6+ आटा चक्की रेट लिस्ट (2022) | आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट

आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट

अगर आप एक हाउसवाइफ है या फिर बैचलर है तो आपको पता होगा की आटा पिसवाने के लिए हमें बार बार नजदीकी अट्टा चक्की में जाना पड़ता है. और ये एक बड़ी आटा चक्की होने से उसमे १० से २० प्रतिशत आपका आटा फंस भी जाता है. उससे अनाज का भी नुकसान होता है और आपको आपके अनाज का पूरा आटा भी नहीं मिलता. 

ऊपर से अगर आटा उस चक्की में पत्थरों का इस्तेमाल होता है तो आपको कुछ आटे में पत्थरों के टुकड़े भी मिल सकते है जो की आपके शरीर के लिए बहोत हानिकारक होते है. 

अगर आपके पास घर मे ही एक अच्छी आटा चक्की हो और आपको हर बार पूरी तरह फ्रेश और बिना किसी मिलावट के आता मिले तो कितनी अच्छी बात है ना?

न बहार जाने की झंझट, ना किसी मिलावट की टेंशन और फ्रेश और पौष्टिक आटा अपने घर में ही. 

और इसलिए अगर आप एक बेहतर और अच्छी आटा चक्की ढून्ढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह है. इस आर्टिकल में हम इंडिया में बिकने वाली 6 बेहतरीन आटा चक्की रेट लिस्ट का वितरण करने वाले है जो की घरेलू इस्तेमाल के लिए काफी बेहतर है.  

6 बेहतरीन आटा चक्की रेट लिस्ट

Contents

6 बेहतरीन आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट

1. ShreejiFine Automatic Domestic Flour Mill Machine, Atta Chakki, Aata Maker, Ghar Ghanti, Flour Mill for Home-Hexagon (Basil Leaves)

हमारी लिस्ट पे पहले स्थान पर ShreejiFine Automatic की तरफ से आटा चक्की आती है इस आटा चक्की की विशेषता बताये तो आपके सहजू अनुसार इसमें काफी आवश्यक फीचर्स दिए गए है. 

पहले तो घरेलू आटा चक्की होने से और काफी सटीक तरह से सेटिंग करने पर ये चक्की आपको काफी पौष्टिक। सामान्य बड़ी आता चक्कियों से खाना पीसकर आनेसे उसमे से बहोत से पोषक तत्वा भी ख़तम हो जाता है. और अगर आपको फ्रेश और हेल्दी खाना खाने की आदत है तो ये आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है. 

साथही इसके मजबूती की बात करे तो ये पूरी तरह मजबूत स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आती है इसलिए आपको सालों साल चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए अगर आपको ये आटा चक्की पसंद आती है तो आप बेझिझक लें सकते है. 

खूबियां और फीचर्स

  • पौष्टिक आटा
  • पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील से बनी हुयी 
  • किसी भी प्रकार के अनाज का आता निकल सकती है. 
  • पूरी तरह से ऑटोमेटिक
  • ऑपरेट करना काफी आसान है
  • मेन्टेन करना काफी आसान है

2. Natraj Viva Designer Aata Chakki Gharghanti Automatic Domestic Flourmill without Vacuum Red Matte Finish

हमारी लिस्ट में दूसरी स्थान पर Natraj Viva Designer Aata Chakki आती है. नटराज चक्की की बात करे तो ये भी काफी बेहतर आटा चक्की है. इस चक्की की बॉडी काफी उचित तरह से बनायीं गयी है इसलिए अगर आपको इसे maintain करना है या फिर साफ़ सफाई करनी है तो इस चक्की में ये काफी आसानी से हो जाता है. 

साथ ही इसमें आपको काफी पावरफुल ग्राइंडिंग चैम्बर मिलता है तो की किसी भी प्रकार के अनाज को पीसने के लिए सक्षम है. इस आटा चक्की के ग्रीटिंग व्हील में आपको ६ ब्लेड के ग्राइंडिंग चैम्बर मिलता है जो की २८०० rpm तक चलता है जो की काफी तेज होता है. 

और काफी कम समय में ये आपको आता पीसकर देता है. इसके आता पीसने के क्षमता के बारेमे बोले तो बड़े आराम से ये आपको १ घंटे में ८ से १० किलो तक आता पीसकर दे सकता है. इसलिए अगर आपको एक पावरफुल आटा चक्की लेनी है तो ये भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

खूबियां और फीचर्स

  • साफ़ करने के काफी आसान
  • काफी पावरफुल गग्रैंडिन चैम्बर
  • ६ प्रकार का ग्राइंडिंग व्हील
  • २८०० RPM तक पावर
  • १ किलो आटे के लिए १ रुपये से भी कम खर्च आता है

3. SHREEJIFINE Domestic Flour Mill Ghar Ghanti Atta Chakki Machine for Home Atta Maker (Velvet Black)

हमारी लिस्ट में अगली स्थान पर भी SHREEJIFINE  की तरफ से आटा चक्की आती है. इस चक्की के खूबियों के बारे में बोले तो इसमें आपको ६ ब्लेड के साथ ग्राइंडिंग व्हील मिलता है जो की काफी पावरफुल होता है. और इसमें आपको काफी तरह के अनाज जैसे गेहूं। ज्वार। मकई जैसे कई धान्य इसमें बहुत ही आसानी से पीस जाते है. 

ये आटा चाकी १ HP के मोटर के साथ आती है जो की पावर के मामले में काफी जबरदस्त होती है. और इसलिए अगर इस चक्की को आप लम्बे समय तक भी इस्तेमाल करेंगे तो लोड या फिर ओवरलोड जैसे सम्भावना से आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. और इसलिए बड़ीही आसानी से ये आपको  १ घंटे में ८ से १२ किलो अनाज तक पीस देती है. 

और इसमें आपको आटे को जमा करने के लिए स्टेनलेस स्टील का कंटेनर भी मिलता है इसलिए आपको अलग से पैसा खर्च करने की और चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. 

इसके बॉडी के बात करे तो काफी आकर्षक और मजबूत बॉडी के साथ ये आटा चक्की आती है. और इसलिए अगर आप इसे घर में रखते है ये निश्चित ही ये आपके घर की शोभा बढ़ा सकती है. और इसलिए अगर आपको ये भी आटा चक्की पसंद आती है तो घरेलू इस्तेमाल के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

खूबियां और फीचर्स

  • ६ प्रकार का ग्रिंडिंड डिज़ाइन
  • १ HP पावर के साथ आती है
  • १ घंटे में ८ से १२ किलो तक अनाज पीसती है
  • पूरी तरह से चमकदार और मजबूत मटेरियल से बनी है
  • स्टेनलेस स्टील कंटेनर के साथ आती है

4. Natraj Viva Designer Aata Chakki Gharghanti Automatic Domestic Flourmill without Vacuum Red Matte Finish

हमारे अगले स्थान पर भी नटराज की और से आटा चक्की आती है. और अगर आप एक पौष्टिक आहार के साथ बिना किसी मिलावट के एक अच्छी आटा चक्की इस्तेमाल करना चाहते है तो ये काफी बेहतर आटा चक्की है. 

इस आटा चक्की की विशेषताओं के बारे में बोले तो ये किसी भी भी प्रकार के अनाज या फिर पीसने वाले पदार्थ सही मात्रा में पीसकर हेअल्थी और प्रोटीन के सहित आपको आटा बना देती है. इसमें आपको अत्याधुनिक ७ ब्लेड की क्षमता वाला ग्राइंडर मिलता है जो की बहुत ही आसानी और तेजी से अनाज को पीसकर आपके आवश्यकतानुसार आटा प्रदान करता है.  और यही आटा चक्की पूरी तरह से आटोमेटिक होने के कारन आपको ज्यादा झंझट भी नहीं करनी पड़ती और बहोत ही सहजता से ये अपने काम को करती है. 

इसलिए आपको इसके maintain करने में भी कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती। इसलिए अगर आप एक अत्याधुनिक और पावरफुल चक्की ढून्ढ रहे है तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. 

खूबियां और फीचर्स

  • पूरी तरह से पौष्टिक आहार आटा बनाती है
  • कोई भी प्रकार का अनाज या फिर पदार्थ इसमें पीस जाता है
  • ७ ब्लेड का इस्तेमाल होता है 
  • पूरी तरह से आटोमेटिक है 
  • मेन्टेन करना काफी आसान है

5. MICROACTIVE 2 IN 1 Fully Automatic Domestic Flour Mill Specially For Masala & Grains Grinder (2 in 1) Aata Maker, Atta chakki, Ghar Ghanti With Standard Accessories.

हमारे लिस्ट पर अगले स्थान पर MICROACTIVE की तरफ से आटा चक्की आती है. Microactive  आटा चक्की के मामले में इंडिया में काफी भरोसेमंद ब्रांड है. इसलिए इसके मोटर पर ये आपको १ साल तक वारंटी देता है. और अगर १ साल में अगर इसके मोटर में आपको को कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप बेझिझक इसे सर्विस सेंटर में ले जाकर ठीक कर सकते है. 

इसके फीचर्स की बात करे ये भी आपको १ HP की मोटर प्रदान करते है. और इसलिए ये काफी पावरफुल और कम बिजली इस्तेमाल करती है. और अगर अनाज के पीसने की बात करी तो ये आपको १ घंटे में ८ से १० किलो अनाज तक पीस देती है. और अगर आप घरेलू इस्तेमाल के लिए एक अच्छी आटा चक्की लेना चाहते है तो ये काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

खूबियां और फीचर्स

  • १ साल के वारंटी के साथ आती है
  • १ HP की इलेक्ट्रिक मोटर आती है 
  • १ घंटे में ८ से १० किलो तक आटा पीसती है

6. Milcent Five Star Talky with Vaccu Clean (Fully Automatic with Child Safety & Life Time Guaranty on Grinding Chamber) Aata Maker, Flour Mill, Ghar Ghanti, Atta Chakki (Motor- 1 HP) White Flower

6+ आटा चक्की रेट लिस्ट (2022) | आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट

अगर हमारे अगले स्थान की बात करे तो इसमें आपको Milcent Five Star Talky आटा चक्की मिलती है. इस चक्की की बात करे तो ये इंडिया में काफी प्रचलित है और कई लोगों ने इसे खरीदकर इसके लाभ उठाये है. 

इस चक्की की विशेषता के बारे में बोले तो ये काफी एडवांस चक्की है और ग्राइंडिंग करने के बाद ये अपने आप ही क्लीन हो जाती है इसका मतलब अगर अगर आप इस चक्की का इस्तेमाल करते है तो इसे maintain और साफ रखने के लिए आपको किसीभी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है. 

साथ ही इसके ग्राइंडिंग मोटर के बात करे तो ये भी आपको १ HP  पावर प्रदान करती है जो की घरेलू इस्तेमाल के लिए काफी बेहतर होती है. और काफी अत्यधुनिक और पावरफुल मोटर होने से ये कम बिजली की खपत में ज्यादा परफॉरमेंस देती है। और अगर इसे आप लम्बे समय तक भी इस्तेमाल करे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी. 

और अगर अपने प्रधान मंत्री की तरह वोकल फॉर लोकल स्कीम को सपोर्ट करते है और इंडियन प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहते है.  खुश खबर है ये भी चक्की पूरी तरह से इंडिया में बानी है और कंपनी ने काफी अच्छा काम किया है.  

खूबियां और फीचर्स

  • ग्राइंडिंग प्रोसेस के बाद अपने आप क्लीन हो जाती है
  • अच्छे दर्जे की इलेक्ट्रिक मोटर जो ३० प्रतिशत तक बिजली बचाति है
  • पूरी तरह से इंडिया में बनी हुई है.

क्या घरेलू आटा चक्की मशीन का आटा अच्छा होता है?

अगर आप एक नयी आटा चक्की लेना चाहते है और आप आटा पिसवाने की झंझट से परेशान हो गए है तो जाहिर है आपके मन में ये प्रश्न आता होगा. 

आपको पता होगा की अगर आप बड़ी आटा चक्की से आटा पिसवाते है जो की मिलावट के साथ आता है और बड़ी आटा चक्की होने से उसमे आपको घर्षण भी ज्यादा मिलता है जिससे आपके अनाज के फाइबर और प्रोटीन की मात्रा काफी हद तक कम हो जाती है. और आटा भी कम आता है. 

परन्तु अगर आपके पास एक घरेलु आटा चक्की है. तो उसमें काफी कम घर्षण होता है और आप आपके आवश्यकतानुसार आटे का साइज भी तय कर सकते है.  और इसलिए ये आटा एक बेहतर क्वालिटी का होता है और वो भी बिना किसी मिलावट और संपूर्ण तरह से पौष्टिक। 

इसलिए अगर आपने एक घरेलु आटा चक्की लेने का मन बना लिया है तो आप उसे बेझिझक लें सकते है. 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने इंडिया में बिकने वाले ६ बेहतरीन आटा चक्की का विवरण और रेट लिस्ट रिव्यु किया। अगर आप फ्रेश और पौष्टिक खाना खाना चाहते है, जो बिना किसी मिलावट के हो और  बिना किसी झंझट के हो जो आपको पता होगा घरेलू आटा चक्की काफी जरूरी होती है. 

और अगर आप एक बेहतर आटा चक्की ऑनलाइन ढूंढ रहे है तो जाहिर है इस आर्टिकल से आपको काफी मदद हुयी होगी.और अगर आप हमारे काम से संतुष्ट है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.

इस आर्टिकल में मौजूद सभी प्रोडक्ट्स अमेज़न पर बेस्टसेलर है और कई लोगों इस पर अच्छे रेवेव भी डाले है इसलिए अगर आपको इस आर्टिकल में से कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप बेझिजक खरीद सकते है और आपको किसीभी प्रकार की चिंता करने के आवशकता नहीं है.

धन्यवाद

आपका दिन शुभ हो.

FAQ’s

आटा चक्की कितने की आ रही है?

साधारणता आटा चक्की आपको १० से १५ हजार तक मिल सकती है. 

आटा चक्की कौन सी अच्छी रहती है?

ShreejiFine Automatic Domestic Flour Mill Machine ये सबसे अच्छी आटा चक्की है. 

गेहूं पीसने वाली चक्की कितने की है?

आमतौर पर गेंहू पीसने वाली चक्की आपको १० से १५ हजार तक मिल सकती है.

6+ आटा चक्की रेट लिस्ट (2022) | आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट
6+ आटा चक्की रेट लिस्ट (2022) | आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट

अगर आप एक हाउसवाइफ है या फिर बैचलर है तो आपको पता होगा की आटा पिसवाने के लिए हमें बार बार नजदीकी अट्टा चक्की में जाना पड़ता है.

Product Brand: ShreejiFine

Product Currency: INR

Product Price: 15000

Product In-Stock: InStock

Editor's Rating:
4.9

Last update on 2022-09-23 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है. और में एक Affiliate Marketer, और Blogger हूँ. और इस वेबसाइट पर में आपके लिए विविध चीज़ों का Unbiased रिव्यु करता हूँ.

Leave a Comment