीदने जाए तो आपके पास बहुत से ऑप्शन होंगे. और बोहोत्सि कंपनियां भी अच्छे मॉडल बनाती है. ऐसे में आप अगर कुछ चीज़ों पर ध्यान दे तो आपके लिए बोहोत ही अच्छा डिसिशन होगा.
Honeycomb Pads
सबसे पहले अगर एयर कूलर में देखे तो उसमे हनी कोंब पैड्स होने ही चाहिए honeycomb pads एक आधुनिक तरह के पैड्स होते है. जो की तांबे से बनाते है और ऐसे पैड्स अगर एयर कूलर में हो तो ये काफी टिकाऊ और काफी ठंडी हवा प्रदान करते है.
Water Level Meter
जाहिर है एयर कूलर पानी से ठंडी हवा देता है इसलिए आपको कूलर में बार बार पानी भरना पड़ेगी और अगर वाटर इंडिकेटर कूलर में नहीं है शायद आपको ज्यादा पानी भरने से शॉक भी लग सकता है और आमतौर पर आपको पानी का लेवल भी नहीं पता चलेगा.
Speed Control
एक अच्छे कूलर में स्पीड कण्ट्रोल होता ही है और आपको फैन स्पीड कण्ट्रोल वाला कूलर ही लेना चाहिए.
Low Power Consumption
और एक ख़ास बात की आपका कूलर काम बिजली की खपत करता हो ऐसे में अगर आप ज्यादा कूलर चलते है तो भी उतना फर्क नहीं पड़ेगा.
- 5 Best Hair Dryer In India इन हिंदी
- 5 Best Refrigerator In India Under 15000 (5 बेस्ट रेफ्रीजिरेटर इन इंडिया अंडर १५०००)
- Realme Narzo 30A फ़र्स्ट लुक और रिव्यू हिन्दी मे
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपको इंडिया में बिकने वाले ५ बेहतरीन एयर कूलर प्राइस लिस्ट का रिव्यु दिया और उनके विशेषताओं पर भी खुल के बात की और अगर आप एक अच्छा एयर कूलर लेना चाहते है तो जाहिर है आपको हमारे इस आर्टिकल से काफी मदद हुयी होगी.
और अगर आपको हमारे काम से संतुष्ट है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
अंत में इस आर्टिकल में मौजूद सभी एयर कूलर्स अमेज़न पर बेस्ट सेलर है इसका मतलब पहलेसेही लोगों ने इन कूलर्स को खरीदकर बेहतरीन रिव्यु दिए है. ऐसे में अगर आपको इस आर्टिकल में से कोई भी एयर कूलर पसंद आये तो आप बेझिझक ले सकते है और आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
धन्यवाद।
आपका दिन शुभ हो.
5 बेहतरीन एयर कूलर प्राइस लिस्ट और रिव्यु
जैसी आपको पता होता की इंडिया में ज्यादातर साल भर में गर्म माहौल रहता है. और बहुत सी जगह माहौल काफी तरीन गर्म रहता है और गर्मी में तो मानो पूरा शरीर चाहे, आप घर में रहो या बाहर पूरा पसीना पसीना हो जाता है.
Product Brand: Bajaj, Crompton, Symphony
Product Currency: INR
Product Price: 6000
Product In-Stock: InStock
4.9